हरियाणा के फरीदाबाद जिले की डबुआ कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की उसके घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान कुरुष्मा उर्फ बिल्ली पुत्री अंसार के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पहले से पोक्सो एक्ट केस पड़ोसी अभिषेक के अनुसार आरोपी पवन नाम का युवक लंबे समय से लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ पहले से ही पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह लड़की को जान से मारने की धमकियां दे रहा था। घटना की एक नाबालिग चश्मदीद गवाह है, जिसने बताया कि आरोपी घर में घुसा और उसने चाकू से हमला कर दिया। मृतका के गले और चेहरे पर चाकू के कई निशान मिले हैं। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले की डबुआ कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की उसके घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान कुरुष्मा उर्फ बिल्ली पुत्री अंसार के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पहले से पोक्सो एक्ट केस पड़ोसी अभिषेक के अनुसार आरोपी पवन नाम का युवक लंबे समय से लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ पहले से ही पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह लड़की को जान से मारने की धमकियां दे रहा था। घटना की एक नाबालिग चश्मदीद गवाह है, जिसने बताया कि आरोपी घर में घुसा और उसने चाकू से हमला कर दिया। मृतका के गले और चेहरे पर चाकू के कई निशान मिले हैं। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में आग:ड्राइवर ने पानी डाला तो और भड़की; कर्मचारियों ने खिड़कियों से कूद जान बचाई
हरियाणा में इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में आग:ड्राइवर ने पानी डाला तो और भड़की; कर्मचारियों ने खिड़कियों से कूद जान बचाई हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में आग लग गई। यह बस कर्मचारियों को फैक्ट्री लेकर जा रही थी। जिस वक्त आग लगी, बस में 8 वर्कर बैठे हुए थे। बस में आग की लपटें निकलने लगी और धुआं भरने लगा तो ड्राइवर ने तुरंत बस को रोका। जिसके बाद वर्करों बसों की खिड़कियों से छलांग लगाकर जान बचाई। जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पलवल की फैक्ट्री में जा रही थी बस
बस में सवार युवक सुदीप ने बताया कि वह पलवल के दुधौला स्थित विशाल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हैं। बस कंपनी की है, जो रोजाना की तरह वर्करों को लेने के लिए बस कल्याण पुरी चौक पर आई थी। वहां से 7-8 कर्मचारियों को बिठाकर बस चल पड़ी। इसी दौरान फरीदाबाद के 3 नंबर इलाके में स्थित कल्याणपुरी चौक पर बस में आग लग गई। इंजन से धुआं निकला, पानी डाला तो आग भड़की
बस के इंजन से अचानक तेज धुआं निकलने लगा, जो बस के भीतर भी भरने लगा। यह देख ड्राइवर ने तुरंत बस को रोका। उसने बस के इंजन में पानी डाला तो आग और भड़क गई। इससे बस के भीतर धुआं भरने लगा। इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को खाली कराया। सभी वर्कर निकल भागे। लोगों ने भी मदद की, ड्राइवर के अलर्ट रहने से बची जान
आसपास के लोग भी यह देखकर मदद के लिए दौड़े। हालांकि आग बढ़ती गई और वह उस पर काबू नहीं पा सके। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल की गई। सुदीप के मुताबिक यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो हादसा बड़ा हो सकता था। ड्राइवर की सूझबूझ और आसपास के लोगों की मदद के साथ समय पर फायर ब्रिगेड आने के चलते बड़ा हादसा टल गया।
हरियाणा की HCS भर्ती पर विवाद:सिलेक्ट हुए ‘लाईन वार’ अभ्यर्थियों पर सवाल; सुरजेवाला बोले- अधिकारियों की संख्या, सूची, एड्रेस नहीं बता रही सरकार
हरियाणा की HCS भर्ती पर विवाद:सिलेक्ट हुए ‘लाईन वार’ अभ्यर्थियों पर सवाल; सुरजेवाला बोले- अधिकारियों की संख्या, सूची, एड्रेस नहीं बता रही सरकार हरियाणा की HCS भर्ती को लेकर राज्यसभा सांसद व कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने HCS भर्ती में ‘लाईन वार’ अभ्यर्थियों की भर्ती ने खड़े किए सवालिया निशान लगाए हैं। बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस भर्ती में SC-BC युवाओं को जानबूझकर वंचित किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा से बाहर के लोगों की भर्ती छिपाने के लिए भाजपा सरकार षडयंत्रकारी तरीके से चयनित HCS अधिकारियों की ‘संख्या’, ‘सूची’ व ‘पता’ नहीं बता रही है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार ने 2023 HCS भर्ती में 121 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन दिया। 87,000 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। 1,706 अभ्यर्थियों ने HCS मेन एग्ज़ाम पास किया। 275 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। 14 जून 2024 को 275 अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए गए, परंतु आज तक 3 सवालों के जवाब नहीं मिल पाए। उन्होंने इन सवालों के जवाब मांगे हैं। यहां पढ़िए क्या हैं सुरजेवाला के सवाल… सीरीज वाइज नंबर पर उठाए सवाल HCS मेन एग्ज़ाम में एक सीरीज़ में बैठे, यानी एक कमरे में आगे-पीछे बैठे व साथ-साथ इंटरव्यू हुए अनेकों अभ्यर्थियों की सलेक्शन हो गई। 275 इंटरव्यू में बैठे अभ्यर्थियों में से 345 अंक (जनरल कैटेगरी) पाने वाले अभ्यर्थी की HCS में सलेक्शन हुई है। सुरजेवाला ने 2311, 2313, 2314, 2317, 2318, 2322, 2325, 2329, 2330, 2332, 2333, 2335, 2338, 2342 इसके अलावा 2301, 2302, 2304 चयनित रोल नंबरों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसके पीछे NEET एग्जाम का हवाला दिया है। इस एग्जाम में 8 टॉपर एक दूसरे के आगे-पीछे बैठे पाए गए हैं। SC आरक्षित 31 पदों में से 9 पद खाली क्यों छोड़ दिए? सुरजेवाला ने 15 जून, 2024 को SC-BC के अभ्यर्थियों को लेकर हमने निम्नलिखित गंभीर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा है कि SC आरक्षित 31 पदों में से 9 पद खाली क्यों छोड़ दिए।2022 HCS भर्ती में भी SC आरक्षित 20 पदों में से 14 पद खाली क्यों छोड़ दिए गए थे? BC (A) के 19 आरक्षित पदों में 19 ही लोग बुलाकर 19 ही सलेक्ट कैसे कर लिए? 3 गुना BC (A) के बच्चों को क्यों नहीं बुलाया गया। 2022 HCS भर्ती में भी इसी प्रकार 10 BC (A) के पदों में से 7 खाली क्यों रह गए थे। BC (B) श्रेणी में 7 आरक्षित पदों पर 8 बच्चों को इंटरव्यू के लिए बुलाकर उन्हीं में से 7 को भर्ती क्यों किया गया? पदों के अनुपात में 3 गुना बच्चों को इंटरव्यू के लिए क्यों नहीं बुलाया गया? 2022 HCS भर्ती में BC (B) के 5 पदों में से 4 पद खाली क्यों छोड़ दिए गए? हरियाणा के बाहर के युवाओं को दे रही सरकार भर्ती जहां SC, BC (A), BC (B) के पद ही नहीं भरे जा रहे, या तीन गुना कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए बुलाए ही नहीं जा रहे, वहां जनरल कैटेगरी में हरियाणा से बाहर के चहेतों की भर्ती अब आम बात बन गई है। इसी वजह से भाजपा सरकार न तो सलेक्टेड HCS कैंडिडेट्स की संख्या बता रही, न ही उनकी सूची दे रही और न ही सलेक्टेड कैंडिडेट्स का पता बता रही क्योंकि लीपा-पोती से हर बाहर के कैंडिडेट की भर्ती हुई होगी, इसलिए सलेक्टेड HCS अधिकारियों की ‘संख्या’, ‘सूची’ और ‘पता’ नहीं बताया जा रहा।
भाजपा की दूसरी लिस्ट के 21 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन बैरागी; गहलावत उम्रदराज, 4 बारहवीं तक पढ़े, 18 नए चेहरे
भाजपा की दूसरी लिस्ट के 21 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन बैरागी; गहलावत उम्रदराज, 4 बारहवीं तक पढ़े, 18 नए चेहरे हरियाणा में भाजपा ने 21 नामों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें 18 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। इस लिस्ट में 4 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे। 21 सीटों में 4 टिकटें SC उम्मीदवारों को मिली हैं। SC के लिए 17 सीटें रिजर्व हैं। दूसरी लिस्ट में केवल 2 महिलाएं हैं। ऐलनाबाद से उम्मीदवार अमीर चंद मेहता सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 10वीं पास हैं। वहीं, 3 उम्मीदवार 12वीं पास हैं। सबसे उम्रदराज कृष्णा गहलावत (73) हैं, जिन्हें सोनीपत के राई से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा कैप्टन योगेश बैरागी (35) को जींद की जुलाना सीट से टिकट मिली है। कैप्टन बैरागी एअर इंडिया से VRS ले चुके हैं। वह जुलाना में रेसलर विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल…. ये खबरें भी पढ़ें,…. हरियाणा में BJP के 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी:प्रदेश अध्यक्ष और 2 मंत्रियों के टिकट कटे, एक प्रत्याशी बदला; 2 मुस्लिम भी कैंडिडेट हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट जारी, 67 नाम:CM लाडवा से लड़ेंगे; 25 नए चेहरे, 8 मंत्री रिपीट, 2 मंत्री-9 विधायकों का टिकट कटा भाजपा के 67 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में हारे नेताओं को भी मौका, हाईकमान का सीधा मैसेज- सभी टिकट दिल्ली से तय होंगे भाजपा की पहली लिस्ट के 67 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:पहली लिस्ट में 5 हारे चेहरों पर दांव, 10 दलबदलुओं को टिकट दी