महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) शुरू हो चुका है। हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू। पूरे शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं। निर्वाणी-निरंजनी के अखाड़े के संत स्नान कर चुके हैं। अब जूना अखाड़े संत संगम के लिए निकले हैं। नागा साधुओं के स्नान को देखने के लिए संगम क्षेत्र में करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालु हैं। देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर हैं। महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री को रोक दिया गया है। जर्मनी से आए थॉमस ने कहा- मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा, लेकिन मैं स्नान जरूर करूंगा। मैं यहां आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करने आया हूं। 3 और बड़ी बातें- पहले तस्वीरें देखिए- अमृत स्नान की पल-पल की अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…. महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) शुरू हो चुका है। हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू। पूरे शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं। निर्वाणी-निरंजनी के अखाड़े के संत स्नान कर चुके हैं। अब जूना अखाड़े संत संगम के लिए निकले हैं। नागा साधुओं के स्नान को देखने के लिए संगम क्षेत्र में करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालु हैं। देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर हैं। महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री को रोक दिया गया है। जर्मनी से आए थॉमस ने कहा- मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा, लेकिन मैं स्नान जरूर करूंगा। मैं यहां आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करने आया हूं। 3 और बड़ी बातें- पहले तस्वीरें देखिए- अमृत स्नान की पल-पल की अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुरादाबाद मंडल में महीनेभर 60 ट्रेनें रद्द रहेंगी:इनमें 28 ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरती हैं; देखिए लिस्ट
मुरादाबाद मंडल में महीनेभर 60 ट्रेनें रद्द रहेंगी:इनमें 28 ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरती हैं; देखिए लिस्ट मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर, लखनऊ, रोजा और सीतापुर में डबल रेल लाइन, रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग और प्री नान इंटर लॉकिंग का काम होना है। जिसमें लिए रेलवे ने ये ब्लॉक लिया है। ये ब्लाक सात जुलाई से 5 अगस्त तक रहेगा। 21 जुलाई से सात अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस कारण मुरादाबाद रेल मंडल से निकलने वाली 60 ट्रेनों को निरस्त रखने घोषणा रेलवे ने कर दी है। इनमें 28 ट्रेनें सहारनपुर से गुजरने वाली है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दो, तीन और चार अगस्त को कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोलकाता से दो से चार घंटे लेट चलाई जाएगी। जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस एक, दो और तीन अगस्त को दो से तीन घंटे चलेंगी। ये ट्रेन रहेंगी निरस्त
मंडी के हिमरीगंगा में पवित्र शाही स्नान जारी:हजारों लोगों ने स्नान किया; दस हजार तक पहुंचने की उम्मीद
मंडी के हिमरीगंगा में पवित्र शाही स्नान जारी:हजारों लोगों ने स्नान किया; दस हजार तक पहुंचने की उम्मीद मंडी के विख्यात धार्मिक स्थल हिमरीगंगा में बीस भादो शाही स्नान के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। श्रद्धालु माता हिमरीगंगा की विधिवत पूजा अर्चना उपरांत पवित्र स्नान कर धार्मिक मनोरथ सिद्ध कर रहे हैं। तड़के सुबह ब्रह्ममुहूर्त स्नान के लिए मंदिर में एक हजार के करीब महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ ने यहां पवित्र स्नान किया। दोपहर तक पांच से दस हजार श्रद्धालुओं पहुंचने की संभावना है। उपमंडल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पधर से लेकर डायनापार्क तक पुलिस बल तैनात किया गया है। नेशनल हाईवे में घटासनी से वाया झटिंगरी डायनापार्क और कुन्नू के साहल से गरलोग वाया डायनापार्क होकर ट्रैफिक वन वे किया गया है। जबकि पधर से हिमरीगंगा स्थल तक यातायात आवाजाही दोनों तरफ से हो रही है। जिससे सुबह से ही यहां जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस बल को यातायात सुचारु रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। एक दर्जन से अधिक सरकारी और निजी बसें तैनात
प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही को लेकर एक दर्जन से अधिक सरकारी और निजी बसें यहां तैनात की गई हैं। जबकि सैकड़ों की संख्या में टैक्सी और अन्य छोटे वाहन दौड़ रहे हैं। क्षेत्र के अराध्य देवता सियून गहरी और देव माहूंनाग सनोहल मेले में विशेष रूप से शामिल हुए हैं। श्रद्धालु हिमरीगंगा सरोवर में पूजा अर्चना के साथ-साथ दोनों देवता का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं। दर्जनों भजन मंडलियां भजन कीर्तन के लिए पहुंची हैं। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान नागेश्वरी देवी और मंदिर कमेटी अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य लेख राम ठाकुर ने बताया कि पवित्र स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रातः से ही श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। जानिए मेले का इतिहास…
मेले का इतिहास चौहारघाटी के बड़ा देव हुरंग काली नारायण से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि देव हुरंग नारायण आदिकाल में मानव रूप में यहां नारला के साथ लगते स्नेड गांव में एक बुढ़िया के पास रहते थे। जिन्हें गौपालक( ग्वाले) का काम दिया गया था। गांव के बहुत सारे बालक उनके साथ घोघरधार में गऊंएं चराने थे। जो गाय को पानी पिलाने के लिए ऊहल नदी ले जाते थे। जबकि बालक नारायण हिमरीगंगा के पास पहाड़ी में अपनी छड़ी से हमला करते और जलधारा निकल आती थी। जहां गउओं को पानी पिलाने बाद फिर छड़ी घुमाते और जलधारा बंद हो जाती थी। इस बात से अनजान ऊहल नदी में मवेशियों को पानी पिलाने के लिए जाने वाले अन्य गौपालकों ने बुढ़िया से नारायण की शिकायत कर दी। कहा कि नारायण मवेशियों को बिना पानी पिलाए ही घर ले आता है। ऐसे में गुस्से में आकर बुढ़िया ने बालक नारायण की पिटाई कर दी। नारायण ने बुढ़िया को यह समझने की लाख कोशिश की कि वह मवेशियों को पानी पीला कर ही घर लाता है। लेकिन बुढ़िया नहीं मानी। ऐसे में नारायण यहां से अचानक लुप्त हो गया। जनश्रुति है कि उसके बाद नारायण चौहारघाटी के हुरंग गांव में प्रकट हुए। जहां अब हुरंग काली नारायण के नाम से उनका भव्य मंदिर है। बड़ा देव हुरंग नारायण के प्रति मंडी जनपद ही नहीं अपितु राज्य भर के लोगों की भी अपार आस्था है।
महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की समयसीमा खत्म, 288 सीटों पर मैदान में 8272 प्रत्याशी
महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की समयसीमा खत्म, 288 सीटों पर मैदान में 8272 प्रत्याशी <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानभा चुनाव की सरगर्मियां और भी तेज होती जा रही हैं. राजनीतिक दल अपने- अपने सियासी गठजोड़ मजबूत करने में लगे हैं. इस बीच नामांकन वापस लेने की समयसीमा सोमवार (4 नवंबर) को दोपहर तीन बजे खत्म हो गई हैं. अब कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं ले सकता है. ऐसे में अब महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 8272 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बचे हुए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में कुल 10900 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें से 1654 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए, जबकि 9260 नामांकन स्वीकार किए गए. इनमें से भी 983 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इन सबके बाद अब 8272 प्रत्याशी बचे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 20 नंवबर को ईवीएम में कैद होने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>माहिम सीट:</strong> यहां <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट की तरफ से सदा सरवणकर, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की ओर से अमित ठाकरे और शिवसेना यूबीटी की तरफ से महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अणुशक्ति नगर:</strong> इस सीट पर एनसीपी अजित पवार की तरफ से सना मलिक, एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से फहाद अहमद जबकि शिवसेना की तरफ से अविनाश राने के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मानखुर्द शिवाजीनगर:</strong> महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट में से एक इस सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अबु आजमी, एनसीपी अजित पवार की तरफ से नवाब मलिक और शिवसेना की तरफ से सुरेश पाटील शिवसेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि इसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को नामांकन वापसी का समय खत्म हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”माहिम की तस्वीर साफ, राज ठाकरे ने दिखाए ‘तेवर’ तो CM शिंदे के उम्मीदवार ने लिया बड़ा फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-raj-thackeray-son-amit-thackeray-shiv-sena-eknath-shinde-candidate-sada-sarvankar-not-withdra-nomination-ann-2816419″ target=”_blank” rel=”noopener”>माहिम की तस्वीर साफ, राज ठाकरे ने दिखाए ‘तेवर’ तो CM शिंदे के उम्मीदवार ने लिया बड़ा फैसला</a></strong></p>