लुधियाना में बदमाशों ने कारोबारी को पीटा:गाड़ी के आगे कार लगाकर घेरा, सिर में मारे कड़े, जान से मारने की दी धमकी

लुधियाना में बदमाशों ने कारोबारी को पीटा:गाड़ी के आगे कार लगाकर घेरा, सिर में मारे कड़े, जान से मारने की दी धमकी

लुधियाना में गत्ता कारोबारी के साथ कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क जमकर मारपीट की। उसकी गाड़ी के आगे बदमाशों ने कार लगाकर उसे घेर लिया। जैसे ही उसके कार पीछे हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो कार में सवार बदमाशों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाल जमकर पीटा। उसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास हमलावर घायल अवस्था में फेंक कर फरार हो गए। इंडस्ट्री एरिया-ए बाग सूफियां चौक निवासी घायल परमवीर सिंह ने बताया कि वह बीती रात वह करीब 1 बजे अपनी कार से विपन ढाबे से रोटी लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह घर से थोड़ी दूरी पर पहुंचा, तो 4 अज्ञात युवकों ने अपनी कार उसकी गाड़ी के आगे लगा कर उसे घेर लिया। उसने जब कार हटाने के लिए उन्हें हार्न दिया तो उन लोगों ने उसे कार से बाहर खींच कर जमकर पीटा। हमलावरों ने चेहरे और सिर पर मारे लोहे के कड़े परमवीर ने बताया कि जाते हुए बदमाश उसे धमकियां देकर गए। उसके सिर पर बदमाशों ने लोहे के कड़े मारे है। जिस कारण उसका मुंह और सिर बुरी तरह से फट गया है। उससे उन लोगों ने सोने की चैन और जेब से 8500 रुपए भी लूट लिए। परमवीर के मुताबिक जिस कार में बदमाश आए थे उसका नंबर PB-10-GW-1636 था। हमलावरों को उसने पहले कभी नहीं देखा। परमवीर मुताबिक उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। लुधियाना में गत्ता कारोबारी के साथ कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क जमकर मारपीट की। उसकी गाड़ी के आगे बदमाशों ने कार लगाकर उसे घेर लिया। जैसे ही उसके कार पीछे हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो कार में सवार बदमाशों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाल जमकर पीटा। उसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास हमलावर घायल अवस्था में फेंक कर फरार हो गए। इंडस्ट्री एरिया-ए बाग सूफियां चौक निवासी घायल परमवीर सिंह ने बताया कि वह बीती रात वह करीब 1 बजे अपनी कार से विपन ढाबे से रोटी लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह घर से थोड़ी दूरी पर पहुंचा, तो 4 अज्ञात युवकों ने अपनी कार उसकी गाड़ी के आगे लगा कर उसे घेर लिया। उसने जब कार हटाने के लिए उन्हें हार्न दिया तो उन लोगों ने उसे कार से बाहर खींच कर जमकर पीटा। हमलावरों ने चेहरे और सिर पर मारे लोहे के कड़े परमवीर ने बताया कि जाते हुए बदमाश उसे धमकियां देकर गए। उसके सिर पर बदमाशों ने लोहे के कड़े मारे है। जिस कारण उसका मुंह और सिर बुरी तरह से फट गया है। उससे उन लोगों ने सोने की चैन और जेब से 8500 रुपए भी लूट लिए। परमवीर के मुताबिक जिस कार में बदमाश आए थे उसका नंबर PB-10-GW-1636 था। हमलावरों को उसने पहले कभी नहीं देखा। परमवीर मुताबिक उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।   पंजाब | दैनिक भास्कर