अमृतसर| बीएसएफ ने सरहद पार से जारी घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जारी अभियान के तहत जिले के सरहदी गांव वल्लड़ वाल से 8.560 किलो हेरोइन बरामद की है। इसे 15 पैकेट में बंद किया गया था और बड़े बंडल पर चमकीली 5 पट्टियां और एक हुक लगी हुई थी। संभवतया इसे बड़े ड्रोन के जरिए भेजा गया था। प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग की सूचना के आधार पर गांव के खेतों में जवान घात लगा कर बैठे थे। सुबह लगभग 7:45 बजे धुंध के बीच जवानों को कुछ गिरने की आवाज आई और फिर पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बड़ा पैकेट, जिसका कुल वजन 8.560 किलो था, बरामद किया। अमृतसर| बीएसएफ ने सरहद पार से जारी घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जारी अभियान के तहत जिले के सरहदी गांव वल्लड़ वाल से 8.560 किलो हेरोइन बरामद की है। इसे 15 पैकेट में बंद किया गया था और बड़े बंडल पर चमकीली 5 पट्टियां और एक हुक लगी हुई थी। संभवतया इसे बड़े ड्रोन के जरिए भेजा गया था। प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग की सूचना के आधार पर गांव के खेतों में जवान घात लगा कर बैठे थे। सुबह लगभग 7:45 बजे धुंध के बीच जवानों को कुछ गिरने की आवाज आई और फिर पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बड़ा पैकेट, जिसका कुल वजन 8.560 किलो था, बरामद किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लॉरेंस इंटरव्यू मामले में HC की पंजाब सरकार को फटकार:पूछा-तत्कालीन SSP पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई, इंटरव्यू का कैसे पता लगा
लॉरेंस इंटरव्यू मामले में HC की पंजाब सरकार को फटकार:पूछा-तत्कालीन SSP पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई, इंटरव्यू का कैसे पता लगा पंजाब में पुलिस कस्टडी से गैंगस्टर लॉरेंस के टीवी इंटरव्यू मामले की (03 दिसंबर) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। अदालत ने सरकार ने पूछा कि तत्कालीन एसएसपी पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। अदालत ने कहा कि जब जेल में अपराध होता है तो जेल वार्डन को सस्पेंड किया जाता है। लेकिन जब जिले में घटना हुई है तो एसएसपी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। इसी तरह अदालत ने यह भी पूछा कि पंजाब पुलिस को गैंगस्टर के इंटरव्यू का कैसे पता चला। सुनवाई में ने गृह सचिव भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। अदालत ने उन्हें भी फटकार लगाई । साथ ही कहा कि अगली बार कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारी को तलब करेंगे। मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर तय की गई है। ऐसे चली थी अदालत में सुनवाई सुनवाई की शुरुआत में पंजाब पुलिस की तरफ से इंटरव्यू के समय हुई प्रेस कांफ्रेंस की ट्रांस्क्रिप्ट अदालत को दी गई, जिसमें डीजीपी की तरफ से बताया गया था कि इंटरव्यू पंजाब की जेल में नहीं हुआ है। अदालत ने पूछा कि आपको इंटरव्यू होने का पता कैसे लगा था। इसके बाद अदालत ने दूसरा प्वाइंट उठाया कि तत्कालीन एसएसपी पर क्या कार्रवाई की गई है। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। अदालत ने पूछा कि आरोपी को क्याें बचाया जा रहा है। फिर अदालत ने जेल वार्डन की दलील दी। फिर अदालत को बताया कि जो अधिकारी संस्पेंड किए है। उनके खिलाफ जांच रिटायर जज द्वारा की जा रही है। अदालत ने कहा कि यह हमें तय करना है कि जांच किससे करवानी है। हालांकि सरकार ने बताया कि रिटायर जज की अगुवाई में जांच चल रही है। वहीं, सरकार ने बताया कि जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई हैं, उन्हें पब्लिक डीलिंग से हटा दिया गया है। छोटे अधिकारियों का बली का बकरा न बनाया जाए पंजाब पुलिस की तरफ से पहले इंटरव्यू के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई हैं। इसमें DSP से लेकर हेड कॉन्स्टेबल रैंक तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इसमें DSP गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन), DSP समर वनीत, सब इंस्पेक्टर रीना (CIA खरड़ में तैनात), सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (AGTF में तैनात), सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (AGTF), ASI मुखत्यार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं। जबकि दूसरे इंटरव्यू की जांच राजस्थान पुलिस कर रही हैं। हालांकि गत सुनवाई पर अदालत ने कहा था कि छोटे अधिकारियों काे बली का बकरा न बनाया जाए। पहले इंटरव्यू में मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी ली लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च 2023 को ब्रॉडकास्ट हुआ था। इसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाने की बात कबूल की थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज फ्रैंड अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था, इसलिए उसे मरवाया। SIT रिपोर्ट के मुताबिक ये वही इंटरव्यू है, जो उसने CIA की