प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ का आगाज शुरू हो गया है। महाकुंभ के लिए सहारनपुर से चार विशेष ट्रेनों को चलाया गया है। 9 जनवरी से ये ट्रेन चल चुकी है। ये ट्रेनें 23 फरवरी तक संचालित होंगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम होगी। ये विशेष ट्रेनें अंब अंदौरा, फिरोजपुर, अमृतसर और बठिंडा से चलेंगी और रुड़की, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए फाफामऊ (प्रयागराज) तक पहुंचेंगी। बठिंडा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04526/04524):ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04524 फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19, 23 फरवरी को रवाना होगी। बठिंडा से प्रस्थान सुबह 4:30 बजे करेगी। सहारनपुर में सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से प्रस्थान सुबह 6:30 बजे बजे चलकर सहारनपुर में रात 8 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अंब अंदौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04528/04527): ट्रेन नंबर 04528 अंब अंदौरा से 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफामऊ से 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को चलेगी। अंब अंदौरा से रात 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और सहारनपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:35 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अमृतसर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04662/04661):ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04661 फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को चलेगी। अमृतसर से रात 8:10 बजे चलेगी और सहारनपुर में रात 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे से चलेगी और रात 10:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। फिरोजपुर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04664/04665): ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर से 25 जनवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04665 फाफामऊ से 26 जनवरी को चलेगी। फिरोजपुर से दोपहर 1:25 बजे चलेगी और रात 9:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ का आगाज शुरू हो गया है। महाकुंभ के लिए सहारनपुर से चार विशेष ट्रेनों को चलाया गया है। 9 जनवरी से ये ट्रेन चल चुकी है। ये ट्रेनें 23 फरवरी तक संचालित होंगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम होगी। ये विशेष ट्रेनें अंब अंदौरा, फिरोजपुर, अमृतसर और बठिंडा से चलेंगी और रुड़की, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए फाफामऊ (प्रयागराज) तक पहुंचेंगी। बठिंडा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04526/04524):ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04524 फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19, 23 फरवरी को रवाना होगी। बठिंडा से प्रस्थान सुबह 4:30 बजे करेगी। सहारनपुर में सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से प्रस्थान सुबह 6:30 बजे बजे चलकर सहारनपुर में रात 8 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अंब अंदौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04528/04527): ट्रेन नंबर 04528 अंब अंदौरा से 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफामऊ से 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को चलेगी। अंब अंदौरा से रात 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और सहारनपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:35 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अमृतसर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04662/04661):ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04661 फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को चलेगी। अमृतसर से रात 8:10 बजे चलेगी और सहारनपुर में रात 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे से चलेगी और रात 10:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। फिरोजपुर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04664/04665): ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर से 25 जनवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04665 फाफामऊ से 26 जनवरी को चलेगी। फिरोजपुर से दोपहर 1:25 बजे चलेगी और रात 9:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bihar News: बोलते-बोलते ऐसी फिसली जुबान के 20 साल पीछे चले गए मंत्री रामनाथ ठाकुर, 2005 में करा रहे बिहार में ‘महाभारत’
