अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
स्कोर की रि-इवेल्यूएशन, रि-चेकिंग का नहीं मिलेगा अवसर
स्कोर की रि-इवेल्यूएशन, रि-चेकिंग का नहीं मिलेगा अवसर भास्कर न्यूज | जालंधर/मोगा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) द्वारा मल्टीटास्किंग (नॉन टेक्नीकल) स्टाफ और सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती प्रक्रिया में 8326 पोस्ट भरी जानी है। जिसके लिए अप्लाई करने के लिए 100 रुपए की फीस अदा करनी होगी। हालांकि महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम की श्रेणी के लिए फीस से राहत होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है, जबकि फीस 1 अगस्त तक भरी जा सकती है। आवेदन के पंद्रह दिन बाद फॉर्म करेक्शन का अवसर मिलेगा। 16-17 अगस्त तक को निर्धारित फीस अदा कर फॉर्म में करेक्शन की जा सकती है। एप्लीकेशन फॉर्म में पहली बार करेक्शन के लिए 200 रुपए और दूसरी बार बदलाव के लिए 500 रुपए की फीस भरनी होगी। यह फीस सभी श्रेणियों के लिए बराबर ही रहेगी। जबकि परीक्षा अक्टूबर-नवंबर, 2024 में आयोजित की जाएगी। मल्टीटास्किंग के पदों के लिए 25 साल तक के उम्मीदवार और सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के लिए 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इन पोस्ट के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कमिशन द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम-2024 के लिए भी आवेदन की तारीख में इजाफा किया है। उम्मीदवार 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि फीस 28 जुलाई तक भरी जा सकती है। एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन 10 से 11 अगस्त तक होगी। योग्यता हासिल करने की आखिरी तारीख भी 27 जुलाई होगी। अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी के साथ ही 13 भाषाओं में होगी परीक्षा एमटीएस के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) और हवलदार की पोस्ट के लिए सीबीई और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट व फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। स्कोर की रि-इवैल्यूएशन और रि-चैकिंग का अवसर नहीं मिलेगा। परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। जिसमें पहले सेक्शन में न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटी के सवाल होंगे जबकि दूसरे सेक्शन में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश के सवाल होंगे। दोनों सेक्शन 45-45 मिनट के होंगे। आवेदन के लिए लाइव ऑनलाइन फोटो होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर आवेदन करने के दौरान कैमरा के सामने बैठना होगा और उसमें दी गई इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा। कैमरा आई लेवल स्तर पर होना जरूरी है। चेहरा लाल आयताकार क्षेत्र के अंदर रखना होगा। फोटो के दौरान टोपी, मास्क, चश्मा या गॉगल नहीं पहनी होनी चाहिए। एग्जामिनेशन के दौरान उम्मीदवार की दिखावट फोटो की तरह ही होनी चाहिए। नियमों के तहत अगर फोटो नहीं होगी तो उन्हें रद्द माना जाएगा। के लिए 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
फिरोजपुर में पास्टर मामा ने भांजी से रेप किया:भक्ति के बहाने घर से ले गया, हिमाचल के होटल में ले जाकर जबरदस्ती की
फिरोजपुर में पास्टर मामा ने भांजी से रेप किया:भक्ति के बहाने घर से ले गया, हिमाचल के होटल में ले जाकर जबरदस्ती की पंजाब के फिरोजपुर में 18 वर्षीय युवती के साथ मुंह बोले मामा ने रेप किया। युवती का जीरा के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर जीरा पुलिस को युवती ने बताया कि दूर के रिश्ते में लखविंदर सिंह उसका मामा लगता है। वह पास्टर भी है। आरोपी के साथ वह बंदगी (ईश्वर की वंदना) करने के लिए साथ में जाती रही है। 15 जुलाई को मामा लखविंदर सिंह बंदगी के लिए उसे घर से ले गया। इसके बाद मामा उसे हिमाचल प्रदेश के किसी होटल में लेकर गया। वहां मामा ने उससे रेप किया। तबीयत खराब होने के बाद वह जीरा लौट आई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जीरा सदर थाने की ASI परमजीत कौर ने कहा कि युवती के बयान के आधार पर लखविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी। क्या होता है पास्टर? पास्टर वह व्यक्ति होता है जिसके पास धार्मिक सेवाओं का नेतृत्व करने का अधिकार होता है। पास्टर चर्च सेवाओं का नेतृत्व करते हैं और दूसरों को पूजा करने में मदद करते हैं। पास्टर एक धार्मिक उपाधि है जिसका उपयोग ज्यादातर ईसाई चर्चों में किया जाता है।
लुधियाना में चलते ट्रक में लगी आग:होजरी का माल हुआ राख, कूद ड्राइवर ने बचाई जान, लाखों का हुआ नुकसान
लुधियाना में चलते ट्रक में लगी आग:होजरी का माल हुआ राख, कूद ड्राइवर ने बचाई जान, लाखों का हुआ नुकसान लुधियाना में आज सुबह चलते ट्रक को अचानक भीषण आग लग गई। ट्रक में लोड होजरी का सारा माल राख हो गया। ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ। ट्रक को आग लगने का पता चलते ही ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। ड्राइवर ने छलांग लगा बचाई जान जानकारी देते हुए ड्राइवर शिव कुमार ने कहा कि शिव पुरी से वह माल लोड करके सुबह पौने 3 बजे ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रहा था। एक कार चालक ने उसे बताया कि ट्रक में आग लग गई है। शिव कुमार ने कहा कि वह ट्रक से छलांग लगाकर उतरा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ट्रक में पड़ा सारा सामान राख हो गया। उसने ट्रक मालिकों को सूचित किया। मौके पर जिस फैक्ट्री का माल था वह भी पहुंचे है। 7 लाख का माल हुआ राख उधर, फैक्ट्री मालिक तेज प्रकाश ने कहा कि करीब 7 लाख का माल था। उनकी सुनीता निटवेयर नाम से फैक्ट्री है। वूलन का सारा माल राख हो गया। जिस पार्टी को माल भेजा था, उन्होंने ही घटना की सूचना दी है। तेज प्रकाश ने कहा कि यदि ट्रक को आग लग गई थी तो ड्राइवर को उसे समय ट्रक को रोकना चाहिए। पता चला है कि आग लगने के बावजूद ट्रक चलता रहा। अब मौके पर आकर देखा तो हैरत में पड़ गए है। सारा माल जल गया है। ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है।