सिरसा में बीड़ी विक्रेता के साथ लूट:बाइक सवार बदमाशों ने तलवार से किया हमला, सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस

सिरसा में बीड़ी विक्रेता के साथ लूट:बाइक सवार बदमाशों ने तलवार से किया हमला, सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस

सिरसा जिले की मंडी किलियांवाली में एक बुजुर्ग व्यापारी के साथ लूट की दर्दनाक घटना सामने आई। तीन बाइक सवार बदमाशों ने मोगा ट्रेडिंग कंपनी के 72 वर्षीय मालिक भगवान दास मोगा पर तलवार से हमला कर उनसे 1 लाख रुपए की लूट की। घटना शनिवार शाम के समय की है, जब भगवान दास अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। मंडी किलियांवाली की पहली गली में तीन युवकों ने उन्हें रोका और बैग मांगा। मना करने पर एक बदमाश ने तलवार से हमला कर दिया और बैग छीनकर फरार हो गए। इस घटना में सबसे चिंताजनक पहलू पुलिस की कार्यप्रणाली रही। स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी को सूचित किया, लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। आपातकालीन नंबर 112 भी काम नहीं कर रहा था। मजबूरन, पीड़ित परिवार को खुद थाने जाकर पुलिस को घटनास्थल पर लाना पड़ा। पीड़ित के बेटे सुनील मोंगा रात 8:45 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया। लेकिन वे भागने में सफल रहे। देर रात करीब 10:15 बजे एएसआई गुरमीत सिंह ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू की। यह घटना न केवल क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को दर्शाती है, बल्कि पुलिस की कार्यक्षमता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। सिरसा जिले की मंडी किलियांवाली में एक बुजुर्ग व्यापारी के साथ लूट की दर्दनाक घटना सामने आई। तीन बाइक सवार बदमाशों ने मोगा ट्रेडिंग कंपनी के 72 वर्षीय मालिक भगवान दास मोगा पर तलवार से हमला कर उनसे 1 लाख रुपए की लूट की। घटना शनिवार शाम के समय की है, जब भगवान दास अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। मंडी किलियांवाली की पहली गली में तीन युवकों ने उन्हें रोका और बैग मांगा। मना करने पर एक बदमाश ने तलवार से हमला कर दिया और बैग छीनकर फरार हो गए। इस घटना में सबसे चिंताजनक पहलू पुलिस की कार्यप्रणाली रही। स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी को सूचित किया, लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। आपातकालीन नंबर 112 भी काम नहीं कर रहा था। मजबूरन, पीड़ित परिवार को खुद थाने जाकर पुलिस को घटनास्थल पर लाना पड़ा। पीड़ित के बेटे सुनील मोंगा रात 8:45 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया। लेकिन वे भागने में सफल रहे। देर रात करीब 10:15 बजे एएसआई गुरमीत सिंह ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू की। यह घटना न केवल क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को दर्शाती है, बल्कि पुलिस की कार्यक्षमता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर