अमृतसर| बीएसएफ ने सरहद पार से जारी घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जारी अभियान के तहत जिले के सरहदी गांव वल्लड़ वाल से 8.560 किलो हेरोइन बरामद की है। इसे 15 पैकेट में बंद किया गया था और बड़े बंडल पर चमकीली 5 पट्टियां और एक हुक लगी हुई थी। संभवतया इसे बड़े ड्रोन के जरिए भेजा गया था। प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग की सूचना के आधार पर गांव के खेतों में जवान घात लगा कर बैठे थे। सुबह लगभग 7:45 बजे धुंध के बीच जवानों को कुछ गिरने की आवाज आई और फिर पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बड़ा पैकेट, जिसका कुल वजन 8.560 किलो था, बरामद किया। अमृतसर| बीएसएफ ने सरहद पार से जारी घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जारी अभियान के तहत जिले के सरहदी गांव वल्लड़ वाल से 8.560 किलो हेरोइन बरामद की है। इसे 15 पैकेट में बंद किया गया था और बड़े बंडल पर चमकीली 5 पट्टियां और एक हुक लगी हुई थी। संभवतया इसे बड़े ड्रोन के जरिए भेजा गया था। प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग की सूचना के आधार पर गांव के खेतों में जवान घात लगा कर बैठे थे। सुबह लगभग 7:45 बजे धुंध के बीच जवानों को कुछ गिरने की आवाज आई और फिर पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बड़ा पैकेट, जिसका कुल वजन 8.560 किलो था, बरामद किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कांग्रेस नेता श्रीनेत बीजेपी पर भड़कीं:पूर्व सीएम अमरिंदर का वीडियो शेयर किया, लिखा- कैप्टन के दिल का हाल उन्हीं की जुबानी
कांग्रेस नेता श्रीनेत बीजेपी पर भड़कीं:पूर्व सीएम अमरिंदर का वीडियो शेयर किया, लिखा- कैप्टन के दिल का हाल उन्हीं की जुबानी कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक इंटरव्यू की क्लिप शेयर कर बीजेपी और उन पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि, उनकी पत्नी ने उनके बीजेपी टिकट पर पटियाला से चुनाव लड़ा था और उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा था। सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर कर लिखा- अमरिंदर सिंह के दिल का हाल उन्हीं की जुबानी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से श्रीनेत ने लिखा- “मैं BJP को पंजाब पर बिना माँगे कोई राय नहीं दूंगा, मैं 1967 से पंजाब की राजनीति में हूं। 2 बार मुख्यमंत्री, 1 बार मंत्री, 7 बार MLA और 2 बार MP रहा हूं। मुझसे BJP ने सीटों या चुनावी रणनीति पर कोई बात नहीं की है। हमने BJP हंसी मज़ाक़ के लिए नहीं जॉइन की, हम सीरियस पॉलिटिशियन हैं।” किसानों के मुद्दों पर कैप्टन ने पंजाब सरकार पर साधा था निशाना वहीं, पत्रकार से बातचीत में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को धान प्रबंधन सही से न होने का जिम्मेदार बताया था। बीते दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह खन्ना की अनाज मंडी पहुंचे थे, जहां उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे लोगों ने बताया कि सरकार धान नहीं खरीद रही। वहीं, जिसकी धान खरीदी गई, उसे पैसे नहीं मिल रहे। जबकि केंद्र सरकार द्वारा धान को लेकर 44000 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। अगर किसानों को पैसा दिया जाता तो ये स्थिति पैदा न होती।
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा पंजाब की पटियाला सीट पर सबको चौंकाते हुए एक महीने पहले कांग्रेस में आए डॉ. धर्मवीर गांधी ने महारानी परनीत कौर को हरा दिया। परनीत कौर अभी तक यहां से कांग्रेस की सांसद थी, मगर वह चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गई। परनीत पंजाब के 2 बार सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और पटियाला राजघराने से जुड़ी हैं। जब तक कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनका परिवार कांग्रेस में रहा, तब तक पटियाला उनका गढ़ रहा, जिसे कोई भेद नहीं पाया। पिछले विधानसभा चुनाव में पहले कैप्टन विधानसभा हारे और अब उनकी पत्नी लोकसभा सीट हार गई। यहां से चुनाव जीतने वाले वाले कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी कहते हैं कि उन्होंने BJP में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। भाजपा किसानों की कातिल है। कैप्टन परिवार मोदी की गोदी में जाकर बैठ गया। उन्होंने एग्जिल पोल को भाजपा का गुब्बारा बताते हुए कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा। पटियाला सीट से जीत के बाद दैनिक भास्कर ने डॉ. गांधी से एक्सक्लूसिव बातचीत की…. सवाल: आप चुनाव जीत गए लेकिन मार्जिन बहुत कम रहा?
जवाब: जीत तो जीत होती है, बेशक मार्जिन कम या ज्यादा हो। सवाल: पटियाला से अपनी जीत को कैसे देखते हैं?
जवाब: बहुत अच्छा, लोगों का काफी साथ मिला। सीट पर कड़ा मुकाबला था, फिर भी लोगों ने जीत दिलाई। कांग्रेस के भी सभी 9 हलका इंचार्जों ने पूरा साथ दिया। सवाल: आपने दूसरी बार शाही परिवार को हराया?
जवाब: बिल्कुल, महल वालों ने काम ही ऐसे किए हैं। ये लोग मोदी की गोदी में जाकर बैठ गए, जो किसानों की कातिल पार्टी है। भाजपा में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। 20 साल कोई काम नहीं किया। पहले सांसद था तो मैंने रेलवे ट्रैक डबल कराए, उनका बिजलीकरण कराया। पासपोर्ट ऑफिस पटियाला लाया। इन्होंने किया ही क्या है? सवाल: जीत में किसानों का क्या योगदान देखते हैं?
जवाब: इस बार किसानों का पूरा साथ मिला। कुछ ने खुलकर साथ दिया तो कुछ ने पर्दे के पीछे रहकर। सवाल: एग्जिट पोल में भाजपा को काफी सीटें मिल रहीं थी, रिजल्ट में वैसा नहीं दिखा?
जवाब: भाजपा ने शेयर मार्केट और सट्टा बाजार के साथ मिलकर गुब्बारा फुलाया था, वह फूट गया है। 300-400 पार की बात करते थे। सवाल: AAP ने 13-0 का दावा किया था?
जवाब: 13-0 कहने वाले 3 पर आ गए। सीएम भगवंत मान कहते थे, मेरे 32 दांत हैं। ये सभी बचकानी हरकतें हैं। सवाल: AAP के मंत्री से मुकाबला कितना मुश्किल था?
जवाब: मंत्री डॉ. बलबीर को हराने के लिए गांधी और कांग्रेस का एक होना जरूरी था। अकेला गांधी होता या कांग्रेस, तो नहीं जीत पाते। मेरा और कांग्रेस का सुमेल हुआ, तभी सीट जीते। सवाल: क्या I.N.D.I.A. ब्लॉक अब सरकार बनाएगा?
जवाब: बिल्कुल, अब I.N.D.I.A. सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है। सवाल: आप जीत गए लेकिन जश्न नहीं दिखा?
जवाब: ढोल बजाना इसलिए बंद किया क्योंकि 4 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था। सभी लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं, लोगों की संवेदनाओं की कद्र करते हैं। सवाल: सांसद बनने के बाद अब पहला काम क्या कराएंगे?
जवाब: सबसे पहले राजपुरा से चंडीगढ़ की रेलवे लाइन का काम शुरू कराऊंगा, इसे मैंने ही मंजूर कराया था। इसके बाद पटियाला से सरहिंद रोड को फोर लेन बनाएंगे।
लुधियाना में निहंग ने व्यक्ति को तलवार से काटा:उधार दिए 500 रुपए लौटाने को कहा था पीड़ित, आरोपी ने दोस्तों को बुलवाकर पिटवाया
लुधियाना में निहंग ने व्यक्ति को तलवार से काटा:उधार दिए 500 रुपए लौटाने को कहा था पीड़ित, आरोपी ने दोस्तों को बुलवाकर पिटवाया पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक निहंग ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से एक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया। उसके सिर पर तलवार लगने से वह पगड़ी सहित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। निहंग साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति के सिर पर करीब 12 टांके लगे है। जानकारी मुताबिक लोहारा के न्यू सतगुरु नगर के इलाके में एक निहंग सिंह ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर तलवारों से हमला कर दिया। हमले में घायल बजुर्ग को लहूलुहान अवस्था में सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां उसके सिर पर एक दर्जन के करीब टांके लगे। वही बजुर्ग ने मेडिकल जांच करवा मामले की शिकायत चौकी कंगवाल की पुलिस को दी। उधार दिए 500 रुपए मांगने पर किया हमला जानकारी देते हुए लोहारा रोड के इलाके न्यू सतगुरु नगर निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। पिछले करीब 15 दिन पहले उससे इलाके में रहने वाले एक निहंग सिंह ने 500 रुपये उधार लिए थे,जो वापिस मांगने पर वह पिछले दो दिनों से उससे आनाकानी कर रहा था। साथियों सहित घात लगाकर बैठा था हमलावर शनिवार को अंग्रेज काम से घर लौटा था। जिसे घर से कुछ ही दूरी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे निहंग सिंह ने अपने दो अन्य साथियों सहित घेरकर तलवारो से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके शोर मचाने पर इलाके के लोग एकत्रित हुए,जिन्हें देख हमलावर मौके से फरार हो गये। पीड़ित मुताबिक इस मामले की शिकायत पुलिस को दे चुका है।घ