हिसार में लोगों ने बनाया मॉर्डन बस स्टैंड:पंचायत ने सरकार से नहीं लिया सहयोग; डिजिटल डिस्प्ले पर बसों की टाइमिंग

हिसार में लोगों ने बनाया मॉर्डन बस स्टैंड:पंचायत ने सरकार से नहीं लिया सहयोग; डिजिटल डिस्प्ले पर बसों की टाइमिंग

हरियाणा के हिसार जिले में उकलाना के गांव किरोड़ी में एक अनूठा बस स्टैंड बनकर तैयार हुआ है। जो अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए चर्चा में है। गांव की पंचायत ने बिना किसी सरकारी सहायता के 25 लाख रुपए की लागत से इस मॉर्डन बस स्टैंड का निर्माण कराया है। इस बस स्टैंड की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील से निर्मित है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टील की कुर्सियां लगाई गई हैं और एक आधुनिक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है। जिस पर बसों की रियल टाइमिंग दिखाई जाती है। इससे यात्रियों को बार-बार बसों का समय के बारे में पूछने की जरूरत नहीं पड़ती। आवारा पशु नहीं कर सकते प्रवेश गांव के सरपंच तेलूराम की पहल पर बने इस बस स्टैंड में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। चारों तरफ स्टील की ग्रिल लगाई गई है। जिससे आवारा पशु अंदर नहीं आ सकते। बस स्टैंड के बाहर स्टील की पाइपों से एक खुला शेड भी बनाया गया है, जहां यात्री खुली हवा में बैठ सकते हैं। बरवाला-अग्रोहा मुख्य मार्ग पर स्थित इस बस स्टैंड की खूबसूरती और आधुनिक सुविधाओं को देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग और पंचायत प्रतिनिधि आ रहे हैं। यह बस स्टैंड ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक बुनियादी ढांचे का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया है। डिजिटल डिस्पले बोर्ड पर टाइम टेबल अग्रोहा-बरवाला रूट के लिए 20 से 25 मिनट के अंतराल बसें आती हैं। सरपंच तेलू राम ने बताया कि बसों के आने में ज्यादा समय लगने के कारण यात्रियों को यह दिक्कत रहती थी कि बस कब आएगी। बसों के इंतजार में बैठे यात्री दुकानदारों से बसों के टाइम टेबल के बारे में पूछते रहते थे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन्होंने आधुनिक तरीके से बनाए गए बस स्टैंड के शेड के बाहर की तरफ एक डिजिटल बोर्ड लगाया है। जिसमें अग्रोहा से बरवाला और बरवाला से अग्रोहा जाने आने वाली बसों का टाइम टेबल इस डिजिटल बोर्ड में दिखाई देता है। डिजिटल बोर्ड पर बसों का टाइम टेबल दिनभर चलता रहता है। जिससे यात्रियों को अब किसी से यह पूछने की जरूरत नहीं पड़ती कि बस कब आएगी। डिजिटल बोर्ड लगने से यात्रियों को सुविधा होती है और समय की भी बचत होती है। रात को बंद हो जाता है डिजिटल बोर्ड गांव के सरपंच तेलू राम ने बताया कि रात को जब यहां पर बस आना-जाना बंद हो जाती है, तो इस डिजिटल बोर्ड में आई लव किरोड़ी लिखा हुआ आता है। ताकि गांव के लोग अपने गांव के नाम पर गर्व करें। यह डिजिटल बोर्ड यहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है। आस पास के क्षेत्र में किसी ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक इस तरह का डिजिटल बोर्ड नहीं लगवाया गया है। जिस कारण इस डिजिटल बोर्ड की सभी और चर्चा हो रही है। आधुनिक पार्क बनाएगी पंचायत सरपंच तेलू राम ने बताया कि जिस तरह से ग्राम पंचायत द्वारा मॉडर्न बस स्टैंड तैयार किया गया है, उसी तरह गांव में एक आधुनिक पार्क भी तैयार किया जाएगा। ताकि लोग सुबह-शाम यहां पर टहलने और व्यायाम