अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

किसान नेता डल्लेवाल की सेहत में सुधार:पेट दर्द के बाद बरनाला अस्पताल में भर्ती, मुक्तसर किसान सम्मेलन में जाने की इच्छा जताई
किसान नेता डल्लेवाल की सेहत में सुधार:पेट दर्द के बाद बरनाला अस्पताल में भर्ती, मुक्तसर किसान सम्मेलन में जाने की इच्छा जताई पंजाब में बरनाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में आज सुबह सुधार देखा गया है। कल रात उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने सुबह 4 बजे उन्हें इंजेक्शन दिया और अल्ट्रासाउंड समेत कई टेस्ट किए। इससे उन्हें कुछ राहत मिली है। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा और अभिमन्यु कोहाड़ ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। डाक्टरों ने दी आराम करने की सलाह काका सिंह ने बताया कि लंबी भूख हड़ताल के कारण डल्लेवाल का शरीर कमजोर हो गया था। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। हालांकि, डल्लेवाल ने श्री मुक्तसर साहिब के दोदा अनाज मंडी में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जताई है। किसान नेताओं ने लोगों से डल्लेवाल के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल के जल्द स्वस्थ होने से किसानों की मांगों के लिए संघर्ष को नई गति मिलेगी।

मुक्तसर में शराब के ठेके बाहर शव रखकर प्रदर्शन:संदिग्ध परिस्थिति में राजमिस्त्री की मौत, लगाया धरना, ठेका कर्मचारी को ले गई पुलिस
मुक्तसर में शराब के ठेके बाहर शव रखकर प्रदर्शन:संदिग्ध परिस्थिति में राजमिस्त्री की मौत, लगाया धरना, ठेका कर्मचारी को ले गई पुलिस पंजाब के जिला मुक्तसर के मलोट में शुक्रवार को ठेके के नजदीक एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर मृतक के परिवारिक सदस्यों व स्थानीय लोगों ने ठेके बाहर शव रखकर धरना दिया। प्रशासन व शराब ठेकेदार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब का ठेका बंद करवाकर ठेके के करिंदे को अपने साथ ले गई। आपको बता दें कि आज शराब क ठेके के पास राज मिस्त्री की अधिक शराब पीने के कारण मौत हो गई। स्थानीय लोगों मुंशी राम पतंगा, मोती राम पार्षद, दविदर सिंह बराड़, हरदीप सिंह बराड़, सर्दूल सिंह, संजीव कुमार, दलवीर सिंह, सुखी कौर मृतक की पत्नी ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष जून माह में शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए डीसी मुक्तसर व हलका विधायक डॉ. बलजीत कौर को मांग पत्र दिया था। महिलाओं का गुजरना मुश्किल शराब ठेकेदार द्वारा भी उन्हें 31 मार्च के बाद ठेका किसी अन्य जगह पर तब्दील करने का विश्वास दिलाया था, परंतु 31 मार्च के बाद भी शराब का ठेका वहीं चलाया जा रहा है, जिस कारण स्थानीय महिलाओं का बाजार आने जाने व स्कूली बच्चों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में धुत व्यक्ति कई तरह के गंदे शब्दों का उपयोग करके लोगों को परेशान करते हैं। लोगों ने बताया कि यहां इतनी गुंडागर्दी बढ गई कि गत दिवस एक लड़के को बेरहमी से मारपीट की गई व उसकी टांगें आदि तोड़ दी वह अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है और आज इसी शराब के ठेके के सामने उसारी राज मिस्त्री दर्शन सिंह की शराब पीने कारण मौत हो गई।

बरनाला में बेटे ने किया पिता का मर्डर:भाई को किया गंभीर घायल, सिर में डंडों से किया प्रहार, मानसिक रुप से है बीमार
बरनाला में बेटे ने किया पिता का मर्डर:भाई को किया गंभीर घायल, सिर में डंडों से किया प्रहार, मानसिक रुप से है बीमार पंजाब में बरनाला के गांव चौहानके कलां में एक नौजवान ने हमला कर अपने पिता का कत्ल कर दिया और भाई को गंभीर रूप में घायल कर दिया। वारदात को बीती रात उस समय अंजाम दिया गया, जब पूरा परिवार सो रहा था। आरोपी युवक मानसिक रुप से बीमार बताया जा रहा है। आरोपी ने अपने पिता और भाई के सिर पर डंडों से प्रहार किए। मृतक के पारिवारिक सदस्य करनैल सिंह ने बताया कि उनके परिवार का एक बेटा मानसिक तौर पर बीमार रहता है। उसने रात करीब 3:00 बजे अपने पिता मग्घर सिंह और सगे भाई कुलवंत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके साथ वह दोनों गंभीर रूप में जख्मी हो गए। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया गया, जहां से दोनों को फरीदकोट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मग्घर सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप में जख्मी है। लंबे समय से चल रही दवाई उन्होंने कहा कि आरोपी नौजवान की पिछले लंबे समय से दिमाग की दवा चल रही है। जब तक उसकी दवा चलती है, वह ठीक रहता है। कभी-कभी वह मानसिक तौर पर अपसेट हो जाता है। इसी के चलते यह घटना घटी है। थाना महल कलां के एसएचओ कमलजीत सिंह ने कहा कि आरोपी मेंटली तौर पर अपसेट रहता है, जिसकी लंबे समय से दवा भी चल रही है। इस मामले में मृतक के बेटे के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है।