<p style=”text-align: justify;”><strong>Skiing Point Narkanda:</strong> हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आने वाले नारकंडा में कुछ ऐसे बच्चों को स्कीइंग सिखाई जा रही है, जो बौद्धिक रूप से अक्षम (Intellectually Challenged) हैं. नारकंडा में स्कीइंग का नेशनल कोचिंग कैंप चल रहा है. शुरुआत में यहां 200 से ज्यादा बच्चों को स्कीइंग सिखाई गई और अब इनमें 39 बच्चों का चयन किया गया है. आने वाले वक्त में यह बच्चे प्रदेश के साथ देश का नाम ऊंचा करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इटली जाकर वर्ल्ड विंटर गेम्स में लेंगे हिस्सा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्पेशल ओलंपिक भारत के हिमाचल एरिया डायरेक्टर परीक्षित महदूदिया ने बताया कि बीते तीन सालों से यहां सर्दियों के वक्त यह कैंप लगाया जा रहा है. अब इसमें 39 बच्चों का चयन किया गया है. आने वाले वक्त में यह बच्चे इटली में होने वाली वर्ल्ड विंटर गेम्स में हिस्सा लेंगे. वर्ल्ड विंटर गेम्स में 102 देश के 1 हजार 500 बच्चे आएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि यह पैरालंपिक से अलग हटकर एक मंच है, जहां बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है. नारकंडा में चार अलग-अलग श्रेणियां में बच्चों को स्कीइंग सिखाई जा रही है. इनमें एल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री, स्नो बोर्डिंग और स्नो शूइंग श्रेणी शामिल है. परीक्षित महदूदिया ने बताया कि यहां स्कीइंग की बारीकियां सीख रहे बच्चे हुनरबाज हैं और निष्ठा के साथ खेल सीख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>30 खिलाड़ियों के समेत 49 लोग जाएंगे इटली</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नारकंडा में चल रहे इस नेशनल ट्रेनिंग कैंप में क्षेत्रीय निदेशक व भारतीय टीम के दल प्रमुख परीक्षित महदूदिया, राष्ट्रीय खेल सह निदेशक हरप्रीत सिंह, स्पेशल ओलिंपिक प्रदेश खेल निदेशक डॉ. सुनील धर्मा, शीतकालीन खेल प्रशिक्षक स्पेशल ओलिपिक हिमाचल प्रदेश राजेश शर्मा, शिवम नौटियाल, कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार शर्मा और अन्य प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इटली में होने वाले वर्ल्ड विंटर गेम्स में यहां से कुल 49 लोगों द्वारा भाग लिया जाएगा. इनमें 30 खिलाड़ी, 15 कोच और चार अन्य स्टाफ के लोग शामिल होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”In Pics: तांदी गांव का भीषण अग्निकांड देख CM सुक्खू भी हुए विचलित, आर्थिक मदद की घोषणा” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/himachal-pradesh-cm-sukhvinder-singh-sukhu-announced-financial-help-for-tandi-village-fire-ann-2862185″ target=”_self”>In Pics: तांदी गांव का भीषण अग्निकांड देख CM सुक्खू भी हुए विचलित, आर्थिक मदद की घोषणा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Skiing Point Narkanda:</strong> हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आने वाले नारकंडा में कुछ ऐसे बच्चों को स्कीइंग सिखाई जा रही है, जो बौद्धिक रूप से अक्षम (Intellectually Challenged) हैं. नारकंडा में स्कीइंग का नेशनल कोचिंग कैंप चल रहा है. शुरुआत में यहां 200 से ज्यादा बच्चों को स्कीइंग सिखाई गई और अब इनमें 39 बच्चों का चयन किया गया है. आने वाले वक्त में यह बच्चे प्रदेश के साथ देश का नाम ऊंचा करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इटली जाकर वर्ल्ड विंटर गेम्स में लेंगे हिस्सा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्पेशल ओलंपिक भारत के हिमाचल एरिया डायरेक्टर परीक्षित महदूदिया ने बताया कि बीते तीन सालों से यहां सर्दियों के वक्त यह कैंप लगाया जा रहा है. अब इसमें 39 बच्चों का चयन किया गया है. आने वाले वक्त में यह बच्चे इटली में होने वाली वर्ल्ड विंटर गेम्स में हिस्सा लेंगे. वर्ल्ड विंटर गेम्स में 102 देश के 1 हजार 500 बच्चे आएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि यह पैरालंपिक से अलग हटकर एक मंच है, जहां बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है. नारकंडा में चार अलग-अलग श्रेणियां में बच्चों को स्कीइंग सिखाई जा रही है. इनमें एल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री, स्नो बोर्डिंग और स्नो शूइंग श्रेणी शामिल है. परीक्षित महदूदिया ने बताया कि यहां स्कीइंग की बारीकियां सीख रहे बच्चे हुनरबाज हैं और निष्ठा के साथ खेल सीख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>30 खिलाड़ियों के समेत 49 लोग जाएंगे इटली</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नारकंडा में चल रहे इस नेशनल ट्रेनिंग कैंप में क्षेत्रीय निदेशक व भारतीय टीम के दल प्रमुख परीक्षित महदूदिया, राष्ट्रीय खेल सह निदेशक हरप्रीत सिंह, स्पेशल ओलिंपिक प्रदेश खेल निदेशक डॉ. सुनील धर्मा, शीतकालीन खेल प्रशिक्षक स्पेशल ओलिपिक हिमाचल प्रदेश राजेश शर्मा, शिवम नौटियाल, कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार शर्मा और अन्य प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इटली में होने वाले वर्ल्ड विंटर गेम्स में यहां से कुल 49 लोगों द्वारा भाग लिया जाएगा. इनमें 30 खिलाड़ी, 15 कोच और चार अन्य स्टाफ के लोग शामिल होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”In Pics: तांदी गांव का भीषण अग्निकांड देख CM सुक्खू भी हुए विचलित, आर्थिक मदद की घोषणा” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/himachal-pradesh-cm-sukhvinder-singh-sukhu-announced-financial-help-for-tandi-village-fire-ann-2862185″ target=”_self”>In Pics: तांदी गांव का भीषण अग्निकांड देख CM सुक्खू भी हुए विचलित, आर्थिक मदद की घोषणा</a></strong></p> हिमाचल प्रदेश महाकुंभ में शाही स्नान के बीच महामंडलेश्वर की तबीयत खराब, रथ पर ही दिया गया CPR