कस्टडी से दिया। दूसरे इंटरव्यू में बैरक से कॉल करने का दिया सबूत लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू देने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर लेता है। लॉरेंस ने मोबाइल के अंदर आने के बारे में भी जानकारी दी थी। लॉरेंस के अनुसार मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाता है। इन अधिकारियों पर पुलिस ने कार्रवाई की पंजाब पुलिस की तरफ से पहले इंटरव्यू के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई हैं। इसमें DSP से लेकर हेड कॉन्स्टेबल रैंक तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इसमें DSP गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन), DSP समर वनीत, सब इंस्पेक्टर रीना (CIA खरड़ में तैनात), सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (AGTF में तैनात), सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (AGTF), ASI मुखत्यार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं। जबकि दूसरे इंटरव्यू की जांच राजस्थान पुलिस कर रही हैं। गैंगस्टर के 2 इंटरव्यू वायरल हुए थे। SIT की रिपोर्ट के मुताबिक पहला इंटरव्यू 3 और 4 सितंबर 2023 को हुआ है। लॉरेंस उस समय पंजाब में CIA खरड़ में रखा गया था। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जयपुर स्थित सेंट्रल जेल में हुआ है। पंजाब के DGP ने खारिज किया था दावा गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू जारी होने के बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद पंजाब के DGP गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। DGP ने लॉरेंस की 2 तस्वीरें दिखाते हुए कहा था- जब लॉरेंस को बठिंडा जेल लाया गया तो उसके बाल कटे थे और दाढ़ी-मूछ नहीं थी।
लुधियाना में अज्ञात वाहन ने 2 युवकों को टक्कर मारी:डिवाइडर से टकराया सिर, माथे की हड्डी निकली, पीजीआई रेफर, दूसरे व्यक्ति का सिर फूटा
लुधियाना में अज्ञात वाहन ने 2 युवकों को टक्कर मारी:डिवाइडर से टकराया सिर, माथे की हड्डी निकली, पीजीआई रेफर, दूसरे व्यक्ति का सिर फूटा पंजाब के लुधियाना में शिव पुरी और जोधेवाल बस्ती चौक के पास हाईवे पर बीती रात अज्ञात वाहन चालक ने दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक सड़क पार कर रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवक करीब 10 फीट दूर जा गिरे। युवक करीब आधे घंटे तक सड़क पर दर्द से तड़पते रहे। राहगीर उनकी मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। एक युवक का सिर डिवाइडर से टकराया जबकि दूसरे युवक का सिर जमीन से टकराया। एंबुलेंस न मिलने के कारण ऑटो में लादा जानकारी देते हुए नगर निगम जोन-बी में कार्यरत अनिल शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक समारोह से घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने दो युवकों को खून से लथपथ देखा। उन्होंने राहगीर हरमीत सिंह की मदद से दोनों घायलों को संभाला। उन्होंने मौके से ही मदद के लिए तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस चालक ने व्यस्त होने की बात कही। अनिल ने बताया कि वह खुद ही सामान लादने वाले ऑटो चालक की टोकरी में लादकर घायलों को अस्पताल लेकर आए। घायलों की पहचान बलबीर निवासी पीरू बंदा मोहल्ला सलेम टाबरी और उपिंदर के रूप में हुई है। घायल के माथे की हड्डी बाहर आ गई अनिल ने बताया कि हादसे में बलवीर के माथे की हड्डी बाहर आ गई है। डॉक्टरों के अनुसार बलवीर की हालत बेहद गंभीर है। उसे पीजीआई रेफर किया जा रहा है। उपिंदर के सिर पर चोट लगी है। वह अभी सिविल अस्पताल में भर्ती है। अभी वह अपने परिजनों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से बस्ती जोधेवाल थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी जाएगी।
कपूरथला में पार्क में मिली लाश:SHO बोले- मानसिक परेशान था, गर्मी से मौत होने की आशंका, नहीं हो सकी पहचान
कपूरथला में पार्क में मिली लाश:SHO बोले- मानसिक परेशान था, गर्मी से मौत होने की आशंका, नहीं हो सकी पहचान कपूरथला के सब डिवीजन सुलतानपुर लोधी के अर्बन एस्टेट पुड्डा कालोनी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे ASI जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अर्बन एस्टेट पुड्डा कॉलोनी के पार्क के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है | पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल सुलतानपुर लोधी के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की बाबत आसपास पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ, एसएचओ हरगुरदेव सिंह ने कहा कि हर पहलू पर बारीकी के साथ जांच पड़ताल जारी है। प्राथमिक जांच में यह भी मालूम हुआ है कि मृतक मानसिक बीमार था और पहले भी इस क्षेत्र में घूमता देखा गया है। उन्होंने कहा कि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि गर्मी के चलते व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। 72 घंटे तक अगर कोई पहचान नहीं होती तो अगली कार्रवाई की जाएगी।