मोहाली में हथौड़ी के दम पर ज्वेलर से लूट:आरोपी ने मुंह किया था कवर, 15 सोने की चेन लेकर हुआ फरार, वीडियो वायरल

मोहाली में हथौड़ी के दम पर ज्वेलर से लूट:आरोपी ने मुंह किया था कवर, 15 सोने की चेन लेकर हुआ फरार, वीडियो वायरल

मोहाली के नयागांव में हथौड़ी के दम पर एक ज्वेलर शॉप में लूट का मामला सामने आया है। वारदात दिनदहाड़े हुई। आरोपी ने मुंह कवर किया हुआ था। हालांकि आरोपी का ज्वेलर ने मुकाबला भी किया। लेकिन वह 15 सोने की चेन लेकर फरार हो गया। इनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है। वारदात की घटना कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लूट की तसवीरें पत्नी की अंगूठी खरीदने के बहाने रेकी की घटना 16 जनवरी दोपहर करीब दो बजे की है । ज्वेलर अश्वनी ने बताया कि आरोपी पिछले चार दिनों से दुकान पर आकर रेकी कर रहा था। पहले दिन वह अपनी पत्नी के लिए रिंग देखने के बहाने दुकान पर आया था । इसके लिए वह किसी न किसी बहाने से दुकान पर आता था और पूछताछ कर कर वापस चला जाता था। बुधवार को वह 800 रुपए की एक चांदी की अंगूठी खरीद कर ले गया था। घटना को अंजाम देने से पहले वह अंगूठी का साइज बड़ा करवाने का बहाना बनाकर लेकर आया था। इलाके में दहशत का माहौल, जल्दी होगा काबू हालांकि इस चोरी से इलाके के दुकानदारों में डर का माहौल है। जबकि पुलिस को उम्मीद है कि केस हल हो जाएगा। पुलिस इलाके में लगे सारे कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक कर रही है। वहीं, आरोपी का चेहरा भी एक जगह दिख रहा है। ऐसे में पुलिस पूरी रणनीति से इस केस को हल करने में जुटी हुई है। वहीं, लोगों को कहा गया है कि किसी को इस बारे में कोई सूचना मिलती है तो पुलिस के साथ शेयर करे। पुलिस द्वारा सारी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। मोहाली के नयागांव में हथौड़ी के दम पर एक ज्वेलर शॉप में लूट का मामला सामने आया है। वारदात दिनदहाड़े हुई। आरोपी ने मुंह कवर किया हुआ था। हालांकि आरोपी का ज्वेलर ने मुकाबला भी किया। लेकिन वह 15 सोने की चेन लेकर फरार हो गया। इनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है। वारदात की घटना कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लूट की तसवीरें पत्नी की अंगूठी खरीदने के बहाने रेकी की घटना 16 जनवरी दोपहर करीब दो बजे की है । ज्वेलर अश्वनी ने बताया कि आरोपी पिछले चार दिनों से दुकान पर आकर रेकी कर रहा था। पहले दिन वह अपनी पत्नी के लिए रिंग देखने के बहाने दुकान पर आया था । इसके लिए वह किसी न किसी बहाने से दुकान पर आता था और पूछताछ कर कर वापस चला जाता था। बुधवार को वह 800 रुपए की एक चांदी की अंगूठी खरीद कर ले गया था। घटना को अंजाम देने से पहले वह अंगूठी का साइज बड़ा करवाने का बहाना बनाकर लेकर आया था। इलाके में दहशत का माहौल, जल्दी होगा काबू हालांकि इस चोरी से इलाके के दुकानदारों में डर का माहौल है। जबकि पुलिस को उम्मीद है कि केस हल हो जाएगा। पुलिस इलाके में लगे सारे कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक कर रही है। वहीं, आरोपी का चेहरा भी एक जगह दिख रहा है। ऐसे में पुलिस पूरी रणनीति से इस केस को हल करने में जुटी हुई है। वहीं, लोगों को कहा गया है कि किसी को इस बारे में कोई सूचना मिलती है तो पुलिस के साथ शेयर करे। पुलिस द्वारा सारी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर