फाजिल्का में ड्यूटी दौरान कर्मचारी ने गंवाई जान:पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी; पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कारण

फाजिल्का में ड्यूटी दौरान कर्मचारी ने गंवाई जान:पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी; पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कारण

फाजिल्का में ड्यूटी के दौरान नहरी विभाग में कार्यरत बेलदार की मौत हो गई l मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l नहरी विभाग में बेलदार रहे मृतक उडीक सिंह के बेटे भारतवीर सिंह ने बताया कि वह गांव सोमेवाला के रहने वाले है l उन्होंने बताया कि उसके पिता उडीक सिंह उसके दादा छोटा सिंह की मृत्यु के बाद डेथ केस मामले में 2003 से बतौर बेलदार नहरी विभाग में कर्मचारी तैनात थे l वह ड्यूटी पर थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे घाटियांवाली गांव के किसान जगसीर सिंह ने बताया कि बेलदार उडीक सिंह ने बहुत ही मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाई है l आज तक न नहरी पानी चोरी हुआ, न ही कभी किसानों को कोई शिकायत आई l उन्होंने बताया कि भागसर माइनर पर उनकी ड्यूटी थी l इसी दौरान में ड्यूटी पर थे कि अचानक का स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया l जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक करार दिया l उनका कहना है कि बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है l जबकि अब पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है ताकि उनके मौत के कारणों का पता लगाया जा सके l फाजिल्का में ड्यूटी के दौरान नहरी विभाग में कार्यरत बेलदार की मौत हो गई l मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l नहरी विभाग में बेलदार रहे मृतक उडीक सिंह के बेटे भारतवीर सिंह ने बताया कि वह गांव सोमेवाला के रहने वाले है l उन्होंने बताया कि उसके पिता उडीक सिंह उसके दादा छोटा सिंह की मृत्यु के बाद डेथ केस मामले में 2003 से बतौर बेलदार नहरी विभाग में कर्मचारी तैनात थे l वह ड्यूटी पर थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे घाटियांवाली गांव के किसान जगसीर सिंह ने बताया कि बेलदार उडीक सिंह ने बहुत ही मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाई है l आज तक न नहरी पानी चोरी हुआ, न ही कभी किसानों को कोई शिकायत आई l उन्होंने बताया कि भागसर माइनर पर उनकी ड्यूटी थी l इसी दौरान में ड्यूटी पर थे कि अचानक का स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया l जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक करार दिया l उनका कहना है कि बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है l जबकि अब पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है ताकि उनके मौत के कारणों का पता लगाया जा सके l   पंजाब | दैनिक भास्कर