फरीदकोट में पंथक संगठनों की विरोध की घोषणा:इमरजेंसी फिल्म को लेकर रोष, चार में से किसी सिनेमाघर में नहीं चली

फरीदकोट में पंथक संगठनों की विरोध की घोषणा:इमरजेंसी फिल्म को लेकर रोष, चार में से किसी सिनेमाघर में नहीं चली

पंजाब के फरीदकोट जिले में भी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंथक संगठनों में रोष पाया जा रहा है। जिले के चार सिनेमा घरों में से किसी भी स्थान पर यह फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा रही, लेकिन फरीदकोट के पंथक संगठनों ने ऐलान किया हुआ है कि यदि किसी जगह पर इस फिल्म को प्रदर्शित किया गया, तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा। फिल्म को नहीं किया जाएगा प्रदर्शित : शरणजीत फरीदकोट जिले में कुल 4 सिनेमा घर ( 2 फरीदकोट व 2 कोटकपूरा) है और इनमें से किसी भी सिनेमा घर में शुक्रवार को रिलीज हुई कंगना रनौत की विवादित फिल्म इमरजेंसी नहीं लगाई गई है। मामले में पथक नेता और ऑल इंडिया किसान यूनियन फतेह के प्रांतीय प्रधान शरणजीत सिंह सरां ने कहा कि फरीदकोट जिले में इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं दिया जाएगा। सिखों के किरदार से छेड़छाड़ फिल्म में सिखों के किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई है और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि फरीदकोट के किसी सिनेमा घर में फिल्म को प्रदर्शित किया गया, तो वह फिल्म को जबरन बंद करवाने से गुरेज नहीं करेंगे। पंजाब के फरीदकोट जिले में भी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंथक संगठनों में रोष पाया जा रहा है। जिले के चार सिनेमा घरों में से किसी भी स्थान पर यह फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा रही, लेकिन फरीदकोट के पंथक संगठनों ने ऐलान किया हुआ है कि यदि किसी जगह पर इस फिल्म को प्रदर्शित किया गया, तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा। फिल्म को नहीं किया जाएगा प्रदर्शित : शरणजीत फरीदकोट जिले में कुल 4 सिनेमा घर ( 2 फरीदकोट व 2 कोटकपूरा) है और इनमें से किसी भी सिनेमा घर में शुक्रवार को रिलीज हुई कंगना रनौत की विवादित फिल्म इमरजेंसी नहीं लगाई गई है। मामले में पथक नेता और ऑल इंडिया किसान यूनियन फतेह के प्रांतीय प्रधान शरणजीत सिंह सरां ने कहा कि फरीदकोट जिले में इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं दिया जाएगा। सिखों के किरदार से छेड़छाड़ फिल्म में सिखों के किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई है और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि फरीदकोट के किसी सिनेमा घर में फिल्म को प्रदर्शित किया गया, तो वह फिल्म को जबरन बंद करवाने से गुरेज नहीं करेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर