कुल्लू में डिजिटल से बदली ग्रामीणों की जिंदगी:QR कोड से हाउस टैक्स का भुगतान, पिछले साल से 9 गुना बढ़ा कलेक्शन

कुल्लू में डिजिटल से बदली ग्रामीणों की जिंदगी:QR कोड से हाउस टैक्स का भुगतान, पिछले साल से 9 गुना बढ़ा कलेक्शन

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की विकास खंड नग्गर स्थित ग्राम पंचायत दुआड़ा में डिजिटलीकरण की एक अनूठी पहल ने ग्रामीणों के जीवन को सरल बना दिया है। पंचायत सचिव हीरा लाल द्वारा शुरू की गई इस पहल में पंचायत खाते का QR कोड तैयार कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाया गया है। इस डिजिटल पहल से अब ग्रामीणों को हाउस टैक्स जमा करने के लिए पंचायत घर का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। वे अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन कर घर बैठे ही हाउस टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई है, जो समय की कमी के कारण अपना गृह कर जमा नहीं कर पाते थे। नौ गुना बढ़ी टैक्स वसूली इस तकनीकी नवाचार का सबसे बड़ा प्रभाव पंचायत के राजस्व संग्रह पर देखने को मिला है। डिजिटल इंडिया के तहत QR कोड जैसी आधुनिक तकनीकी सुविधा के कारण दुआड़ा पंचायत में गृह कर की कुल वसूली पिछले वर्ष की तुलना में 9 गुना तक बढ़ गई है। अब ग्रामीण केवल ग्राम सभा जैसे अनिवार्य कार्यों के लिए ही पंचायत घर जाते हैं, जबकि अधिकांश कार्य कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से संपन्न हो रहे हैं। पूरा डेटा एक्सेल सीट पर दुआड़ा सचिव हीरालाल ने तकनीक के मामले एक कदम ओर बढ़ते हुए सारी पंचायत का डेटा एक एक्सेल शीट में लोड कर दिया है, जहां से कोई भी, कभी भी मात्र एक क्लिक से सारा लेखा-जोखा देख सकता है । प्रिंट कॉपी की जरूरत महसूस होने पर नियम अनुसार इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। पंचायत का सारा डेटा एक्सेल शीट में होने के कारण आरटीआई के जवाब देने में भी सुविधा हो गई है। अब ग्रामीण कभी भी पंचायत घर आकर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की विकास खंड नग्गर स्थित ग्राम पंचायत दुआड़ा में डिजिटलीकरण की एक अनूठी पहल ने ग्रामीणों के जीवन को सरल बना दिया है। पंचायत सचिव हीरा लाल द्वारा शुरू की गई इस पहल में पंचायत खाते का QR कोड तैयार कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाया गया है। इस डिजिटल पहल से अब ग्रामीणों को हाउस टैक्स जमा करने के लिए पंचायत घर का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। वे अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन कर घर बैठे ही हाउस टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई है, जो समय की कमी के कारण अपना गृह कर जमा नहीं कर पाते थे। नौ गुना बढ़ी टैक्स वसूली इस तकनीकी नवाचार का सबसे बड़ा प्रभाव पंचायत के राजस्व संग्रह पर देखने को मिला है। डिजिटल इंडिया के तहत QR कोड जैसी आधुनिक तकनीकी सुविधा के कारण दुआड़ा पंचायत में गृह कर की कुल वसूली पिछले वर्ष की तुलना में 9 गुना तक बढ़ गई है। अब ग्रामीण केवल ग्राम सभा जैसे अनिवार्य कार्यों के लिए ही पंचायत घर जाते हैं, जबकि अधिकांश कार्य कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से संपन्न हो रहे हैं। पूरा डेटा एक्सेल सीट पर दुआड़ा सचिव हीरालाल ने तकनीक के मामले एक कदम ओर बढ़ते हुए सारी पंचायत का डेटा एक एक्सेल शीट में लोड कर दिया है, जहां से कोई भी, कभी भी मात्र एक क्लिक से सारा लेखा-जोखा देख सकता है । प्रिंट कॉपी की जरूरत महसूस होने पर नियम अनुसार इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। पंचायत का सारा डेटा एक्सेल शीट में होने के कारण आरटीआई के जवाब देने में भी सुविधा हो गई है। अब ग्रामीण कभी भी पंचायत घर आकर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर