महायुति में सबकुछ ठीक नहीं? CM फडणवीस ने NCP के मंत्रियों के फैसले किए रद्द, अजित पवार नाराज

महायुति में सबकुछ ठीक नहीं? CM फडणवीस ने NCP के मंत्रियों के फैसले किए रद्द, अजित पवार नाराज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ajit Pawar on Devendra Fadnavis:</strong> महाराष्ट्र की महायुति सरकार में अंदरूनी कलह की शुरुआत होती दिख रही है. दरअसल, अजित पवार ने मंगलवार (14 जनवरी) की रात अपने आवास पर एनसीपी विधायकों की एक बैठक रखी, जिसमें एनसीपी प्रमुख मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नाराज नजर आए. अजित पवार की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि सीएम ने एनसीपी के दो मंत्रियों के फैसले बिना विचार-विमर्श के खारिज कर दिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार गुट के मंत्री हसन मुश्रीफ के पास चिकित्सा शिक्षा विभाग है और बाबासाहेब पाटील के पास सहकारिता विभाग है. एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मंत्रियों ने अपने विभागों को लेकर कुछ फैसले लिए, जिन्हें सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्थगित कर दिया. इसको लेकर ही अजित पवार ने नाराजगी जाहिर की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसको लेकर अजित पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और जानकारी दी. बैठक की तस्वीरें शेयर कर अजित पवार ने लिखा, “कल रात मेरे देवगिरी स्थित मेरे आवास पर एनसीपी विधायकों के साथ एक जरूरी बैठक की. इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुआ, राज्य की परेशानियों और पार्टी के भविष्य पर भी विस्तार से बात की गई.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>काल रात्री देवगिरी या माझ्या शासकीय निवासस्थानी राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या सर्व आमदारांची प्रमुख सहकाऱ्यांच्या उपस्थितीत महत्त्वपूर्ण बैठक पार पडली. या बैठकीत राज्यातील विविध प्रश्न, समस्या आणि पक्षाची पुढील वाटचाल यावर सर्वांगानं चर्चा झाली.<a href=”https://twitter.com/mahancpspeaks?ref_src=twsrc%5Etfw”>@mahancpspeaks</a> <a href=”https://t.co/BLYF1ISjXe”>pic.twitter.com/BLYF1ISjXe</a></p>
&mdash; Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1879386939109093711?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 15, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’महागठबंधन में समन्वय बनाने की जरूरत'</strong><br />खबर है कि अजित पवार ने नाराजगी जताते हुए कह दिया है कि अगर महागठबंधन में रहना है तो कहीं न कहीं तालमेल बना कर चलना होगा. अगर भविष्य में एक गठबंधन के रूप में आगे बढ़ने का प्लान किया जा रहा है तो समन्वय बनाना जरूरी है. ऐसे में अजित पवार ने इच्छा जताई है कि फैसलों को रद्द करने का निर्णय भी विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mahayuti-to-break-after-mva-before-maharashtra-local-body-bmc-election-2025-ann-2862916″>अपने दम पर BMC चुनाव लड़ेगी BJP? महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में तेज हुई चर्चा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajit Pawar on Devendra Fadnavis:</strong> महाराष्ट्र की महायुति सरकार में अंदरूनी कलह की शुरुआत होती दिख रही है. दरअसल, अजित पवार ने मंगलवार (14 जनवरी) की रात अपने आवास पर एनसीपी विधायकों की एक बैठक रखी, जिसमें एनसीपी प्रमुख मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नाराज नजर आए. अजित पवार की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि सीएम ने एनसीपी के दो मंत्रियों के फैसले बिना विचार-विमर्श के खारिज कर दिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार गुट के मंत्री हसन मुश्रीफ के पास चिकित्सा शिक्षा विभाग है और बाबासाहेब पाटील के पास सहकारिता विभाग है. एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मंत्रियों ने अपने विभागों को लेकर कुछ फैसले लिए, जिन्हें सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्थगित कर दिया. इसको लेकर ही अजित पवार ने नाराजगी जाहिर की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसको लेकर अजित पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और जानकारी दी. बैठक की तस्वीरें शेयर कर अजित पवार ने लिखा, “कल रात मेरे देवगिरी स्थित मेरे आवास पर एनसीपी विधायकों के साथ एक जरूरी बैठक की. इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुआ, राज्य की परेशानियों और पार्टी के भविष्य पर भी विस्तार से बात की गई.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>काल रात्री देवगिरी या माझ्या शासकीय निवासस्थानी राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या सर्व आमदारांची प्रमुख सहकाऱ्यांच्या उपस्थितीत महत्त्वपूर्ण बैठक पार पडली. या बैठकीत राज्यातील विविध प्रश्न, समस्या आणि पक्षाची पुढील वाटचाल यावर सर्वांगानं चर्चा झाली.<a href=”https://twitter.com/mahancpspeaks?ref_src=twsrc%5Etfw”>@mahancpspeaks</a> <a href=”https://t.co/BLYF1ISjXe”>pic.twitter.com/BLYF1ISjXe</a></p>
&mdash; Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1879386939109093711?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 15, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’महागठबंधन में समन्वय बनाने की जरूरत'</strong><br />खबर है कि अजित पवार ने नाराजगी जताते हुए कह दिया है कि अगर महागठबंधन में रहना है तो कहीं न कहीं तालमेल बना कर चलना होगा. अगर भविष्य में एक गठबंधन के रूप में आगे बढ़ने का प्लान किया जा रहा है तो समन्वय बनाना जरूरी है. ऐसे में अजित पवार ने इच्छा जताई है कि फैसलों को रद्द करने का निर्णय भी विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mahayuti-to-break-after-mva-before-maharashtra-local-body-bmc-election-2025-ann-2862916″>अपने दम पर BMC चुनाव लड़ेगी BJP? महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में तेज हुई चर्चा</a></strong></p>  महाराष्ट्र मिल्कीपुर के चुनावी दंगल से पीछे क्यों हट रही हैं मायावती? विश्वनाथ पाल ने बता दी बड़ी वजह