करने आएं। पार्क में ग्रामीणों के लिए व्यायाम, योग संबंधित सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी। हरियाणा के हिसार जिले में उकलाना के गांव किरोड़ी में एक अनूठा बस स्टैंड बनकर तैयार हुआ है। जो अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए चर्चा में है। गांव की पंचायत ने बिना किसी सरकारी सहायता के 25 लाख रुपए की लागत से इस मॉर्डन बस स्टैंड का निर्माण कराया है। इस बस स्टैंड की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील से निर्मित है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टील की कुर्सियां लगाई गई हैं और एक आधुनिक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है। जिस पर बसों की रियल टाइमिंग दिखाई जाती है। इससे यात्रियों को बार-बार बसों का समय के बारे में पूछने की जरूरत नहीं पड़ती। आवारा पशु नहीं कर सकते प्रवेश गांव के सरपंच तेलूराम की पहल पर बने इस बस स्टैंड में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। चारों तरफ स्टील की ग्रिल लगाई गई है। जिससे आवारा पशु अंदर नहीं आ सकते। बस स्टैंड के बाहर स्टील की पाइपों से एक खुला शेड भी बनाया गया है, जहां यात्री खुली हवा में बैठ सकते हैं। बरवाला-अग्रोहा मुख्य मार्ग पर स्थित इस बस स्टैंड की खूबसूरती और आधुनिक सुविधाओं को देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग और पंचायत प्रतिनिधि आ रहे हैं। यह बस स्टैंड ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक बुनियादी ढांचे का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया है। डिजिटल डिस्पले बोर्ड पर टाइम टेबल अग्रोहा-बरवाला रूट के लिए 20 से 25 मिनट के अंतराल बसें आती हैं। सरपंच तेलू राम ने बताया कि बसों के आने में ज्यादा समय लगने के कारण यात्रियों को यह दिक्कत रहती थी कि बस कब आएगी। बसों के इंतजार में बैठे यात्री दुकानदारों से बसों के टाइम टेबल के बारे में पूछते रहते थे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन्होंने आधुनिक तरीके से बनाए गए बस स्टैंड के शेड के बाहर की तरफ एक डिजिटल बोर्ड लगाया है। जिसमें अग्रोहा से बरवाला और बरवाला से अग्रोहा जाने आने वाली बसों का टाइम टेबल इस डिजिटल बोर्ड में दिखाई देता है। डिजिटल बोर्ड पर बसों का टाइम टेबल दिनभर चलता रहता है। जिससे यात्रियों को अब किसी से यह पूछने की जरूरत नहीं पड़ती कि बस कब आएगी। डिजिटल बोर्ड लगने से यात्रियों को सुविधा होती है और समय की भी बचत होती है। रात को बंद हो जाता है डिजिटल बोर्ड गांव के सरपंच तेलू राम ने बताया कि रात को जब यहां पर बस आना-जाना बंद हो जाती है, तो इस डिजिटल बोर्ड में आई लव किरोड़ी लिखा हुआ आता है। ताकि गांव के लोग अपने गांव के नाम पर गर्व करें। यह डिजिटल बोर्ड यहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है। आस पास के क्षेत्र में किसी ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक इस तरह का डिजिटल बोर्ड नहीं लगवाया गया है। जिस कारण इस डिजिटल बोर्ड की सभी और चर्चा हो रही है। आधुनिक पार्क बनाएगी पंचायत सरपंच तेलू राम ने बताया कि जिस तरह से ग्राम पंचायत द्वारा मॉडर्न बस स्टैंड तैयार किया गया है, उसी तरह गांव में एक आधुनिक पार्क भी तैयार किया जाएगा। ताकि लोग सुबह-शाम यहां पर टहलने और व्यायाम करने आएं। पार्क में ग्रामीणों के लिए व्यायाम, योग संबंधित सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर