हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस:शिकायत से पहले होटल गई पीड़िता; CCTV फुटेज की रिकॉर्डिंग, गेस्ट एंट्री रजिस्टर की कॉपी मांगी थी

हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस:शिकायत से पहले होटल गई पीड़िता; CCTV फुटेज की रिकॉर्डिंग, गेस्ट एंट्री रजिस्टर की कॉपी मांगी थी

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप FIR दर्ज कराने वाली महिला को लेकर नया खुलासा हुआ है। केस दर्ज कराने से पहले वह कसौली में उसी रोज कॉमन होटल पहुंची थी, जिसके कमरे में उसने गैंगरेप के आरोप लगाए। दैनिक भास्कर को पुलिस सोर्सेज से पता चला कि होटल जाकर महिला ने 3 जुलाई 2023 की CCTV फुटेज मांगी। इसके अलावा उसने वहां आने वाले मेहमानों के गेस्ट एंट्री रजिस्टर भी दिखाने को कहा। हालांकि होटल पॉलिसी की बात कहकर स्टाफ ने उसे यह सब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद 13 दिसंबर 2024 को उसने कसौली थाने में शिकायत कर दी। महिला पहले होटल क्यों गई, 2 थ्योरी पर पुलिस की जांच 1. शिकायत को मजबूत करने सबूत जुटाने थे
पुलिस अनुमान लगा रही है कि गैंगरेप की शिकायत देने से पहले महिला होटल जाकर पुख्ता सबूत जुटाना चाहती थी। वह चाहती थी कि उस दिन की CCTV फुटेज भी पुलिस को शिकायत के साथ दे, जिसमें वह, उसकी सहेली और मोहन बड़ौली व रॉकी मित्तल नजर आ रहे हैं। इसके अलावा गेस्ट एंट्री रजिस्टर के जरिए वह इस बात को पुख्ता करना चाहती थी कि बड़ौली और रॉकी उस दिन उसी होटल में ठहरे थे। 2. वहां कोई सबूत नहीं, यह कन्फर्म करने गई थी
पुलिस यह भी शक जता रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि महिला यह कन्फर्म करने गई थी कि होटल में इसको लेकर कोई ऐसा सबूत न हो, जो उसकी शिकायत के खिलाफ जाए। जैसे, वह यह जानना चाहती थी कि होटल में इतनी पुरानी सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग रहती है या नहीं। वह कौन सा कमरा था, जिसमें वह रुके और रेप वाला कौन सा कमरा था, ताकि जब पुलिस जांच करे तो वह सब सटीक बताए। इसके अलावा गेस्ट एंट्री से बड़ौली–रॉकी के बारे में भी पुख्ता जानकारी रख सके। गैंगरेप वाला कमरा उसी के नाम पर बुक, पहचान नहीं पाई
कसौली पुलिस से जुड़े टॉप सोर्सेज के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि महिला ने होटल के जिस कमरे में गैंगरेप के आरोप लगाए, वह उसी के नाम पर बुक था। यही नहीं, FIR के 10 दिन बाद जब पुलिस 2 बार उसे होटल लेकर गई और गैंगरेप वाला कमरा दिखाने को कहा तो वह कभी किसी को तो कभी किसी कमरे में रेप और शराब पिलाने का दावा करती रही। चूंकि मामला ही डेढ़ साल से ज्यादा वक्त बाद दर्ज हुआ तो ऐसे में पुलिस यह भी मान रही है कि उसे याद न हो, इसलिए पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस बोली– 60 दिन में चालान पेश कर देंगे
सोलन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के मामले में पुलिस को 60 दिन के भीतर कोर्ट में चालान पेश करना होता है। पुलिस एविडेंस जुटा रही है। जिनके आधार पर कोर्ट में चालान पेश किया जा सके। सरकारी होटल में गैंगरेप और उसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप की वजह से अब कोई भी अधिकारी खुलकर कुछ नहीं कह रहे। सहेली का दावा– कोई गैंगरेप नहीं हुआ, वह अपने बॉस से मिली हुई इस मामले में गैंगरेप पीड़िता की सहेली ने कल(15 जनवरी) को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस की। उसने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। उसे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है। इनका (रेप पीड़िता और उसके बॉस) कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि इन्हें पैसे मिलेंगे और एक यह फ्रेंड के बॉस(अमित बिंदल) को टिकट मिलेगी, चेयरमैनशिप की। अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। इस पूरे मामले में उसकी फ्रेंड और उसका बॉस मिला हुआ है (पढ़ें पूरी खबर..) ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR, महिला बोली- कसौली में होटल के कमरे में जबरन शराब पिलाई हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। पूरी खबर पढ़ें… रॉकी ने मोदी के लिए गाया, खट्‌टर के कारण BJP छोड़ी, 2024 में कांग्रेस में गया हिमाचल में गैंगरेप केस में नामजद हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल कभी कट्‌टर मोदीभक्त रहा है। उसने साल 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कई गीत गए। भाजपा के लिए 200 से ज्यादा गीत गाकर वह नेताओं का करीबी बन गया। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप FIR दर्ज कराने वाली महिला को लेकर नया खुलासा हुआ है। केस दर्ज कराने से पहले वह कसौली में उसी रोज कॉमन होटल पहुंची थी, जिसके कमरे में उसने गैंगरेप के आरोप लगाए। दैनिक भास्कर को पुलिस सोर्सेज से पता चला कि होटल जाकर महिला ने 3 जुलाई 2023 की CCTV फुटेज मांगी। इसके अलावा उसने वहां आने वाले मेहमानों के गेस्ट एंट्री रजिस्टर भी दिखाने को कहा। हालांकि होटल पॉलिसी की बात कहकर स्टाफ ने उसे यह सब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद 13 दिसंबर 2024 को उसने कसौली थाने में शिकायत कर दी। महिला पहले होटल क्यों गई, 2 थ्योरी पर पुलिस की जांच 1. शिकायत को मजबूत करने सबूत जुटाने थे
पुलिस अनुमान लगा रही है कि गैंगरेप की शिकायत देने से पहले महिला होटल जाकर पुख्ता सबूत जुटाना चाहती थी। वह चाहती थी कि उस दिन की CCTV फुटेज भी पुलिस को शिकायत के साथ दे, जिसमें वह, उसकी सहेली और मोहन बड़ौली व रॉकी मित्तल नजर आ रहे हैं। इसके अलावा गेस्ट एंट्री रजिस्टर के जरिए वह इस बात को पुख्ता करना चाहती थी कि बड़ौली और रॉकी उस दिन उसी होटल में ठहरे थे। 2. वहां कोई सबूत नहीं, यह कन्फर्म करने गई थी
पुलिस यह भी शक जता रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि महिला यह कन्फर्म करने गई थी कि होटल में इसको लेकर कोई ऐसा सबूत न हो, जो उसकी शिकायत के खिलाफ जाए। जैसे, वह यह जानना चाहती थी कि होटल में इतनी पुरानी सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग रहती है या नहीं। वह कौन सा कमरा था, जिसमें वह रुके और रेप वाला कौन सा कमरा था, ताकि जब पुलिस जांच करे तो वह सब सटीक बताए। इसके अलावा गेस्ट एंट्री से बड़ौली–रॉकी के बारे में भी पुख्ता जानकारी रख सके। गैंगरेप वाला कमरा उसी के नाम पर बुक, पहचान नहीं पाई
कसौली पुलिस से जुड़े टॉप सोर्सेज के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि महिला ने होटल के जिस कमरे में गैंगरेप के आरोप लगाए, वह उसी के नाम पर बुक था। यही नहीं, FIR के 10 दिन बाद जब पुलिस 2 बार उसे होटल लेकर गई और गैंगरेप वाला कमरा दिखाने को कहा तो वह कभी किसी को तो कभी किसी कमरे में रेप और शराब पिलाने का दावा करती रही। चूंकि मामला ही डेढ़ साल से ज्यादा वक्त बाद दर्ज हुआ तो ऐसे में पुलिस यह भी मान रही है कि उसे याद न हो, इसलिए पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस बोली– 60 दिन में चालान पेश कर देंगे
सोलन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के मामले में पुलिस को 60 दिन के भीतर कोर्ट में चालान पेश करना होता है। पुलिस एविडेंस जुटा रही है। जिनके आधार पर कोर्ट में चालान पेश किया जा सके। सरकारी होटल में गैंगरेप और उसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप की वजह से अब कोई भी अधिकारी खुलकर कुछ नहीं कह रहे। सहेली का दावा– कोई गैंगरेप नहीं हुआ, वह अपने बॉस से मिली हुई इस मामले में गैंगरेप पीड़िता की सहेली ने कल(15 जनवरी) को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस की। उसने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। उसे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है। इनका (रेप पीड़िता और उसके बॉस) कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि इन्हें पैसे मिलेंगे और एक यह फ्रेंड के बॉस(अमित बिंदल) को टिकट मिलेगी, चेयरमैनशिप की। अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। इस पूरे मामले में उसकी फ्रेंड और उसका बॉस मिला हुआ है (पढ़ें पूरी खबर..) ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR, महिला बोली- कसौली में होटल के कमरे में जबरन शराब पिलाई हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। पूरी खबर पढ़ें… रॉकी ने मोदी के लिए गाया, खट्‌टर के कारण BJP छोड़ी, 2024 में कांग्रेस में गया हिमाचल में गैंगरेप केस में नामजद हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल कभी कट्‌टर मोदीभक्त रहा है। उसने साल 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कई गीत गए। भाजपा के लिए 200 से ज्यादा गीत गाकर वह नेताओं का करीबी बन गया। पूरी खबर पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर