कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लीक होने लगा। जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप के आस-पास हजारों दुकानें और आवासीय क्षेत्र होने के कारण स्थिति चिंताजनक हो गई थी। सूचना मिलते ही अंबाला से सीएनजी गैस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। अंबाला से पहुंचे अधिकारी सुमित ने बताया कि सेफ्टी वॉल के ओवरफ्लो होने के कारण गैस लीक हुई थी। उन्होंने कहा कि टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैस लीकेज को बंद कर दिया। सेफ्टी वॉल में मौजूद गैस को नियंत्रित तरीके से निकाला जा रहा है। अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। गैस लीक की घटना से आसपास के निवासियों में दहशत का माहौल था, लेकिन स्थिति पर काबू पाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन समय रहते विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लीक होने लगा। जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप के आस-पास हजारों दुकानें और आवासीय क्षेत्र होने के कारण स्थिति चिंताजनक हो गई थी। सूचना मिलते ही अंबाला से सीएनजी गैस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। अंबाला से पहुंचे अधिकारी सुमित ने बताया कि सेफ्टी वॉल के ओवरफ्लो होने के कारण गैस लीक हुई थी। उन्होंने कहा कि टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैस लीकेज को बंद कर दिया। सेफ्टी वॉल में मौजूद गैस को नियंत्रित तरीके से निकाला जा रहा है। अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। गैस लीक की घटना से आसपास के निवासियों में दहशत का माहौल था, लेकिन स्थिति पर काबू पाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन समय रहते विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में मर्सीडीज बसों की सवारी करेंगे यात्री:AC- नॉन एसी मिलाकर 1,168 बसें खरीदेगी सैनी सरकार; रोडवेज में शामिल की जाएंगी
हरियाणा में मर्सीडीज बसों की सवारी करेंगे यात्री:AC- नॉन एसी मिलाकर 1,168 बसें खरीदेगी सैनी सरकार; रोडवेज में शामिल की जाएंगी हरियाणा के लोगों का सफर जल्द ही सुहाना होने वाला है। रोडवेज ने 650 नई बसों की खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एचवीएसी बसें शामिल हैं। इन बसों की खरीद के बाद विभाग जल्द 518 अन्य नई बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगा। जिनमें 500 एचवीएसी बसें लेने की योजना है। 18 लग्जरी बसों की खरीद की जाएगी। अभी परिवहन विभाग के पास 06 वोल्वो बसें, 12 मर्सडिज, 153 एचवीएसी, 03 सीएनजी, 10 सिमी लो फ्लोर बसें, 278 मिनी बसें, 3203 प्लेन बसें हैं। कुल मिलाकर परिवहन विभाग के बेड़े में 1168 नई बसें शामिल हो जाएंगी। परिवहन विभाग के बेड़े में हो जाएंगी 5395 बसें
अभी परिवहन विभाग के बेड़े में कुल 4227 बसें हैं । इनमें 562 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल हैं। सरकार द्वारा 1168 नई बसों की खरीद करने के बाद परिवहन विभाग का बेड़ा 5,395 बसों वाला हो जाएगा। अभी अंबाला में 201, चंडीगढ़ में 139, करनाल में 166, जींद में 209, कैथल में 196, सोनीपत में 223, यमुनानगर में 201, दिल्ली में 121, कुरुक्षेत्र में 197, पानीपत में 143, पंचकूला में 154, गुरुग्राम में 214, रोहतक में 171, हिसार में 260, रेवाड़ी में 148, भिवानी में 213, सिरसा में 242, फरीदाबाद में 185, फतेहाबाद में 195, झज्जर में 202, नारनौल में 161, चरखी दादरी में 116, पलवल में 107 और नूह में 63 बसें हैं। छह जिला बस स्टैंड के वाशरूम सुधरेंगे