Bihar News: बोलते-बोलते ऐसी फिसली जुबान के 20 साल पीछे चले गए मंत्री रामनाथ ठाकुर, 2005 में करा रहे बिहार में ‘महाभारत’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Nalanda JDU Workers Conference:</strong> बिहार के नालंदा में रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा का आयोजन बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर, जेडीयू के कई मंत्री और सांसद के साथ-साथ कई विधायक शामिल हुए. इसी बीच सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर की जुबान फिसल गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2005 में महाभारत होने वाला है- रामनाथ ठाकुर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 में जो महाभारत होने वाला है, उस महाभारत में सम्मिलित होने जा रहे हैं. इसके साथ-साथ नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने जा रहे हैं, हम निवेदन और विनती करने आए हैं आपसे कि आओ, बैठो और संकल्प करो कि 27 सौ बूथों पर 2005 में जो महाभारत होने वाला है, उन बूथों पर जाकर एनडीए उम्मीदवार को समर्थन करें और नीतीश कुमार को दोबारा गद्दी पर बैठाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी नालंदा में खूब गरजे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और हम उनके सिपाही हैं. ललन सिंह ने लालू यादव के राज की याद दिलाई और कहा कि 2005 से पहले कोई सड़क नहीं थी. हमारा घर भी नालंदा के चंडी में है, उस समय चंडी से पटना जाने के लिए चार से पांच घंटा लगता था अब डेढ़ घंटे में पहुंच जाते हैं. नीतीश कुमार सड़क से लेकर बिजली का जाल बिछा दिया है. लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा खोलकर बंदूक और गाड़ी की छत पर लालटेन को खुलेआम दिखाया जाता था, मगर अब नीतीश कुमार के राज में किसी भी माई के लाल की ताकत भी है कि वो राइफल को निकालकर बिहार में चलने का काम करे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लालू यादव पर क्या बोले मंत्री ललन सिंह? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नालंदा के लाल नीतीश कुमार बिहार के साथ-साथ पूरे दुनिया में रौशन हो रहे हैं. चारों ओर चर्चा हो रही है. ये परिवर्तन करके नीतीश कुमार ने दिखाया है. तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर उन्होंने तंज कसा है और मगही भाषा में एक कहावत कही. नौकरी देने की बात पर तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार को हम ही कहे थे, इस पर उन्होंने कहा कि ‘तोर बाबू को बोलने की हिम्मत ही नहीं थी नीतीश कुमार के सामने तो तू का बोलोगे यार. नीतीश कुमार से गलती हुई तो दो बार मौका मिल गया तो चट गया सत्ता का स्वाद, अब बटेर हाथ नहीं लगने वाला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से 2025 में सरकार बनाना है और ये लोग जो मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं, उनको गंगा के उस पार पहुंचा देना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ruckus-and-fighting-at-jdu-party-workers-conference-in-motihari-ann-2842946″>मोतिहारी में JDU कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री के सामने जमकर चले लात घूंसे, खाने के लिए भी मचा बवाल</a></strong></p>
मूनक में पुल तक अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू, कई बार लोग कर चुके थे प्रदर्शन
मूनक में पुल तक अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू, कई बार लोग कर चुके थे प्रदर्शन भास्कर न्यूज | मूनक मूनक में पुल तक बनाई जा रही सड़क निर्माण का कार्य पिछले कुछ वर्षों से रुका पड़ा था। अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से सोमवार को इसका कार्य शुरू कराया गया है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजीव तंवर ने लोगों को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण कार्य करीब एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मूनक से पुल तक 800 मीटर की दूरी में दो पुल बनाए जाने हैं। इस पर करीब 332 लाख रुपए की अनुमानित लागत राशि खर्च होगी। यह सड़क निर्माण पिछले कई वर्षों से इसलिए रुका हुआ था, क्योंकि जिस जगह पर पहले सड़क बनी हुई थी वह जगह निशानदेही में किसानों के खेतों में आ गई और जो जगह सड़क के लिए निर्धारित की गई थी। उस सड़क के