अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में चलती बाइक पर मर्डर, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की जीत के बाद पत्नी मिलने पहुंची; PM मोदी ने इस्तीफा दिया
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में चलती बाइक पर मर्डर, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की जीत के बाद पत्नी मिलने पहुंची; PM मोदी ने इस्तीफा दिया नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. पानीपत में चलती बाइक पर युवक की हत्या
हरियाणा के पानीपत में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। चलती बाइक पर युवक के सिर पर जोरदार डंडा मारा। गिरने पर उसके साथ चाचा को भी खूब पीटा। इसके बाद नकाबपोश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। अस्पताल में युवक की मौत हो गई।
पढ़ें पूरी खबर… 2. PM मोदी ने इस्तीफा दिया, मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश; 8 जून को ले सकते हैं शपथ
पीएम मोदी ने बुधवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की। एनडीए आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। NDA के सभी सांसदों से एकजुटता के लिए साइन करवा लिया गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिलीं हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया।
पढ़ें पूरी खबर… 3. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पास जीत का संदेश लेकर पहुंची पत्नी
पंजाब की सबसे चर्चित सीट रही खडूर साहिब पर सबसे अधिक मार्जिन से जीत के बाद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंची। आज किरणदीप कौर ने सांसद अमृतपाल सिंह से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह के साथ किरणदीप ने अगली रणनीति पर चर्चा की है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. शराब नीति केस: केजरीवाल 19 जून तक न्यायिक हिरासत में: अंतरिम जमानत याचिका खारिज
दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी 19 जून तक बढ़ा दी। केजरीवाल को कोर्ट से ही VC के जरिए पेश किया गया था। इसके साथ ही केजरीवाल की मेडिकल बेस पर 7 दिन की जमानत की मांग भी खारिज हो गई। केजरीवाल ने जमानत पर 21 दिन बाहर रहने के बाद 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ में सरेंडर किया था। सरेंडर करने के करीब 30 मिनट बाद ही 5 जून तक की ED की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब में चोर की पुलिस हिरासत में मौत
पंजाब के अबोहर में बुधवार की सुबह चोरी का प्रयास करते पकडे़ गए चोर की पुलिस द्वारा पकड़ ले जाने के बाद मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों ने चोर को पकड़ा था और कुछ देर बिजली के खंभे से बांधकर रखा। फिर पुलिस के हवाले किया था। इस पर पुलिस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हुई है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. नवीन पटनायक ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, ओडिशा में भाजपा पहली बार अकेले सरकार बनाएगी
ओडिशा में BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक ने CM पद से इस्तीफा दे दिया। वे पिछले 24 साल से राज्य के मुख्यमंत्री थे। ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजों में BJP को 147 में से 78, तो BJD को 51 सीटें मिलीं। राज्य में भाजपा पहली बार पूर्ण बहुमत से अकेले सरकार बनाएगी। भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की है। पार्टी ने PM नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा। बहुत जल्द भाजपा नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. फतेहाबाद में एक्सीडेंट से भड़की युवती ने थप्पड़ जड़े
हरियाणा के फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर स्कूटी व बाइक की टक्कर लग गई। इससे बौखलाई युवती ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिए। इससे मौके पर हंगामा हो गया। युवक ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ पुलिस चौकी ले गई। बाद में वहां मामला निपट गया।
पढ़ें पूरी खबर… 8. उत्तरकाशी में ठंड से 5 ट्रैकर्स की मौत; 4 अभी भी फंसे, 13 का रेस्क्यू किया गया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 4400 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट पर गए 22 सदस्यों के दल में से 5 सदस्यों की ठंड से मौत हो गई। दल के 13 सदस्यों को रेस्क्यू किया गया है। 4 ट्रैकर्स अभी भी फंसे हैं। दरअसल 29 मई को ये ग्रुप ट्रैकिंग के लिए निकला था। इस ट्रैकिंग दल को 7 जून तक लौटना था। अचानक मौसम खराब हुआ। बर्फबारी शुरू हो गई। इससे यह दल रास्ता भटक गया।
पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब में तस्कर के घर 2 करोड़ कैश मिला
BSF ने चुनाव के एक दिन बाद एक तस्कर के घर छापा मारकर 1 करोड़ 97 लाख रुपए जब्त किए हैं। BSF को मिली जानकारी के बाद पंजाब पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। तस्कर के घर से BSF को 3 बैग बरामद हुए, जिनमें ये पूरा कैश भर कर रखा गया था। पुलिस ने इस दौरान 2 तस्करों को भी काबू किया है।