दरअसल, हरियाणा परिवहन विभाग ने परिवहन मंत्री असीम गोयल के निर्देश पर प्रदेश के सभी बस स्टैंड और सब डिपो के शौचालयों को चकाचक करने के लिए अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत परिवहन विभाग सबसे पहले प्रदेश के छह जिलों में सटे मुख्य बस स्टैंड के शौचालयों को सुधारेगा। मगर उससे भी पहले इन बस स्टैंड के शौचालयों का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके लिए मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है , जो जिला स्तर पर टीम के साथ मिलकर कमियों का पता लगाएगी। प्लानिंग के लिए हायर की निजी कंपनी
हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से एक निजी कंपनी को हायर किया गया है, जो शौचालयों को चकाचक करने के मामले में अपनी योजना बताएगी। यह काम परिवहन मंत्री असीम गोयल के निर्देशों के बाद युद्ध स्तर पर चल रहा है। निरीक्षण टीम करीब एक सप्ताह में अपना काम पूरा कर लेगी । इसके बाद बस स्टैंड के शौचालयों को चकाचक करने का काम सिरे चढ़ाया जाएगा। पहले चरण में कुछ जिलों के बस स्टैंड के शौचालयों को निरीक्षण के बाद सुधारने का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण में दूसरे जिले के बस स्टैंड के शौचालयों को लिया जाएगा। असल में बस स्टैंड पर आने वाले यात्री को किसी तरह की परेशानी न हो और बस स्टैंड में बदबू रहित शौचालय हो , इसे देखते हुए यह अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
सिवानी का जवान असम में हुआ शहीद:ड्यूटी के दौरान हुआ नाव हादसा, 2 साल पहले हुआ था भर्ती, राजकीय सम्मान से दाह संस्कार
सिवानी का जवान असम में हुआ शहीद:ड्यूटी के दौरान हुआ नाव हादसा, 2 साल पहले हुआ था भर्ती, राजकीय सम्मान से दाह संस्कार हिसार जिले के सिवानी मंडी के गांव गैंडावास के 25 वर्षीय बीएसएफ जवान सुमित के असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। बीएसएफ शहीद जवान के शव का शुक्रवार को उसके गांव में राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से बीएसएफ के शहीद जवान को विदाई दी। गांव के लोगों की आंखे हुई नम जानकारी के अनुसार गैंडावास गांव निवासी सुमित करीब दो वर्ष पहले बीएसएफ में भर्ती हुआ था। सूचना के अनुसार असम में ड्यूटी के दौरान एक नाव में हादसा होने से सुमित की जान चली गई। असम से बीएसएफ के जवान शुक्रवार को शहीद सुमित के शव को लेकर उसके गांव पहुंचे। इस दौरान सिवानी से लेकर गांव तक युवाओं ने अमर जवान शहीद के नारे लगाए। गांव में शहीद का शव पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।
हरियाणा की 8 सीटों पर नेक-टू-नेक फाइट:3 सीटों पर 50 हजार से ज्यादा का मार्जिन; उचाना में जीत का अंतर सबसे कम
हरियाणा की 8 सीटों पर नेक-टू-नेक फाइट:3 सीटों पर 50 हजार से ज्यादा का मार्जिन; उचाना में जीत का अंतर सबसे कम हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को हुई वोटिंग का रिजल्ट 8 अक्टूबर को डिक्लेयर हुआ। तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा इस बार 48 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाने वाली है। इस विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस की लहर की चर्चा रही, लेकिन रिजल्ट में कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का खाता भी नहीं खुला। हालांकि, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) 2 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं, 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी सीटें निकाल ले गए। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार 8 सीटें ऐसी रहीं जहां प्रत्याशियों की जीत-हार का अंतर 2000 वोटों से भी कम रहा। इनमें पंचकूला, यमुनानगर, उचाना कलां, डबवाली, आदमपुर, लोहारू, दादरी और रोहतक शामिल हैं। वहीं, इस बार 3 ऐसी सीटें हैं, जहां प्रत्याशियों की जीत-हार का अंतर 50000 वोटों से ज्यादा रहा। इनमें गढ़ी सांपला किलोई, बादशाहपुर और गुरुग्राम शामिल हैं। हरियाणा की सभी 90 सीटों का जिलावाइज रिजल्ट…