किनारे कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। जिनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। साथ ही सड़क के पास से गुजर रहे रिफाइनरी में जाने वाले माइनर के पानी को बंद करने की भी इजाजत भी नहीं मिल पा रही थी। अब इस माइनर में पाइप लाइन दबाकर उसके ऊपर सड़क निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए उन्हें 12 घंटे की पानी की बंदी की इजाजत सिंचाई विभाग की ओर से दी गई है। लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण के न होने से मूनक हैड पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस सड़क का निर्माण करवाए जाने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया।
BJP हरियाणा सह-प्रभारी ने गिनाए बजट के फायदे:कांग्रेस को ब्रिटिशर्स सोच वाली पार्टी बताया, AAP को कहा- यहां रोटी मिलेगी पर वोट नहीं
BJP हरियाणा सह-प्रभारी ने गिनाए बजट के फायदे:कांग्रेस को ब्रिटिशर्स सोच वाली पार्टी बताया, AAP को कहा- यहां रोटी मिलेगी पर वोट नहीं हरियाणा BJP सह प्रभारी और पश्चिम त्रिपुरा के सांसद विप्लब कुमार देब आज हिसार के BJP कार्यालय पहुंचे। विप्लब कुमार देब ने यहां जिला कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान हरियाणा सह प्रभारी ने बजट के फायदे गिनवाए। विप्लब देब ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस बजट पर झूठा प्रचार कर रही है। यह बताया जा रहा है कि यह दो राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश का बजट है, यह एकदम झूठ है। कांग्रेस की सोच ब्रिटिशर्स जैसी है जो एक ही परिवार के बारे में सोचते हैं और किसी को आगे बढ़ता नहीं देख सकते। कांग्रेस राज में बजट का पैसा स्विस बैंक में जाता था, मगर आज हर स्कीम पर जितना कहा उतना बजट लग रहा है। हरियाणा सह प्रभारी ने AAP की ओर से दी जाने वाली गारंटियों पर भी निशाना साधा, कहा कि हरियाणा के लोग देना जानते हैं लेना नहीं। हरियाणा के लोग केजरीवाल और उनके परिवार को दूध, दही, मक्खन और घी खिला देंगे मगर उनसे कुछ नहीं लेंगे। हरियाणा के हर घर में जाकर कुछ मांगेंगे तो खाली हाथ नहीं लौटाएंगे। केजरीवाल को हरियाणा में रोटी तो मिल जाएगी पर वोट नहीं मिलेगा। युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप मिलेगी
विप्लब कुमार देब ने बजट की खूबियां बताते हुए कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब व्यक्ति का ध्यान रखा है। उसके परिवार और बच्चों का ख्याल रखा है। बजट में युवाओं को 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। इससे युवाओं को प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा। टॉप की कंपनियों में प्रशिक्षण मिलेगा तो उसमें काबलियत आएगी और कंपनी मेरिट के आधार पर वहीं नौकरी दे देगी, वरना कंपनी एक सर्टिफिकेट देगी उस सर्टिफिकेट के बेस पर और कंपनियां नौकरी देंगी। सह प्रभारी ने कहा कि पहले कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए भी सिफारिश करवानी पड़ती थी। सरकार पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप करवाएगी
सह प्रभारी ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए केंद्र सरकार एक पार्टल बना रही है। इस पोर्टल पर गांव का युवा भी आवेदन कर सकता है। इसके बाद उसके पास जानकारी आ जाएगी कि उसे कौन सी कंपनी इंटर्नशिप करवाएगी। सरकार इंटर्नशिप के दौरान पैसा भी देगी। पहले महीने 6000 रुपए और बाकि महीने 5000 रुपए सरकार देगी। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने बजट में इंटरर्नशिप को लागू किया है। इससे गांव का वह युवा भी आगे बढ़ेगा जो बड़े कॉलेजों या बड़ी यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ पाया। किसी कारण उसका कैंपस प्लेसमेंट नहीं पाता तो वह इस तरह से इंटर्न कर सकता है। सह प्रभारी ने कहा- कांग्रेस ने झूठ बोलकर वोट बटोरे
विप्लब कुमार देब ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह किया। इसी तरह हरियाणा में कांग्रेस ने किया। इनके समय देश में हर रोज नया स्कैम होता था। ऐसा ही हरियाणा में होता था। कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर राजनीति करती है। कांग्रेस बड़े-बड़े सपने दिखाती है मगर वह सपने कभी सच नहीं होते। जो यह बोल रहे हैं, कि यह दो राज्यों का बजट है। उनको देखना चाहिए कि बजट 2023-24 की बजट की तुलना में राज्य सरकार के पास पौने 5 लाख करोड़ ज्यादा रुपए दिए गए हैं। हरियाणा को बजट में 14 हजार करोड़ रुपए मिले हैं और 400 करोड़ अलग से डिजास्टर को दिए हैं।