पढ़ें पूरी खबर… 10. अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट विवादों में फंसे, पूर्व असिस्टेंट ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए
अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी किम कर्दाशियां के एक्स हस्बैंड और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट विवाद में फंस गए हैं। कान्ये की पूर्व असिस्टेंट लॉरेन पिस्सिओटा ने उनके ऊपर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए और केस किया। लॉरेन ने यह भी दावा किया है कि कान्ये ने उनके साथ समझौता तोड़ते हुए उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला है। TMZ की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेन ने कान्ये और उनकी कंपनी पर फ्रॉड का केस भी दर्ज करवाया है।
पढ़ें पूरी खबर…

पंजाब के 12 जिलों में बारिश की संभावना:15 दिनों में 10% कम बरसे बादल; 10 जिलों में हालात अभी भी चिंताजनक
पंजाब के 12 जिलों में बारिश की संभावना:15 दिनों में 10% कम बरसे बादल; 10 जिलों में हालात अभी भी चिंताजनक पंजाब में बारिश को लेकर आज शुक्रवार कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया, लेकिन 12 जिलों में बारिश के 50 फीसदी तक बारिश की संभावना बन रही है। वहीं, बीते दिन 8 जिलों में हुई हल्की बारिश के बाद राज्य के तापमान में 1.3 डिग्री की भारी गिरावट देखने को मिली। जबकि सर्वाधिक तापमान लुधियाना के अंतर्गत आते समराला में 36.4 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, अगर आज के हालात पर बात करें तो पंजाब में मानसून फिर सुस्त हो गया है। पंजाब में आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, संगरूर, पटियाला और मानसा में 50 फीसदी बारिश के आसार हैं।इसके अलावा IMD की तरफ से अभी तक कोई फ्लैश अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है। पंजाब में सुस्त होता मानसून पंजाब में मानसून सुस्त होता दिख रहा है। अगस्त महीने में अच्छी बारिश की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन महीने के पहले 15 दिनों में 10 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने इसे सामान्य कहा है, लेकिन 10 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य 21 से 70 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने इन जिलों को रेड व येलो जोन में रखा है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पंजाब में 86.6 फीसदी बारिश हो जानी चाहिए थी। लेकिन यहां अभी तक मात्र 77.6 फीसदी ही बारिश हुई है। 15 दिन कहां-कहां कितने बरसे बादल (आंकड़ा मिमी में) पठानकोट- 311.6 गुरदासपुर- 150.4 अमृतसर- 125.8 तरनतारन- 101.9 फिरोजपुर- 43.6 फाजिल्का- 38.2 फरीकोट- 128.2 मुक्तसर- 40.7 होशियारपुर- 53.2 कपूरथला- 76.2 जालंधर- 76.9 मोगा- 43.6 बठिंडा- 36.2 एसबीएस नगर- 106.6 लुधियाना- 59.5 बरनाला- 23.3 मानसा- 22.2 संगरूर- 34.9 पटियाला- 110.4 फतेहगढ़ साहिब- 75.5 रूपनगर- 207.4 एसएएस नगर- 96.7 21 अगस्त को फिर बारिश के आसार पंजाब के आसपास के राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, पंजाब में 4 दिन पाकेट रेन अधिक देखने को मिलेगी। लेकिन 21 अगस्त को फिर पंजाब में अच्छी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। IMD की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 21 अगस्त को अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला और जालंधर को छोड़ सभी जिलों में अच्छी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। पंजाब के प्रमुख शहरों का तापमान अमृतसर- गुरुवार तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- बीती शाम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- बीती शाम का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- गुरुवार शाम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादलों के साथ बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- गुरुवार अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया। हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 29 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है।

मोगा में पति ने पत्नी को मारी गोली:3 दोस्तों के साथ घर आया, तलाक मांगा, मना करने पर वारदात
मोगा में पति ने पत्नी को मारी गोली:3 दोस्तों के साथ घर आया, तलाक मांगा, मना करने पर वारदात मोगा के कस्बा धर्मकोट में पत्नी पर पति ने गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक, पति और उसके 3 दोस्तों ने तलाक न देने के कारण पत्नी को गोली मार दी। पति और उसके तीन दोस्तों को अवैध पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित रीतू ने बताया कि उसकी लव मैरिज 2 साल पहले गुरविंदर सिंह से हुई थी और उसका एक साल का बेटा भी है। उसकी पहले शादी हुई थी और उसकी 2 बेटियां भी है। वह अपनी पहली पत्नी के चलते मुझे तलाक देने की मांग करने लगा। मना किया उसने देर रात अपने तीन दोस्तों के साथ घर पर दो गोलियां चलाई, जिसमें से एक मेरी टांग पर लग गई। जांच अधिकारी परविंदर सिंह ने कहा कि रीतू के बयान पर कार्रवाई करते हुए पति गुरविंदर सिंह और उनके तीन दोस्त तेजिंदर, हरमन और गुरसेवक सिंह को अवैध पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।