रेवाड़ी में चुनाव से पहले तैयार होगी AIIMS की बिल्डिंग:PWD मंत्री बोले- तेजी से हो रहा काम, 203 एकड़ में निर्माण; 9 साल पहले घोषणा

रेवाड़ी में चुनाव से पहले तैयार होगी AIIMS की बिल्डिंग:PWD मंत्री बोले- तेजी से हो रहा काम, 203 एकड़ में निर्माण; 9 साल पहले घोषणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बड़ा बयान दिया है। डॉ. बनवारी ने कहा-एम्स का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अक्टूबर तक ओपीडी के लिए भवन बनकर तैयार हो जाएगा। एम्स निर्माण की जिम्मेदारी जिस एजेंसी को मिली है, वह समय पर काम पूरा करने का प्रयास कर रही है। डॉ. बनवारी लाल ने बावल के प्राणपुरा रोड पर गांव तिहाड़ा में बन रहे महिला कॉलेज को लेकर कहा-अगले माह अगस्त में महिला कॉलेज की छात्राओं को अपना भवन मिल जाएगा। कॉलेज भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण पूरा होते ही स्टाफ व छात्राओं को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेवाड़ी जिले में चल रहे विकास कार्यों ने गति पकड़ ली है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने 9 साल पहले रेवाड़ी जिले में एम्स बनाने की घोषणा की थी। लेकिन मनेठी गांव की जमीन पर अड़चन आने के कारण कई सालों तक इसका शिलान्यास नहीं हो पाया था। हालांकि बाद में सरकार ने मनेठी को छोड़कर भालखी-माजरा गांव के ग्रामीणों से 200 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदकर प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी साल 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास भी किया। 203 एकड़ में बन रहा एम्स 203 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस एम्स पर 1,650 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 720 बेड का अस्पताल, 100 सीटों की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज और 30 बेड वाला आयुष ब्लॉक होगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत बनने वाले इस एम्स से हरियाणा के लोगों को बहुत लाभ होगा। एम्स में ये सुविधाएं होंगी कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी समेत अन्य देखभाल सेवाएं यहां उपलब्ध होंगी। संस्थान में गहन चिकित्सा इकाई, आपातकालीन और ट्रॉमा इकाई, सोलह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक, फार्मेसी आदि की सुविधाएं भी होंगी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बड़ा बयान दिया है। डॉ. बनवारी ने कहा-एम्स का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अक्टूबर तक ओपीडी के लिए भवन बनकर तैयार हो जाएगा। एम्स निर्माण की जिम्मेदारी जिस एजेंसी को मिली है, वह समय पर काम पूरा करने का प्रयास कर रही है। डॉ. बनवारी लाल ने बावल के प्राणपुरा रोड पर गांव तिहाड़ा में बन रहे महिला कॉलेज को लेकर कहा-अगले माह अगस्त में महिला कॉलेज की छात्राओं को अपना भवन मिल जाएगा। कॉलेज भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण पूरा होते ही स्टाफ व छात्राओं को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेवाड़ी जिले में चल रहे विकास कार्यों ने गति पकड़ ली है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने 9 साल पहले रेवाड़ी जिले में एम्स बनाने की घोषणा की थी। लेकिन मनेठी गांव की जमीन पर अड़चन आने के कारण कई सालों तक इसका शिलान्यास नहीं हो पाया था। हालांकि बाद में सरकार ने मनेठी को छोड़कर भालखी-माजरा गांव के ग्रामीणों से 200 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदकर प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी साल 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास भी किया। 203 एकड़ में बन रहा एम्स 203 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस एम्स पर 1,650 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 720 बेड का अस्पताल, 100 सीटों की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज और 30 बेड वाला आयुष ब्लॉक होगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत बनने वाले इस एम्स से हरियाणा के लोगों को बहुत लाभ होगा। एम्स में ये सुविधाएं होंगी कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी समेत अन्य देखभाल सेवाएं यहां उपलब्ध होंगी। संस्थान में गहन चिकित्सा इकाई, आपातकालीन और ट्रॉमा इकाई, सोलह मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक, फार्मेसी आदि की सुविधाएं भी होंगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर