लुधियाना में बदमाश ने ग्रामीणों पर की फायरिंग:नशेड़ी लोगों को पकड़ने के लिए लगाया था नाका, मैगजीन में फंसी गोली

लुधियाना में बदमाश ने ग्रामीणों पर की फायरिंग:नशेड़ी लोगों को पकड़ने के लिए लगाया था नाका, मैगजीन में फंसी गोली

पंजाब के लुधियाना में आज सुबह गांव तलवंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने गांव में पहरा और नाका लगाकर नशा बेचने वालों और नशा करने वालों को दबोचने के लिए ट्रैप लगाया था। खेतों में टीका लगाते लोगों ने पकड़ा, बदमाश ने की फायरिंग गांव में दाखिल हो रहे बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति जैसे ही गांव में घुसा तो पहरा लगा रहे युवकों ने उससे पूछताछ की कि उसने गांव में जाना कहां है। उस युवक ने उनसे कहा कि गांव में किसी काम से आया है। उक्त शख्स पर शक पड़ने पर जब दो युवकों को उसका पीछा करने भेजा तो खेतों में कुछ दूरी पर उक्त युवक नशे का टीका लगा रहा था। लोगों ने घटना स्थल पर की वीडियोग्राफी ग्रामीणों ने जब शोर मचाया और उसे दबोचने की कोशिश की तो उक्त व्यक्ति ने लोगों पर पिस्टल तान कर फायर किया। लेकिन गनीमत रही कि मैगजीन में गोली फंस गई और फायर हुआ नहीं। लोगों ने भाग रहे नशेड़ी को खेतों से दबोच कर थाना लाडोवाल की पुलिस को सूचित किया। लोगों ने इस घटना की वीडियोग्राफी भी की। उक्त व्यक्ति से एक पिस्टल बरामद हुई है। गांव में 4 से 5 जगह की नाकाबंदी जानकारी देते हुए पंचायत मैंबर सिमरनदीप सिंह ने कहा कि आज सुबह करीब 8 बजे एक युवक का शव मिला था। वह युवक ओवरडोज के साथ मरा है। जिसके बाद आज गांव के लोगों ने फैसला किया कि आज गांव में नाकाबंदी की जाए। ग्रामीणों ने 4 से 5 जगह नाकाबंदी की। देर शाम एक युवक को तलाशी देने के लिए लोगों ने रोका। उस युवक ने कहा कि मेरे पास मत आना। मेरे पास पिस्टल है मैं गोली मार दूंगा। उस युवक का जब पीछा किया तो उसने गोली चलाई, लेकिन गोली मैगजीन में फंस गई थी। लोगों ने उसे दबोच लिया। उक्त युवक ने अपना गांव नवां शहर का गांव बैंसां बताया, लेकिन पुलिस उसकी पहचान को वेरिफाई कर रही है। गांव के युवक जोरा ने कहा कि भाग रहे युवक को खेतों में बड़ी मुश्किल से काबू किया। पुलिस से अपील है कि गांव में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। पुलिस औचक छापेमारी करें, ताकि नशा तस्करों को गांव से काबू किया जा सके। तलवंडी कलां में बाहरी इलाकों से भी युवक आकर नशा करते है। SHO गुरशिंदर कौर बोली… उधर, थाना लाडोवाल की एसएचओ गुरशिंदर कौर ने कहा कि पुलिस रोजाना गांव तलवंडी की तरफ नाकाबंदी करती है। अब लोगों का साथ भी मिल रहा है। अब उम्मीद है कि जल्द ही नशा तस्करों को दबोच लिया जाएगा। एक युवक को आज पुलिस के सुपुर्द किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी। पंजाब के लुधियाना में आज सुबह गांव तलवंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने गांव में पहरा और नाका लगाकर नशा बेचने वालों और नशा करने वालों को दबोचने के लिए ट्रैप लगाया था। खेतों में टीका लगाते लोगों ने पकड़ा, बदमाश ने की फायरिंग गांव में दाखिल हो रहे बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति जैसे ही गांव में घुसा तो पहरा लगा रहे युवकों ने उससे पूछताछ की कि उसने गांव में जाना कहां है। उस युवक ने उनसे कहा कि गांव में किसी काम से आया है। उक्त शख्स पर शक पड़ने पर जब दो युवकों को उसका पीछा करने भेजा तो खेतों में कुछ दूरी पर उक्त युवक नशे का टीका लगा रहा था। लोगों ने घटना स्थल पर की वीडियोग्राफी ग्रामीणों ने जब शोर मचाया और उसे दबोचने की कोशिश की तो उक्त व्यक्ति ने लोगों पर पिस्टल तान कर फायर किया। लेकिन गनीमत रही कि मैगजीन में गोली फंस गई और फायर हुआ नहीं। लोगों ने भाग रहे नशेड़ी को खेतों से दबोच कर थाना लाडोवाल की पुलिस को सूचित किया। लोगों ने इस घटना की वीडियोग्राफी भी की। उक्त व्यक्ति से एक पिस्टल बरामद हुई है। गांव में 4 से 5 जगह की नाकाबंदी जानकारी देते हुए पंचायत मैंबर सिमरनदीप सिंह ने कहा कि आज सुबह करीब 8 बजे एक युवक का शव मिला था। वह युवक ओवरडोज के साथ मरा है। जिसके बाद आज गांव के लोगों ने फैसला किया कि आज गांव में नाकाबंदी की जाए। ग्रामीणों ने 4 से 5 जगह नाकाबंदी की। देर शाम एक युवक को तलाशी देने के लिए लोगों ने रोका। उस युवक ने कहा कि मेरे पास मत आना। मेरे पास पिस्टल है मैं गोली मार दूंगा। उस युवक का जब पीछा किया तो उसने गोली चलाई, लेकिन गोली मैगजीन में फंस गई थी। लोगों ने उसे दबोच लिया। उक्त युवक ने अपना गांव नवां शहर का गांव बैंसां बताया, लेकिन पुलिस उसकी पहचान को वेरिफाई कर रही है। गांव के युवक जोरा ने कहा कि भाग रहे युवक को खेतों में बड़ी मुश्किल से काबू किया। पुलिस से अपील है कि गांव में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। पुलिस औचक छापेमारी करें, ताकि नशा तस्करों को गांव से काबू किया जा सके। तलवंडी कलां में बाहरी इलाकों से भी युवक आकर नशा करते है। SHO गुरशिंदर कौर बोली… उधर, थाना लाडोवाल की एसएचओ गुरशिंदर कौर ने कहा कि पुलिस रोजाना गांव तलवंडी की तरफ नाकाबंदी करती है। अब लोगों का साथ भी मिल रहा है। अब उम्मीद है कि जल्द ही नशा तस्करों को दबोच लिया जाएगा। एक युवक को आज पुलिस के सुपुर्द किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर