अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। अमृतसर| चीफ खालसा दीवान की ओर से सिखों के किरदार को गलत ढंग से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज का विरोध किया है। सीकेडी के प्रधान डा. इंदरबीर सिंह निज्जर और आनरेरी सचिव सविंदर सिंह कत्थुनंगल ने कहा कि सिख इतिहास के सुनहरी पन्ने गुरुओं और शहीदों की कुर्बानियों के साथ भरे हुए हैं। परंतु हमेशा से ही सिख विरोधी और पंजाबी विरोधी बयान के कारण विवादों में रहने वाली सांसद कंगना रनौत की रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक बार फिर से सिख इतिहास को गलत ढंग से पेश करके सिखों के किरदार को बदनाम किया गया है। प्रधान निज्जर ने कहा कि सरकार को फिल्म पर तुरंत पाबंदी लगा देनी चाहिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में 8 कुत्तों के जिंदा जलने का मामला:संस्था ने जीवित बचे डॉग्स का किया रेस्क्यू; मालिकों पर हो चुकी FIR
लुधियाना में 8 कुत्तों के जिंदा जलने का मामला:संस्था ने जीवित बचे डॉग्स का किया रेस्क्यू; मालिकों पर हो चुकी FIR लुधियाना में करीब 12 दिन पहले गांव खानपुर इलाके में एक किराये के मकान में आग लगने की घटना में आठ कुत्ते जलकर मर गए थे। पुलिस ने अवैध रूप से जानवरों को पकड़ने के आरोप में मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। दूसरी तरफ आरोपियों का दावा है कि उन्होंने छोड़े गए कुत्तों की जान बचाई थी। AWCS के हस्तक्षेप के बाद कुत्ते हुए रेस्क्यू इस मामले में अब AWCS ने हस्तक्षेप करके कुछ और कुत्तों का रेस्क्यू किया। जबकि आरोपी मालिक के खिलाफ थाना डेहलों की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत लापरवाही और पशु कल्याण कानूनों के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया हुआ है। आरोपी मालिक गुरजंट सिंह ने AWCS और पीपुल फॉर एनिमल्स के सदस्यों के साथ भी कुत्तों के रेस्क्यू करने दौरान काफी बहसबाजी की। उसने उस चारदीवारी के गेट को ताला लगा दिया था। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कुछ जिंदा कुत्तों को उसके चंगुल से बचा लिया गया। इस मामले में पशु स्वयंसेवकों ने सख्त सजा की मांग की। आरोपी ने प्लॉट पर सीमेंट की बनाई थी स्लैब से चारदीवारी
इस प्लॉट पर उन्होंने सीमेंट की स्लैब से चारदीवारी के चारों ओर कुत्तों के लिए शेल्टर बनाया हुआ था। इस शेल्टर में बर्नीज़ माउंटेन पॉमेरियन, गोल्डन रिट्रीवर, मिक्स ब्रीड समेत अन्य नस्लों के करीब 10 से 15 नस्लों के कुत्तों को अवैध रूप से पिंजरों में रखा जा रहा था। बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और परिणामस्वरूप आठ कुत्ते जलकर मर गए।

अमृतसर हवाई अड्डे पर 1.50 करोड़ का सोना जब्त:दुबई से अंडरवियर में पेस्ट की तस्करी कर रहा था, कस्टम जांच के दौरान पकड़ा गया
अमृतसर हवाई अड्डे पर 1.50 करोड़ का सोना जब्त:दुबई से अंडरवियर में पेस्ट की तस्करी कर रहा था, कस्टम जांच के दौरान पकड़ा गया पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 1.50 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। यह सोना दुबई से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है और सोना लाने वाले व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कल दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट से अमृतसर में उतरा था। कस्टम विभाग की जांच के दौरान उन्हें एक व्यक्ति पर शक हुआ। जब उस व्यक्ति की गहनता से जांच की गई तो उसके अंडरगारमेंट्स से सोने का पेस्ट बरामद हुआ। जिसका वजन 2.64 किलोग्राम था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उसके अंडरवियर पर लगे पेस्ट को शुद्ध किया गया। इसमें करीब 2 किलो सोना मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है। मैटल डिटेक्टर से बचने के लिए बनाया पेस्ट पेस्ट बनाकर सोना तस्करी करने का यह तरीका बिल्कुल नया है। कुछ सालों से ही इसका इस्तेमाल बाफी अधिक होने लगा है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर किसी कपड़े में पेंट कर लेते हैं। यह देखने में चमकीले पेंट की तरह लगता है। तस्कर ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि मेटल डिटेक्टर से इस पेस्ट को डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है।

मुक्तसर में गोली लगने से पिता की मौत, चाचा घायल:बेटी के प्रेमी के घर शिकायत करने गए थे दोनों, युवक ने की फायरिंग
मुक्तसर में गोली लगने से पिता की मौत, चाचा घायल:बेटी के प्रेमी के घर शिकायत करने गए थे दोनों, युवक ने की फायरिंग पंजाब के मुक्तसर जिले में एक प्रेम प्रसंग ने खूनी रंग ले लिया। भुल्लर गांव में देर रात एक युवक ने दो भाइयों पर गोली चला दी। इस घटना में 50 साल के बूटा सिंह की मौत हो गई। उनके भाई मनदीप सिंह को गंभीर हालत में फरीदकोट रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बूटा सिंह की बेटी और आरोपी युवक बिलावल के बीच कथित संबंध थे। इस मुद्दे पर दोनों परिवारों के बीच पहले से तनाव चल रहा था। देर रात बूटा सिंह और मनदीप सिंह बिलावल के घर शिकायत करने गए थे। वहां कहासुनी के बाद बिलावल ने 12 बोर की बंदूक से दो गोलियां चला दीं। अनुचित संदेश भेजने की शिकायत लेकर गए आरोपी उनकी बेटी से बात करने के लिए घर के सदस्यों को भी मैसेज करता था। मृतक की पत्नी दलजीत कौर ने बताया कि बिलावल उनकी जेठानी को अनुचित संदेश भेज रहा था। इसी शिकायत को लेकर उनके पति और देवर बिलावल के घर गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।