लुधियाना में गत्ता कारोबारी के साथ कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क जमकर मारपीट की। उसकी गाड़ी के आगे बदमाशों ने कार लगाकर उसे घेर लिया। जैसे ही उसके कार पीछे हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो कार में सवार बदमाशों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाल जमकर पीटा। उसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास हमलावर घायल अवस्था में फेंक कर फरार हो गए। इंडस्ट्री एरिया-ए बाग सूफियां चौक निवासी घायल परमवीर सिंह ने बताया कि वह बीती रात वह करीब 1 बजे अपनी कार से विपन ढाबे से रोटी लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह घर से थोड़ी दूरी पर पहुंचा, तो 4 अज्ञात युवकों ने अपनी कार उसकी गाड़ी के आगे लगा कर उसे घेर लिया। उसने जब कार हटाने के लिए उन्हें हार्न दिया तो उन लोगों ने उसे कार से बाहर खींच कर जमकर पीटा। हमलावरों ने चेहरे और सिर पर मारे लोहे के कड़े परमवीर ने बताया कि जाते हुए बदमाश उसे धमकियां देकर गए। उसके सिर पर बदमाशों ने लोहे के कड़े मारे है। जिस कारण उसका मुंह और सिर बुरी तरह से फट गया है। उससे उन लोगों ने सोने की चैन और जेब से 8500 रुपए भी लूट लिए। परमवीर के मुताबिक जिस कार में बदमाश आए थे उसका नंबर PB-10-GW-1636 था। हमलावरों को उसने पहले कभी नहीं देखा। परमवीर मुताबिक उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। लुधियाना में गत्ता कारोबारी के साथ कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क जमकर मारपीट की। उसकी गाड़ी के आगे बदमाशों ने कार लगाकर उसे घेर लिया। जैसे ही उसके कार पीछे हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो कार में सवार बदमाशों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाल जमकर पीटा। उसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास हमलावर घायल अवस्था में फेंक कर फरार हो गए। इंडस्ट्री एरिया-ए बाग सूफियां चौक निवासी घायल परमवीर सिंह ने बताया कि वह बीती रात वह करीब 1 बजे अपनी कार से विपन ढाबे से रोटी लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह घर से थोड़ी दूरी पर पहुंचा, तो 4 अज्ञात युवकों ने अपनी कार उसकी गाड़ी के आगे लगा कर उसे घेर लिया। उसने जब कार हटाने के लिए उन्हें हार्न दिया तो उन लोगों ने उसे कार से बाहर खींच कर जमकर पीटा। हमलावरों ने चेहरे और सिर पर मारे लोहे के कड़े परमवीर ने बताया कि जाते हुए बदमाश उसे धमकियां देकर गए। उसके सिर पर बदमाशों ने लोहे के कड़े मारे है। जिस कारण उसका मुंह और सिर बुरी तरह से फट गया है। उससे उन लोगों ने सोने की चैन और जेब से 8500 रुपए भी लूट लिए। परमवीर के मुताबिक जिस कार में बदमाश आए थे उसका नंबर PB-10-GW-1636 था। हमलावरों को उसने पहले कभी नहीं देखा। परमवीर मुताबिक उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में 76 वर्षीय NRI बुजुर्ग का अपहरण:आरोपियों ने टक्कर मारकर गाड़ी रुकवाई, फिर जबरन कार में बिठाकर ले गए
जालंधर में 76 वर्षीय NRI बुजुर्ग का अपहरण:आरोपियों ने टक्कर मारकर गाड़ी रुकवाई, फिर जबरन कार में बिठाकर ले गए जालंधर के नकोदर कस्बे के गांव कंग साहबू से अज्ञात कार सवारों ने एक NRI व्यक्ति का अपहरण कर लिया और फरार हो गए। इस मामले में थाना सदर नकोदर की पुलिस ने बीएनएस 104 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके चलते पुलिस ने रात को ही एफआईआर दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय मोहिंदर सिंह कल शाम अपने घर से कंग साहबू के लिए निकले थे। शाम करीब 6 बजे जब वह जालंधर नकोदर हाईवे पर गांव कंग साहबू के पास पहुंचे तो दो अज्ञात लोगों ने अपनी कार (पीबी-08-एक्यू-3878) में मोहिंदर सिंह का अपहरण कर लिया और वहां से फरार हो गए। बता दें कि अपहरण की बात सामने आते ही नकोदर सदर थाने के अधिकारियों में खलबली मच गई। बता दें कि अपहृत बुजुर्ग का परिवार इंग्लैंड में रहता है, जिन्हें पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। गांव के व्यक्ति देखा तो पुलिस को दी जानकारी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार गांव कंग सहाबू के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने थाने में फोन कर मामले की जानकारी साझा की थी। उसके गांव के रहने वाले हरजीत सिंह ने मुझे बताया कि हमारे गांव के महिंदर सिंह नाम के व्यक्ति की कार को आरोपियों ने कार से टक्कर मार दी। इस दौरान जब मोहिंदर सिंह अपनी कार रोकी तो दो आरोपियों ने निकलकर मोहिंदर को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सारा मामला पुलिस को बताया गया। मोहिंदर का परिवार विदेश में, पुलिस जांच में जुटी वारदात के बारे में जब देहात पुलिस के उच्च अधिकारियों को पता चला तो तुरंत जांच के लिए थाना सदर नकोदर के एसएचओ बलजिंदर सिंह और नकोदर रेंज के डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क अपनी अपनी टीमों के साथ जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने उक्त हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अपहरण किए गए बुजुर्ग व्यक्ति का परिवार पिछले काफी समय से विदेश में रह रहा है। कंग सहाबू गांव में वह अकेला ही अपने घर में रहता था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी अपनी कार से शाहकोट की ओर फरार हुए हैं। पूरे रूट के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
रामतीर्थ मेले और गुरु पर्व पर छेहर्टा से तीर्थ तक निकाली शोभायात्रा
रामतीर्थ मेले और गुरु पर्व पर छेहर्टा से तीर्थ तक निकाली शोभायात्रा भास्कर न्यूज | अमृतसर भगवान वाल्मीकि आश्रम श्री रामतीर्थ के मेले और श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के संदर्भ में मंगलवार को करतार नगर छेहर्टा स्थित श्री आरती शिव दुर्गा मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। परम संत अद्वैत स्वरूप श्री आरती देवा जी की अगुवाई में निकाली गई इस यात्रा में संत समाज व भक्तों के अलावा विभिन्न झांकियां शामिल रहीं। सुमित शास्त्री ने बताया कि यात्रा दोपहर 12 बजे शुरू हुई और चार बजे के करीब तीर्थ पहुंची। रास्ते भर भक्त भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा का समापन पं. नानक चंद वृद्धाश्रम में समापन हुआ। वहां पर 18 नवंबर तक लगातार कथा, भजन, कीर्तन और सत्संग होंगे और अटूट लंगर बरताया जाता रहेगा।
मानसा में शादीशुदा प्रेमिका की युवक ने की हत्या:मिट्टी का तेल डालकर जलाया, वारदात के बाद खुद भी किया सुसाइड
मानसा में शादीशुदा प्रेमिका की युवक ने की हत्या:मिट्टी का तेल डालकर जलाया, वारदात के बाद खुद भी किया सुसाइड मानसा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। महिला की किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी हो चुकी थी, इसके बावजूद भी दोनों के बीच बातचीचत होती थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन होने से युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मानसा के बोडावाल गांव में मेजर सिंह नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका के ऊप मिट्टी का तेल डालकर जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं गांव और परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया एसएचओ जसप्रीत सिंह ने बताया कि मृतक मंजीत कौर के पति बलजिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। अपने बयान में उसने बताया कि उसकी पत्नी की मेजर सिंह से बातचीत होती थी। लेकिन अब मेरी पत्नी ने उससे बात करना बंद कर दिया था और उससे नफरत करती थी। जिसके कारण मेजर ने मेरी पत्नी को मिट्टी का तेल डाल कर मारने की कोशिश की। जिसके आधार पर मेजर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।