मनाली में पहली बार स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप:विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया शुभारंभ, हीरा लाल और साक्षी ठाकुर बने विजेता

मनाली में पहली बार स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप:विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया शुभारंभ, हीरा लाल और साक्षी ठाकुर बने विजेता

हिमाचल प्रदेश के मनाली के हामटा में ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब पहली बार हिमाचल प्रदेश में स्की माउंटेनियरिंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन, प्रशासन और स्की फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया। प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने लिया भाग प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 11 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ी शामिल थे। इंडियन स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष पिंटू सूद ने बताया कि हामटा की बर्फीली वादियां इस ओलिंपिक खेल के लिए आदर्श स्थल हैं। ओलंपियन हीरा लाल ने जीता स्वर्ण पदक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में ओलंपियन हीरा लाल ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि तेंजिन बौद्ध और गिरिराज ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए। महिला वर्ग में साक्षी ठाकुर ने स्वर्ण, तेंजिन डोलमा ने रजत और नताशा ने कांस्य पदक हासिल किया। चैंपियनशिप में सभी इवेंट्स होंगे शामिल विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रही है। उन्होंने बताया कि अगली चैंपियनशिप में सभी इवेंट्स को शामिल किया जाएगा। विजेता हीरा लाल ने नए खिलाड़ियों के लिए नियमित अभ्यास शिविरों की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे भविष्य में नई प्रतिभाएं सामने आ सकें। हिमाचल प्रदेश के मनाली के हामटा में ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब पहली बार हिमाचल प्रदेश में स्की माउंटेनियरिंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन, प्रशासन और स्की फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया। प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने लिया भाग प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 11 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ी शामिल थे। इंडियन स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष पिंटू सूद ने बताया कि हामटा की बर्फीली वादियां इस ओलिंपिक खेल के लिए आदर्श स्थल हैं। ओलंपियन हीरा लाल ने जीता स्वर्ण पदक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में ओलंपियन हीरा लाल ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि तेंजिन बौद्ध और गिरिराज ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए। महिला वर्ग में साक्षी ठाकुर ने स्वर्ण, तेंजिन डोलमा ने रजत और नताशा ने कांस्य पदक हासिल किया। चैंपियनशिप में सभी इवेंट्स होंगे शामिल विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रही है। उन्होंने बताया कि अगली चैंपियनशिप में सभी इवेंट्स को शामिल किया जाएगा। विजेता हीरा लाल ने नए खिलाड़ियों के लिए नियमित अभ्यास शिविरों की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे भविष्य में नई प्रतिभाएं सामने आ सकें।   हिमाचल | दैनिक भास्कर