ट्रेन से गायब युवती 48 घंटे में लुधियाना से मिली:भाई को मैसेज में लिखा-भैया बचा लो, कुछ गुंडे में छेड़ रहे हैं, मैं उन्हें चप्पलों से पीट रही हूं

ट्रेन से गायब युवती 48 घंटे में लुधियाना से मिली:भाई को मैसेज में लिखा-भैया बचा लो, कुछ गुंडे में छेड़ रहे हैं, मैं उन्हें चप्पलों से पीट रही हूं

धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस में यात्रा कर रही 21 वर्षीय युवती के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया। युवती ने ट्रेन से अपने भाई को मैसेज कर गुंडों के होने की सूचना दी और मदद की गुहार लगाई। घटना के बाद परिजनों ने सहारनपुर जीआरपी में तहरीर दी। पुलिस ने युवती को 48 घंटे बाद पंजाब के लुधियाना से बरामद कर लिया गया। घटना 16 जनवरी की है। उन्नाव के खातिन खेड़ा निवासी एक युवक ने जीआरपी सहारनपुर को बताया कि उसने अपनी 21 वर्षीय बहन प्रियंका को लखनऊ रेलवे स्टेशन से गंगा सतलुज एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13307) के एस-5 कोच में लुधियाना जाने के लिए चढ़ाया था। ट्रेन जब रुड़की और बलियाखेड़ी स्टेशन के बीच थी, तब युवती ने अपने भाई को मैसेज कर कहा, “भाई मुझे बचा लो, मेरे कोच में गुंडे आ गए हैं।” इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार के लोग घबरा गए। उन्होंने जीआरपी सहारनपुर को सूचना दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान सर्विलांस की मदद से युवती की लोकेशन लुधियाना में पाई गई। जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर युवती को लुधियाना से बरामद किया। युवती के माता-पिता पिछले 12 साल से लुधियाना में हौजरी का काम कर रहे हैं। वह 20 दिन पहले अपने गांव खातिन खेड़ा आई थी और एक दिन लखनऊ में अपनी बुआ के घर भी रही। पूछताछ में मामले की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। जीआरपी ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यात्रियों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की। मुरादाबाद अनुभाग के एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। युवती ने ऐसा योजना बनाई थी जिससे परिजनों को धोखा दिया जा सके। भाई को मैसेज भेजने के बाद वह खुद को छिपा चुकी थी। धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस में यात्रा कर रही 21 वर्षीय युवती के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया। युवती ने ट्रेन से अपने भाई को मैसेज कर गुंडों के होने की सूचना दी और मदद की गुहार लगाई। घटना के बाद परिजनों ने सहारनपुर जीआरपी में तहरीर दी। पुलिस ने युवती को 48 घंटे बाद पंजाब के लुधियाना से बरामद कर लिया गया। घटना 16 जनवरी की है। उन्नाव के खातिन खेड़ा निवासी एक युवक ने जीआरपी सहारनपुर को बताया कि उसने अपनी 21 वर्षीय बहन प्रियंका को लखनऊ रेलवे स्टेशन से गंगा सतलुज एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13307) के एस-5 कोच में लुधियाना जाने के लिए चढ़ाया था। ट्रेन जब रुड़की और बलियाखेड़ी स्टेशन के बीच थी, तब युवती ने अपने भाई को मैसेज कर कहा, “भाई मुझे बचा लो, मेरे कोच में गुंडे आ गए हैं।” इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार के लोग घबरा गए। उन्होंने जीआरपी सहारनपुर को सूचना दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान सर्विलांस की मदद से युवती की लोकेशन लुधियाना में पाई गई। जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर युवती को लुधियाना से बरामद किया। युवती के माता-पिता पिछले 12 साल से लुधियाना में हौजरी का काम कर रहे हैं। वह 20 दिन पहले अपने गांव खातिन खेड़ा आई थी और एक दिन लखनऊ में अपनी बुआ के घर भी रही। पूछताछ में मामले की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। जीआरपी ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यात्रियों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की। मुरादाबाद अनुभाग के एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। युवती ने ऐसा योजना बनाई थी जिससे परिजनों को धोखा दिया जा सके। भाई को मैसेज भेजने के बाद वह खुद को छिपा चुकी थी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर