<p style=”text-align: justify;”><strong>Ramesh Bidhuri On CM Atishi:</strong> भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप उम्मीदवार <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ramesh Bidhuri On CM Atishi:</strong> भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप उम्मीदवार <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं.</p> दिल्ली NCR पुलिस के साथ मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर घायल, हथियार भी बरामद
Related Posts
फरीदाबाद में बाइक की टक्कर से कार में लगी आग:फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू, घटना सीसीटीवी में कैद
फरीदाबाद में बाइक की टक्कर से कार में लगी आग:फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू, घटना सीसीटीवी में कैद फरीदाबाद जिले में दिल्ली मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे हाईवे के सर्विस रोड पर सेक्टर 8 की तरफ से 12 सेक्टर की तरफ जाने वाले रास्ते पर क्रेटा कार बाइक सवार से टकरा गई। जिसके बाद क्रेटा कर में आग लगने से पूरी जलकर ख़ाक हो गई। बाइक की टंकी से निकला तेल घटना स्थल पर मौजूद शानू ने बताया कि क्रेटा गाड़ी पीछे से ही सर्विस लाइन के ग्रिल से टकराती हुई एक बाइक वाले को टक्कर मारते हुए उसकी बाइक को गाड़ी के आगे घसीटते हुए यू-टर्न पर जाकर घूम गई। जिसके बाद बाइक टंकी से पेट्रोल निकाला और अचानक क्रेटा गाड़ी में आग लग गई। कार में टक्कर के करीब 10 मिनट बाद आग लगी। उससे पहले गाड़ी का ड्राइवर बाहर निकल चुका गया था। टक्कर के 5 मिनट बाद कोई व्यक्ति बाइक पर आया और उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर लेकर चला गया। करीब 20 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड कार में आग लगते ही फायर ब्रिगेड को भी फ़ोन कर दिया था, लेकिन जब तक क्रेटा कार पूरी तरह से आग का गोला बन चुकी थी। करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और जलती हुई कार की आग पर काबू पाया। शानू ने बताया कि बाइक सवार को चोट लगी थी, उसे अस्पताल में इलाज करने के लिए भेज दिया है। क्रेटा कार चालक भी नशे में था, जिसकी वजह से यह एक्सीडेंट हुआ।
समालखा की साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या:मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी गिरफ्तार, कहासुनी पर डंडे से पीटा
समालखा की साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या:मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी गिरफ्तार, कहासुनी पर डंडे से पीटा हरियाणा के पानीपत जिला में थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हुसैन उर्फ भूरा व शाइम निवासी ज्योति कॉलोनी के रूप में हुई। शाइन से नहीं हो रहा काम, जैनब को यहां छोड़ दो थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के चंदेड़ी निवासी अहसान पुत्र लियाकल ने बुधवार 7 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पांच बच्चों का पिता है। एक बेटा व 4 बेटी है। उसकी पत्नी इमराना करीब डेढ महीना पहले तीसरे नंबर की बेटी साढे 7 वर्षीय जैनब को साथ लेकर अपने माता पिता के पास पानीपत ज्योति कॉलोनी में मिलने के लिए आई थी। कॉलोनी में उसकी साली शाइन भी पति हुसैन उर्फ भूरा के साथ किराये पर कमरा लेकर रहती है। इमराना माता पिता से मिलकर वापिस आने लगी तो साली शाइन व उसका पति हुसैन उर्फ भूरा मिलकर कहने लगे उनको बच्चा होने वाला है। शाइन से काम नही हो पा रहा, इसलिए जैनब को उनके पास छोड़ दो। हुसैन व शाइन से हुई कहासुनी दोनों ने बेटी जैनब को अपने पास रख लिया। करीब 15 दिन पहले हुसैन उर्फ भूरा का उसके पास फोन आया। हुसैन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा तो हुसैन ने वीडियों कॉल करके बेटी को दिखाया, बेटी सहमी हुई थी। इसको लेकर उसकी हुसैन व शाइन के साथ कहासुनी हो गई। उसकी पत्नी इमराना के पास तीन चार दिन पहले शाइन का फोन आया। पत्नी ने शाइन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा उसने बात नही करवाई। उन्हें पता चला कि कहासुनी की रंजिश रखते हुए शाइन व उसके पति हुसैन उर्फ भूरा ने उसकी बेटी जैनब के साथ मारपीट की है। बाद में उसे बेटी जैनब की मौत की सूचना मिली। आरोपी दंपति ने डंडे से पीटकर की बच्ची की हत्या वह परिवार सहित ज्योति कॉलोनी में पहुंचा, जहा उसे पता चला कि शाइम व हुसैन उर्फ भूरा ने मिलकर जैनब को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। हसन की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। सब इंस्पेक्टर हिमाशु ने बताया कि आरोपी हुसैन उर्फ भूरा को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया और आरोपी शाइन को वीरवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दंपति ने डंडें से पीट पीटकर बच्ची की हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
सोनीपत में बस मालिक को बुरी तरह पीटा:साइड को लेकर कार सवारों से हुई थी ड्राइवर की कहासुनी; तेजधार हथियार चलाए
सोनीपत में बस मालिक को बुरी तरह पीटा:साइड को लेकर कार सवारों से हुई थी ड्राइवर की कहासुनी; तेजधार हथियार चलाए हरियाणा के सोनीपत में कुछ युवकों ने बस मालिक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। उसकी कार सवार युवकों के साथ साइड देने को लेकर कहासुनी हुई थी। बाद में मौके पर लोगों की भीड़ देख हमलावर फरार हो गए। घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने थाना सिविल लाइन में युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत के सेक्टर-12 निवासी प्रशांत ने बताया कि वह मूलरूप से गांव सबौली का निवासी है। उसी निजी बस है। बस में सवारी लेकर जाते हैं। बस पर जटवाड़ा स्थित सुंदर सांवरी निवासी संजीव ड्राइवर हैं। वह बीती रात को नौ बजे कालूपुर चुंगी सोनीपत से बस में सवारी भरकर चले थे। बस जब आईटीआई चौक पर पहुंची तो वहां पर कार सवार दो युवकों से उनकी बस के ड्राइवर की साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। ड्राइवर ने फोन पर उसे इसकी जानकारी दी। प्रशांत ने बताया कि इसके बाद वह अपनी कार लेकर ओल्ड डीसी पर रोड पर चले गए। उनकी बस ओल्ड डीसी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी मिली। पता लगा कि युवकों ने बस के आगे अपनी कार अड़ा कर रास्ता रोक रखा था। उन्होंने अपने कुछ साथियों को भी बुला लिया। प्रशांत का आरोप है कि उन्होंने युवकों को बताया कि वह बस के मालिक हैं। तब उन्होंने उन्हें भी धमकी दी। जब उन्होंने गाड़ी को एक साइड में लगाने को कहा तो कार चालक ने उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए। इसी बीच उनके पांच-छह साथी भी मौके पर आ गए थे। उन्होंने भी उन पर लात-घुस्से बरसा दिए। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। तभी लोगों की भीड़ लग गई। जिस पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। उनके मौसेरे भाई दीपांशु ने उन्हें नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उन्हें बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।