मुगलकालीन संस्था ने महाकुंभ में कराया अनोखा चुनाव, महंत बोले- 12 साल बाद हो रहा है इलेक्शन

मुगलकालीन संस्था ने महाकुंभ में कराया अनोखा चुनाव, महंत बोले- 12 साल बाद हो रहा है इलेक्शन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ की धरती पर एक अनोखा चुनाव देखने को मिला. मुगलकालीन अखाड़े में 12 साल बाद चुनाव हुआ. इसके लिए साधु संतों ने विचार विमर्श किया. &nbsp;समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गलकालीन संस्था, श्री दिगंबर अणी अखाड़े ने प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने से एक दिन पहले अपने चुनाव कराए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार देर रात छह प्रमुख पदाधिकारियों के चुनाव से पहले संतों ने गहन विचार-विमर्श किया. दिगंबर अणी अखाड़े के संत महंत वैष्णव दास ने कहा ‘यह चुनाव 12 साल बाद हो रहा है, पहले यह चुनाव तभी होता था जब कोई पद खाली होता था. महंत का पद खाली हो गया था, इसलिए सभी पदों के लिए चुनाव हुए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-news-chants-of-jai-shri-ram-and-har-har-gange-reverberated-in-spanish-german-russian-maha-kumbh-2862044″><strong>महाकुंभ में स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच में गूंजे ‘जय श्रीराम’ और ‘हर-हर गंगे’ के जयकारे</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ की धरती पर एक अनोखा चुनाव देखने को मिला. मुगलकालीन अखाड़े में 12 साल बाद चुनाव हुआ. इसके लिए साधु संतों ने विचार विमर्श किया. &nbsp;समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गलकालीन संस्था, श्री दिगंबर अणी अखाड़े ने प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने से एक दिन पहले अपने चुनाव कराए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार देर रात छह प्रमुख पदाधिकारियों के चुनाव से पहले संतों ने गहन विचार-विमर्श किया. दिगंबर अणी अखाड़े के संत महंत वैष्णव दास ने कहा ‘यह चुनाव 12 साल बाद हो रहा है, पहले यह चुनाव तभी होता था जब कोई पद खाली होता था. महंत का पद खाली हो गया था, इसलिए सभी पदों के लिए चुनाव हुए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-news-chants-of-jai-shri-ram-and-har-har-gange-reverberated-in-spanish-german-russian-maha-kumbh-2862044″><strong>महाकुंभ में स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच में गूंजे ‘जय श्रीराम’ और ‘हर-हर गंगे’ के जयकारे</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाट नेताओं से मिले अरविंद केजरीवाल, BJP वालों से पूछा- ये बताओ केंद्र की OBC लिस्ट में इन्हें कब डालोगे?