गेम चेंजर होगी Z-मोड़ टनल, कश्मीर वालों को साल भर मिलेगा फायदा, जानें खासियत गेम चेंजर होगी Z-मोड़ टनल, कश्मीर वालों को साल भर मिलेगा फायदा, जानें खासियत जम्मू और कश्मीर Elections 2025: प्रचार के बीच AAP विधायक को पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस, क्या बोले MLA महेंद्र गोयल?
Related Posts
मंत्रियों ने बाहुबली की दावत उड़ाई, अब चेहरा छिपा रहे:मैडम नहीं दे रहीं फिल्म का पैसा; बहनजी का भतीजा कब मैच्योर होगा
मंत्रियों ने बाहुबली की दावत उड़ाई, अब चेहरा छिपा रहे:मैडम नहीं दे रहीं फिल्म का पैसा; बहनजी का भतीजा कब मैच्योर होगा यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…
विद्यार्थियों को 10वीं में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया
विद्यार्थियों को 10वीं में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया झज्जर|एल.ए. स्कूल झज्जर के छात्रों को दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। छात्र गजेंद्र, निकिता सिंह और अंकिता ने प्रदेश स्तर की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया। प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि यह परीक्षा कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था। स्कूल प्रबंधक केएम डागर ने कहा कि यह सम्मान बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया और नीलम दहिया ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। हिंदी प्राध्यापिका सुदेश कुमारी और पूनम गुलिया को भी मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा,स्कूल के एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव सभी अध्यापक मौजूद रहे
हिमाचल में कश्मीरियों को काम करने से रोका जा रहा:महबूबा मुफ्ती ने X पर लिखा; तीसरी बार ऐसी घटना हो चुकी, CM करें हस्तक्षेप
हिमाचल में कश्मीरियों को काम करने से रोका जा रहा:महबूबा मुफ्ती ने X पर लिखा; तीसरी बार ऐसी घटना हो चुकी, CM करें हस्तक्षेप हिमाचल के व्यापारियों पर एक बार फिर से कश्मीर के फैरी वालों को काम नहीं करने देने के आरोप लगे है। बिलासपुर जिला के घुमारवी में कुछ दिन से लोकल व्यापारी फैरी वालों को भगा रहे है। यह आरोप फैरी वालों ने SDM घुमारवी को दी लिखित शिकायत में लगाए है। इनका आरोप है कि उन्हें न केवल काम करने से रोका जा रहा है, बल्कि हिमाचल से वापस कश्मीर जाने को भी कहा जा रहा है। इस पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती X पर पोस्ट कर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने लिखा कश्मीरियों को टारगेट किया जा रहा है। ऐसा तीसरी बार हुआ है। मकान मालिक पर कमरा खाली करवाने का दबाव डाला जा रहा कश्मीरियों का कहना है कि वह 30-40 सालों से फैरी का काम कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों से उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। यही नहीं उनके मकान मालिक पर भी कमरा खाली कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे फैरी वाले परेशान है। उन्होंने SDM से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है। SP बोले-आज बुलाए दोनों पक्ष इसे लेकर जब SP बिलासपुर संदीप धवल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें SDM के माध्यम से कश्मीरी समुदाय के लोगों की शिकायत मिली है। कल दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया है। कश्मीरियों का आरोप है कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा, जबकि व्यापारी वर्ग का कहना है कि इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। कांगड़ा में भी दो कश्मीरियों को धमकाने का आया था मामला इससे पहले कांगड़ा में भी एक पंचायत समिति सदस्य (BDC) द्वारा दो कश्मीरियों को हिमाचल से वापस लौटने की धमकी और जय श्रीराम के नारे लगवाने का मामला सामने आया था। दरअसल, मुस्लिम समुदाय के दो व्यक्ति कांगड़ा के एक गांव में सामान बेचने गए थे, जहां एक महिला ने उनका विरोध किया। BDC सदस्य मुस्लिम समुदाय के लोगों से जय श्री राम के नारे लगाने को कहती हैं। महिला कह रही है कि इनका सामान कोई न खरीदे। जो सामान खरीदना है, वो हिंदू दुकानदारों से खरीदे। ये क्या हमें मुफ्त में देंगे। अगर मुफ्त भी देंगे तो भी नहीं लेंगे। हालांकि इस मामले में पुलिस में FIR के बाद महिला ने माफी मांग ली थी। वहीं डीसी कांगड़ा ने BDC सदस्य महिला को सस्पेंड कर दिया था। मस्जिद विवाद के बाद भी ऐसे मामले सामने आए इसी तरह शिमला में मस्जिद विवाद के बाद भी कश्मीरी व मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के साथ इस तरह के मामले सामने आए। अब बिलासपुर के घुमारवी में ताजा मामला सामने आया है। महबूबा मुफ्ती के पोस्ट ने इस पर सियासत गरमा दी है।