अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

बिक्रम सिंह मजीठिया को भेजा नोटिस:सीएम के ओएसडी पर लगाए थे आरोप, 48 घंटे में माफी मांगने को कहा
बिक्रम सिंह मजीठिया को भेजा नोटिस:सीएम के ओएसडी पर लगाए थे आरोप, 48 घंटे में माफी मांगने को कहा पंजाब सीएम भगवंत मान के OSD राजबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लीगल नोटिस भेजा है। आरोप है कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने कुछ दिन पहले सीएम के OSD राजबीर सिंह के खिलाफ कुछ झूठे आरोप लगाए थे। जिससे उनकी छवि खराब हुई है। 48 घंटे के अंदर उन्हें लिखित रूप में माफी मांगने की मांग की गई है। ऐसे शुरू हुआ था यह विवाद दरअसल यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब छह अक्तूबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने मजीठिया से सवाल किया था थी सीएम के करीब लोगों को सीएमओ से हटाया जा रहा है । इस सवाल का जवाब देते हुए मजीठिया ने सीएम के ओएसडी का नाम लेकर कहा था कि उसका परिवार कनाडा का सिटीजन है। करोड़ों रुपए हवाला के जरिए कनाडा और आस्ट्रेलिया भेजे गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह सेंटर गवर्नमेंट से अपील करते है कि इनका एलओसी जारी कर दिया जाए। क्योंकि यह लोग खुद विदेश चले जाएंगे। वहीं, उन्होंने इस बयान को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था।

पटियाला में परिवार को अपशब्द बोलने पर हत्या:पूर्व सैनिक ने की थी वारदात, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा
पटियाला में परिवार को अपशब्द बोलने पर हत्या:पूर्व सैनिक ने की थी वारदात, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा पटियाला में भादसों के गांव दंदराला खरौड़ के रहने वाले जगदेव सिंह जग्गी का कत्ल उसके ही गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक ने किया था। क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले जगदेव के खिलाफ लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं और यह जेल भी जाकर आया था। गांव में पहले इसकी दोस्ती पूर्व सैनिक नरिंदर सिंह के साथ थी लेकिन बाद में इन दोनों का झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद अक्सर ही जगदेव सिंह पूर्व सैनिक नरिंदर के परिवार को लेकर अपशब्द बोलता रहता था। जिसका बदला लेने के लिए 6 जून की रात को नरिंदर सिंह बांस की मोटी लकड़ी लेकर जगदेव के घर पहुंचा और उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर कत्ल कर इसका चेहरा बिगाड़ दिया था। एसपी डी योगेश शर्मा ने बुधवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक को अरेस्ट कर लिया गया है। कई दिनों से कत्ल की फिराक में था पूर्व सैनिक एसपी डी योगेश शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक नरिंदर सिंह इन दिनों नाभा की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। घटना से कुछ दिन पहले जगदेव सिंह ने नशे की हालत में नरिंदर सिंह पूर्व सैनिक को मिला तो गांव वालों के सामने ही उसने गालियां निकाल इसकी बेइज्जती कर दी थी। बेइज्जती से गुस्साए नरिंदर सिंह को पता चला कि इन दोनों जगदेव घर के बाहर बरामदे में अकेला सोता है। तो वह देर रात जगदेव के घर पहुंचा और उसके सिर व चेहरे पर वार कर कत्ल कर वापिस अपने घर जाकर सो गया। कत्ल के बारे में अगले दिन जगदेव सिंह की मां महिंदरो को पता चला तो पुलिस को कंप्लेंट कर दी थी। भादसों के एसएचओ व नाभा डीएसपी की टीम ने मिलकर आरोपी की पहचान कर इसे अरेस्ट किया है। आरोपी 45 साल का दसवीं पास है।

पंजाब के 12 जिलों में बारिश की संभावना:15 दिनों में 10% कम बरसे बादल; 10 जिलों में हालात अभी भी चिंताजनक
पंजाब के 12 जिलों में बारिश की संभावना:15 दिनों में 10% कम बरसे बादल; 10 जिलों में हालात अभी भी चिंताजनक पंजाब में बारिश को लेकर आज शुक्रवार कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया, लेकिन 12 जिलों में बारिश के 50 फीसदी तक बारिश की संभावना बन रही है। वहीं, बीते दिन 8 जिलों में हुई हल्की बारिश के बाद राज्य के तापमान में 1.3 डिग्री की भारी गिरावट देखने को मिली। जबकि सर्वाधिक तापमान लुधियाना के अंतर्गत आते समराला में 36.4 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, अगर आज के हालात पर बात करें तो पंजाब में मानसून फिर सुस्त हो गया है। पंजाब में आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, संगरूर, पटियाला और मानसा में 50 फीसदी बारिश के आसार हैं।इसके अलावा IMD की तरफ से अभी तक कोई फ्लैश अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है। पंजाब में सुस्त होता मानसून पंजाब में मानसून सुस्त होता दिख रहा है। अगस्त महीने में अच्छी बारिश की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन महीने के पहले 15 दिनों में 10 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने इसे सामान्य कहा है, लेकिन 10 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य 21 से 70 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने इन जिलों को रेड व येलो जोन में रखा है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पंजाब में 86.6 फीसदी बारिश हो जानी चाहिए थी। लेकिन यहां अभी तक मात्र 77.6 फीसदी ही बारिश हुई है। 15 दिन कहां-कहां कितने बरसे बादल (आंकड़ा मिमी में) पठानकोट- 311.6 गुरदासपुर- 150.4 अमृतसर- 125.8 तरनतारन- 101.9 फिरोजपुर- 43.6 फाजिल्का- 38.2 फरीकोट- 128.2 मुक्तसर- 40.7 होशियारपुर- 53.2 कपूरथला- 76.2 जालंधर- 76.9 मोगा- 43.6 बठिंडा- 36.2 एसबीएस नगर- 106.6 लुधियाना- 59.5 बरनाला- 23.3 मानसा- 22.2 संगरूर- 34.9 पटियाला- 110.4 फतेहगढ़ साहिब- 75.5 रूपनगर- 207.4 एसएएस नगर- 96.7 21 अगस्त को फिर बारिश के आसार पंजाब के आसपास के राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, पंजाब में 4 दिन पाकेट रेन अधिक देखने को मिलेगी। लेकिन 21 अगस्त को फिर पंजाब में अच्छी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। IMD की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 21 अगस्त को अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला और जालंधर को छोड़ सभी जिलों में अच्छी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। पंजाब के प्रमुख शहरों का तापमान अमृतसर- गुरुवार तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- बीती शाम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- बीती शाम का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- गुरुवार शाम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादलों के साथ बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- गुरुवार अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 29 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है।