सिरसा में CM ने साइक्लोथॉन 2.0 को किया रवाना:बोले- छह राज्यों का बनाया ग्रुप, नशा मुक्ति करना, युवा, कर्मचारी साइकिल लेकर पहुंचे सिरसा में सीएम नायब सिंह ने रविवार सुबह शहीद भगत सिंह स्टेडियम से साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस दौरान लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। यात्रा में लोग अपनी-अपनी साइकिल लेकर पहुंचे। इस दौरान अधिकांश स्कूली विद्यार्थी, कर्मचारी, आमजन शामिल रहे। सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, भाजपा नेता गोबिंद कांडा सहित अन्य मौजूद रहे। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इसमें स्टेट में प्रथम आने वाले विजेता को 51 लाख रुपए का इनाम सरकार देगी। द्वितीय स्थान पाने वाले को 31 लाख रुपए मिलेंगे। सीएम ने कहा कि हमने 6 राज्यों का एक ग्रुप बनाया है। इसका पंचकूला में सेंटर बनाया है। पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित 6 राज्यों का ग्रुप बनाकर एक मुहिम चलाई है। नशे के खिलाफ तेज गति से काम कर रहे हैं। नशा मानवता के खिलाफ अपराध है- सीएम सीएम ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गांव-गांव जाकर मुस्तैदी से काम करेंगे। यह नशा मानवता के खिलाफ अपराध है। सभी मिलकर इस नशे को समाप्त कर पाएंगे। सिरसा में यह अंतिम पड़ाव न मानें। यह शुरुआत मानें। सभी प्रण लेकर जाएंगे कि नशा से दूर रहेंगे और न ही किसी को करने देंगे। जिन सरपंचों ने भी संकल्प लेकर अपने गांव को नशा मुक्त किया है, वे बधाई के पात्र है। उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, भाजपा नेता गोबिंद कांडा सहित अन्य मौजूद रहे। बरनाला रोड पर साइकिल वालों की रही भीड़ बरनाला रोड पर शहीद भगत सिंह स्टेडियम और डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने रोड पर साइकिल वालों की लंबी कतार लगी है। सभी में नशा के प्रति जागरूकता को लेकर जोश देखने को मिला। इस दौरान आमजन को जागरूकता के लिए कलाकार भी आए। युवाओं में जागरूकता पैदा करना जरूरी इस यात्रा का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देना है। इसके लिए शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया है। सीएम नायब सिंह ने खुद साइकिल चलाकर लोगों काे नशा छोड़ने एवं स्वास्थ्य के प्रति संदेश दिया। सैकड़ों साइकिल मंगवाई इसको लेकर भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने तारा बाबा कुटिया में सैकड़ों साइकिल मंगवा ली थी, जो यात्रा में भाग लेने वाले आमजन को दी गई। शहीद भगत सिंह स्टेडियम के गेट के बाहर मुख्य मार्ग के साथ स्टेज लगाई गई। यात्रा की कोर टीम बरनाला रोड से खैरेकां होते हुए पंजुआना, साहुवाला प्रथम, छतरियां, बड़ागुढा, दौलतपुरखेड़ा, लक्कड़ांवाली और ख्योवाली से ओढ़ां पहुंचेगी। बता दें कि अभी तक सिरसा जिले में 57 हजार 744 से अधिक लोगों ने साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। प्रशासन को 65 हजार से अधिक पंजीकरण होने का अनुमान है। बरनाला रोड पर 200 से 300 मीटर में बैरिकेडिंग, आवाजाही बंद इसके चलते बरनाला रोड पर स्टेडियम के 200 से 300 मीटर के दायरे में मेन रोड पर शुक्रवार शाम तीन दिन से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। ऐसे में आवाजाही बंद है। किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। ऐसे में लोगों को दूसरे रास्तों से घूमकर आना पड़ा और काफी परेशानी उठानी पड़ी। सीडीएलयू के दोनों गेट पर भी सख्ती है। वाहनों की एंट्री बंद है। यात्रा में सभी विभागों के कर्मचारी रहे शामिल इस यात्रा में रोडवेज अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षा विभाग, बीएंडआर, कृषि विभाग, पुलिसकर्मी और यूनिवर्सिटी स्टाफ सहित अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। सिरसा डिपो से जीएम, यातयात प्रबंधक सुधीर कुमार व अन्य कर्मचारी भी अपनी साइकिल लेकर पहुंचे। 10 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया एडीसी लक्षित सरीन ने बताया कि साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले प्रथम 10 विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की गई और ई-प्रमाण पत्र दिया गया। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। यात्रा ने डिंग क्षेत्र से सिरसा में प्रवेश किया साइक्लोथॉन 26 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित डिंग क्षेत्र से जिले में प्रवेश किया। यह यात्रा पतली डाबर, डिंग मोड़, मोजुखेड़ा, जोधकां, भावदीन से संगरसरिस्ता, ढाणी रामपुरा, सुचान-कोटली और बाजेकां से होते हुए दिल्ली पुल से शहर में आई। इसके बाद यात्रा सेक्टर 19 की ग्रीन बेल्ट से होते हुए सेक्टर 19 और सेक्टर 20 के अंदरूनी रोड से अजय विहार मोड़ पर आएगी। इसके बाद महिला थाना और सदर थाना के रास्ते शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंची।