हरियाणा के पानीपत में समालखा की नई अनाज मंडी के नजदीक नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रण होकर डिवाडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को समालखा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करनाल के टिकरी निवासी 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र सतपाल अपने चचेरे भाई अजय के साथ गन्नौर में अपनी बहन को छोड़ने के लिए गए थे। रविवार की सुबह अभिषेक अपने चचेरे भाई के साथ वापस करनाल अपने घर के लिए चले थे। जैसे ही कार समालखा में अनाज मंडी के नजदीक पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। जिससे अभिषेक की मौके पर मौत हो गई। उसके चचेरे भाई अजय को भी चोटे आई है। जिसका इलाज सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल का चल रहा इलाज सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। घायल अजय का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा के पानीपत में समालखा की नई अनाज मंडी के नजदीक नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रण होकर डिवाडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को समालखा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करनाल के टिकरी निवासी 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र सतपाल अपने चचेरे भाई अजय के साथ गन्नौर में अपनी बहन को छोड़ने के लिए गए थे। रविवार की सुबह अभिषेक अपने चचेरे भाई के साथ वापस करनाल अपने घर के लिए चले थे। जैसे ही कार समालखा में अनाज मंडी के नजदीक पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। जिससे अभिषेक की मौके पर मौत हो गई। उसके चचेरे भाई अजय को भी चोटे आई है। जिसका इलाज सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल का चल रहा इलाज सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। घायल अजय का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
उकलाना में 4 किलोमीटर में 10 स्पीड ब्रेकर:सुरेवाला रोड पर ड्राइवर परेशान; कई जगह 20 फीट की दूरी पर दो-दो ब्रेकर
उकलाना में 4 किलोमीटर में 10 स्पीड ब्रेकर:सुरेवाला रोड पर ड्राइवर परेशान; कई जगह 20 फीट की दूरी पर दो-दो ब्रेकर हरियाणा के हिसार के उकलाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के नाम पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर अब वाहन ड्राइवरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग द्वारा उकलाना बस स्टैंड से सुरेवाला चौक तक केवल 4 किलोमीटर की दूरी में एक तरफ 10 स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। वहीं, आने-जाने के दौरान बसों को 8 किलोमीटर की दूरी में कुल 19 स्पीड ब्रेकरों से गुजरना पड़ता है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ स्थानों पर महज 20 फुट की दूरी में दो-दो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। इनमें से अधिकांश पर सफेद पट्टियां नहीं लगी हैं, जो रात में दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। कई स्पीड ब्रेकर ऊंची ढलान पर बने हैं, जिससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालक असंतुलित होकर गिरने का खतरा रहता है। उकलाना के निवासियों महेंद्र, नरेंद्र, कुलदीप और संदीप का कहना है कि अधिकांश स्पीड ब्रेकर बिना किसी मानक के बनाए गए हैं। उनकी मांग है कि केवल आवश्यक स्थानों पर ही स्पीड ब्रेकर रखे जाएं और अनावश्यक ब्रेकर हटाए जाएं। साथ ही सभी ब्रेकरों पर सफेद पट्टियां लगाई जाएं। इस मामले में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एसडीओ रण सिंह ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही स्थिति की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि अनावश्यक स्पीड ब्रेकर हटाए जाएंगे और बचे हुए सभी ब्रेकरों पर सफेद पट्टियां लगवाई जाएंगी।
हरियाणा के 1400 नर्सिंग ऑफिसर को राहत:UHS ने शुरू की ट्रांसफर पॉलिसी; पसंदीदा विभाग में मिल सकेगी पोस्टिंग, सीनियारिटी का मिलेगा फायदा
हरियाणा के 1400 नर्सिंग ऑफिसर को राहत:UHS ने शुरू की ट्रांसफर पॉलिसी; पसंदीदा विभाग में मिल सकेगी पोस्टिंग, सीनियारिटी का मिलेगा फायदा हरियाणा के 1400 नर्सिंग ऑफिसर को सरकार ने राहत दी है। पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (UHS) ने नर्सिंग ऑफिसरों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी शुरू कर दी है, ये पॉलिसी टीचर्स के लिए हरियाणा सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी जैसी है। इस पॉलिसी के तहत अब एनुअल ट्रांसफर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नर्सिंग स्टाफ अगले वर्ष के लिए अपने पसंदीदा विभागों में पोस्टिंग ले सकेंगे। इसमे वरीयता पर योग्यता के आधार पर ट्रांसफर किया जाएगा। इस पॉलिसी के तहत विभागों को बड़ी और छोटी इकाइयों में बांटा जाएगा। इसके अलावा आयु, विशेष श्रेणियों (विधवा, तलाकशुदा, अविवाहित) और दिव्यांगता की स्थिति में अधिकतम 80 नंबर दिए जाएंगे। पहले क्या थी स्थिति इससे पहले, नर्सिंग अधिकारियों को विभागीय मांगों के आधार पर स्थानांतरित किया जाता था, जिससे दिक्कत होती थीं। यूएचएस के कुलपति डॉ एचके अग्रवाल का कहना है, अब एक वार्षिक स्थानांतरण अभियान चलाएंगे, जिसमें नर्सिंग कर्मचारी अगले वर्ष के लिए अपने पसंदीदा विभागों में पोस्टिंग ले सकेंगे। इन वरीयताओं पर योग्यता के आधार पर विचार किया जाएगा। इस पॉलिसी से पीजीआईएमएस में लगभग 1,400 नर्सिंग अधिकारियों को राहत मिलेगी। जनवरी 2025 से लागू होगी पॉलिसी अधिकारियों ने बताया कि यह नीति अगले महीने से लागू की जाएगी, जिससे स्थानांतरण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और नर्सों को विभिन्न विभागों का अनुभव मिलेगा। नीति के अनुसार, सामान्य स्थानांतरण सालाना होंगे, हालांकि पदोन्नति, भर्ती या रोगी देखभाल आवश्यकताओं के मामले में कभी भी पोस्टिंग की जा सकती है। नर्सिंग अधिकारी एक जोन में तीन साल पूरे करने के बाद स्थानांतरण के लिए पात्र होंगे। यदि कोई नर्सिंग स्टाफ़ सदस्य योग्यता के कारण पसंदीदा विभाग हासिल नहीं कर पाता है, तो उन्हें बिना चुने गए स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। किसी भी रिक्त पद पर स्थानांतरित होने से बचने के लिए अधिकतम वरीयताओं को सूचीबद्ध करना उचित है। संघ कई सालों से कर रहा था मांग जो नर्सिंग स्टाफ अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें स्वचालित रूप से “कहीं भी” श्रेणी के अंतर्गत उपलब्ध रिक्त पदों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यह नीति नर्सिंग अधिकारियों के संघ की लंबे समय से चली आ रही मांग को संबोधित करती है। इस पहल से प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जाएगा और मरीजों की देखभाल में सुधार के साथ-साथ कर्मचारियों की चिंताओं को दूर किया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों ने मांगी हिस्सेदारी:बोले- राजनीतिक दल दें 20 टिकट, सीट वितरण के बाद होगा मंथन, लेंगे फैसला
हरियाणा विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों ने मांगी हिस्सेदारी:बोले- राजनीतिक दल दें 20 टिकट, सीट वितरण के बाद होगा मंथन, लेंगे फैसला हरियाणा विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों ने भी हिस्सेदारी मांगी है। सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि राजनीति में भागीदारी ब्राह्मणों का हक है। ब्राह्मण अपनी मांग को एकजुटता से उठा रहे हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनावों में ब्राह्मण समाज को राजनीतिक दल 20 टिकट देने का काम करें। ब्राह्मणों के आशीर्वाद के बिना किसी भी राजनीतिक दल के लिए सत्ता पाना आसान नहीं है। इसलिए जो ब्राह्मण समाज का साथ देगा ब्राह्मण भी उसके साथ खड़ा होगा। यदि ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जाती है तो ब्राह्मण समाज एकजुटता से निर्णय लेगा। सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता बुधवार को रोहतक के भगवान परशुराम आश्रम जनकल्याण समिति कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को कैथल में ब्राह्मण समाज की प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें कमेटी का गठित की गई। कमेटी की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों से कम से कम 20 टिकट मांगें जाएंगे। इसलिए प्रदेशभर मे जाकर प्रेसवार्ता कर रहे हैं। जहां ब्राह्मण समाज जीतने की स्थिति में वहां दे टिकट
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज अपनी जनसंख्या के आधार पर 20 टिकटों की मांग कर रहा है। ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में ब्राह्मण समाज को टिकट दिए जाएं, जहां ब्राह्मण समाज जीतने की स्थिति में है। यदि ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जाती है तो प्रदेश स्तरीय कमेटी ब्राह्मण समाज को विश्वास में लेकर बड़ा फैसला लेगी। टिकट वितरण के बाद समीक्षा की जाएगी कि किस राजनीतिक दल ने ब्राह्मण समाज को कितने टिकट दिए हैं और फिर ब्राह्मण समाज एकजुटता से अपना फैसला लेगा। इस अवसर पर रोशन लाल शर्मा बस्ताडा प्रदेश सचिव, मनीष शर्मा प्रदेश प्रेस सचिव, बाबू राम शर्मा बाहरी, भगवान परशुराम आश्रम जनकल्याण समिति के प्रधान एडवोकेट ललित कौशिक, डॉ. कपिल कौशिक महासचिव, डा. हरिओम शर्मा कोषाध्यक्ष, रवि शर्मा व नवीन शर्मा , रमेश शर्मा बोहर, एडवोकेट सत्य नारायण कौशिक पूर्व प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।