बीएसएफ ने पाक से भेजी 8.560 हेरोइन की बरामद

बीएसएफ ने पाक से भेजी 8.560 हेरोइन की बरामद

अमृतसर| बीएसएफ ने सरहद पार से जारी घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जारी अभियान के तहत जिले के सरहदी गांव वल्लड़ वाल से 8.560 किलो हेरोइन बरामद की है। इसे 15 पैकेट में बंद किया गया था और बड़े बंडल पर चमकीली 5 पट्टियां और एक हुक लगी हुई थी। संभवतया इसे बड़े ड्रोन के जरिए भेजा गया था। प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग की सूचना के आधार पर गांव के खेतों में जवान घात लगा कर बैठे थे। सुबह लगभग 7:45 बजे धुंध के बीच जवानों को कुछ गिरने की आवाज आई और फिर पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बड़ा पैकेट, जिसका कुल वजन 8.560 किलो था, बरामद किया। अमृतसर| बीएसएफ ने सरहद पार से जारी घुसपैठ और तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जारी अभियान के तहत जिले के सरहदी गांव वल्लड़ वाल से 8.560 किलो हेरोइन बरामद की है। इसे 15 पैकेट में बंद किया गया था और बड़े बंडल पर चमकीली 5 पट्टियां और एक हुक लगी हुई थी। संभवतया इसे बड़े ड्रोन के जरिए भेजा गया था। प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग की सूचना के आधार पर गांव के खेतों में जवान घात लगा कर बैठे थे। सुबह लगभग 7:45 बजे धुंध के बीच जवानों को कुछ गिरने की आवाज आई और फिर पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बड़ा पैकेट, जिसका कुल वजन 8.560 किलो था, बरामद किया।   पंजाब | दैनिक भास्कर