नकली नोट छापने और मार्केट में चलाने के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चलाते थे रैकेट

नकली नोट छापने और मार्केट में चलाने के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चलाते थे रैकेट

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई की भायखला पुलिस ने चार लोगों को फर्जी नोट छापने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 रुपये के 200 नकली नोट बरामद की है, जिसकी कुल वैल्यू एक लाख रुपये है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भायखला पुलिस के सीनियर पी चिमाजी अढावा ने बताया कि जानकारी मिली थी कि भायखला इलाके में स्थित एक पान की दुकान पर कुछ लोग नकली नोट की डिलीवरी देने के लिए आने वाले हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद हमने वहां पर ट्रैप लगाया और तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसमें से दो लोग नकली नोट की डिलीवरी पान शॉप के मालिक को देने आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आढावा ने आगे बताया कि उमरान उर्फ आतिफ बलबले और यासिर शेख नकली नोट की डिलीवरी देने के लिए पान शॉप चलाने वाले आरोपी भीम बड़ेला के पास आये थे. इनकी पूछताछ के दौरान चौथे आरोपी की जानकारी मिली जिसके बाद हमने नीरज वखंडे नाम के आरोपी को हिरासत में लिया जिसकी पालघर के वाडा इलाके में प्रॉपर्टी है वहीं पर ये लोग नकली नोट छापने का काम करते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने वहां से प्रिंटिंग मशीन, RBI लिखी हुई तार, सॉफ्ट पेपर, फेक नोट डिटेक्शन मशीन जब्त की है. पुलिस ने बताया कि वहां से हमें कुछ डिस्कार्ड किए हुए नोट भी मिले इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन आरोपियों ने नोट छापे और फिर उसकी जांच की फिर शायद उसकी क्वालिटी जैसी होनी चाहिए वैसे ना होने पर उसे फाड़ कर फेंक दिया होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आढावा ने बताया कि बरामद नोटों की क्वालिटी अच्छी थी जिसे आसानी से पहचानना थोड़ा मुश्किल सा लग रहा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इसके पहले उन्होंने 3 बार नकली नोटों की डिलीवरी की है पहली खेप में 40 हजार रुपये फिर 60 हजार रुपये और फिर एक लाख रुपये आरोपी यह चौथी बार एक लाख की डिलीवरी करने जा रहे थे जब उन्हें गिरफ्तार किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक 2 लाख रुपये के नकली नोट खर्च कर दिए हैं जो कि मार्केट में सर्कुटल हो चुके हैं. आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि एक लाख रुपये की फर्जी नोट के लिए 50 हजार रुपये असली नोट यह गैंग लेता था. आरोपियों में फर्जी नोट से शॉपिंग भी की है और असली बताकर कई लोगों को असली नोट की गड्डी में मिलाकर दी है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sanjay-raut-shiv-sena-ubt-uddhav-thackeray-faction-leader-on-maharashtra-local-body-polls-bmc-2862031″>संजय राउत का कांग्रेस पर निशाना, ‘अगर बातचीत बंद हो जाती है तो कोई भी गठबंधन…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई की भायखला पुलिस ने चार लोगों को फर्जी नोट छापने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 रुपये के 200 नकली नोट बरामद की है, जिसकी कुल वैल्यू एक लाख रुपये है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भायखला पुलिस के सीनियर पी चिमाजी अढावा ने बताया कि जानकारी मिली थी कि भायखला इलाके में स्थित एक पान की दुकान पर कुछ लोग नकली नोट की डिलीवरी देने के लिए आने वाले हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद हमने वहां पर ट्रैप लगाया और तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसमें से दो लोग नकली नोट की डिलीवरी पान शॉप के मालिक को देने आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आढावा ने आगे बताया कि उमरान उर्फ आतिफ बलबले और यासिर शेख नकली नोट की डिलीवरी देने के लिए पान शॉप चलाने वाले आरोपी भीम बड़ेला के पास आये थे. इनकी पूछताछ के दौरान चौथे आरोपी की जानकारी मिली जिसके बाद हमने नीरज वखंडे नाम के आरोपी को हिरासत में लिया जिसकी पालघर के वाडा इलाके में प्रॉपर्टी है वहीं पर ये लोग नकली नोट छापने का काम करते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने वहां से प्रिंटिंग मशीन, RBI लिखी हुई तार, सॉफ्ट पेपर, फेक नोट डिटेक्शन मशीन जब्त की है. पुलिस ने बताया कि वहां से हमें कुछ डिस्कार्ड किए हुए नोट भी मिले इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन आरोपियों ने नोट छापे और फिर उसकी जांच की फिर शायद उसकी क्वालिटी जैसी होनी चाहिए वैसे ना होने पर उसे फाड़ कर फेंक दिया होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आढावा ने बताया कि बरामद नोटों की क्वालिटी अच्छी थी जिसे आसानी से पहचानना थोड़ा मुश्किल सा लग रहा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इसके पहले उन्होंने 3 बार नकली नोटों की डिलीवरी की है पहली खेप में 40 हजार रुपये फिर 60 हजार रुपये और फिर एक लाख रुपये आरोपी यह चौथी बार एक लाख की डिलीवरी करने जा रहे थे जब उन्हें गिरफ्तार किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक 2 लाख रुपये के नकली नोट खर्च कर दिए हैं जो कि मार्केट में सर्कुटल हो चुके हैं. आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि एक लाख रुपये की फर्जी नोट के लिए 50 हजार रुपये असली नोट यह गैंग लेता था. आरोपियों में फर्जी नोट से शॉपिंग भी की है और असली बताकर कई लोगों को असली नोट की गड्डी में मिलाकर दी है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sanjay-raut-shiv-sena-ubt-uddhav-thackeray-faction-leader-on-maharashtra-local-body-polls-bmc-2862031″>संजय राउत का कांग्रेस पर निशाना, ‘अगर बातचीत बंद हो जाती है तो कोई भी गठबंधन…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  महाराष्ट्र Mahakumbh में कितने बजे शुरू होगा कल शाही स्नान और कब होगा खत्म? यहां देखें ले पूरी समय सारिणी