मनाली में एक सप्ताह में पहुंचे 55 हजार टूरिस्ट:सोलंगनाला में पर्यटकों ने की स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग, रोहतांग आवाजाही पर रोक

मनाली में एक सप्ताह में पहुंचे 55 हजार टूरिस्ट:सोलंगनाला में पर्यटकों ने की स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग, रोहतांग आवाजाही पर रोक

हिमाचल प्रदेश के मनाली में शनिवार रात को हुई बर्फबारी के बाद प्रशासन ने रविवार को अटल टनल रोहतांग की ओर आम पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। केवल 4×4 वाहनों को ही टनल की ओर जाने की अनुमति दी गई। मौसम साफ होने पर सोलंग नाला में पर्यटकों ने स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया। टायरों पर चेन लगे वाहनों को इजाजत डीएसपी मनाली केडी शर्मा के अनुसार यदि मौसम साफ रहा तो सड़क की स्थिति के आधार पर सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल जाने की अनुमति दी जा सकती है। टनल के नॉर्थ पोर्टल पर लाहुल प्रशासन ने भी सिर्फ 4×4 या टायरों पर चेन लगे वाहनों को ही चलने की इजाजत दी। बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ने के कारण लाहुल प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। क्रिसमस के बाद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि बीआरओ 70 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर मेजर तेजस मोरे ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे से ही जवानों को मशीनरी के साथ सोलंगनाला और लाहुल के विभिन्न स्थानों पर स्नो क्लियरेंस के लिए तैनात किया गया। क्रिसमस के बाद से मनाली में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। इस सप्ताह 55 हजार से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचे हैं। पर्यटक दिन में सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग और सिस्सू जैसे स्थानों पर बर्फ का आनंद लेने के बाद शाम को मनाली के मॉल रोड पर घूमते नजर आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में शनिवार रात को हुई बर्फबारी के बाद प्रशासन ने रविवार को अटल टनल रोहतांग की ओर आम पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। केवल 4×4 वाहनों को ही टनल की ओर जाने की अनुमति दी गई। मौसम साफ होने पर सोलंग नाला में पर्यटकों ने स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया। टायरों पर चेन लगे वाहनों को इजाजत डीएसपी मनाली केडी शर्मा के अनुसार यदि मौसम साफ रहा तो सड़क की स्थिति के आधार पर सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल जाने की अनुमति दी जा सकती है। टनल के नॉर्थ पोर्टल पर लाहुल प्रशासन ने भी सिर्फ 4×4 या टायरों पर चेन लगे वाहनों को ही चलने की इजाजत दी। बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ने के कारण लाहुल प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। क्रिसमस के बाद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि बीआरओ 70 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर मेजर तेजस मोरे ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे से ही जवानों को मशीनरी के साथ सोलंगनाला और लाहुल के विभिन्न स्थानों पर स्नो क्लियरेंस के लिए तैनात किया गया। क्रिसमस के बाद से मनाली में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। इस सप्ताह 55 हजार से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचे हैं। पर्यटक दिन में सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग और सिस्सू जैसे स्थानों पर बर्फ का आनंद लेने के बाद शाम को मनाली के मॉल रोड पर घूमते नजर आ रहे हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर