लोहारू में नहर की दीवार टूटी, हादसे का डर:लोग बोले- शहर जाने का एक ही मुख्य मार्ग; जेई ने कहा- जल्द होगी मरम्मत

लोहारू में नहर की दीवार टूटी, हादसे का डर:लोग बोले- शहर जाने का एक ही मुख्य मार्ग; जेई ने कहा- जल्द होगी मरम्मत

भिवानी के लोहारू में पुराने शहर से झुप्पा गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित नहर की दीवार टूट गई। जिससे लोगों को हादसे का डर बना रहता है। इस रास्ता से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। वहीं स्कूली बच्चे भी यहां खेलते हैं। स्थानीय निवासी जगदीश, महेश, सुनील, रामकिशन, प्रमोद कुमार और रवि ने बताया कि नहर के पास एक आबादी वाली कॉलोनी है। वर्तमान में धुंध का मौसम होने के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्कूली छुट्टियों के दौरान बच्चे इस खुली जगह पर खेलते हैं, साथ ही सुबह-शाम लोग टहलने के लिए भी यहां आते हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है। जल्द होगी मरम्मत- जेई इस संबंध में जब नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर सतेंद्र से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें दीवार टूटने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर मरम्मत का काम शुरू करवा दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक नहर की दीवार टूटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भिवानी के लोहारू में पुराने शहर से झुप्पा गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित नहर की दीवार टूट गई। जिससे लोगों को हादसे का डर बना रहता है। इस रास्ता से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। वहीं स्कूली बच्चे भी यहां खेलते हैं। स्थानीय निवासी जगदीश, महेश, सुनील, रामकिशन, प्रमोद कुमार और रवि ने बताया कि नहर के पास एक आबादी वाली कॉलोनी है। वर्तमान में धुंध का मौसम होने के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्कूली छुट्टियों के दौरान बच्चे इस खुली जगह पर खेलते हैं, साथ ही सुबह-शाम लोग टहलने के लिए भी यहां आते हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है। जल्द होगी मरम्मत- जेई इस संबंध में जब नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर सतेंद्र से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें दीवार टूटने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर मरम्मत का काम शुरू करवा दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक नहर की दीवार टूटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर