सोहना में मिली युवक की लाश:शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका; नहीं हो सकी पहचान

सोहना में मिली युवक की लाश:शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका; नहीं हो सकी पहचान

गुरुग्राम में सोहना-पलवल रोड पर गांव सिलानी के पास एक 37 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सोहना सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, मृतक के शरीर पर फटे हुए कपड़े थे और हाथ-पैरों पर चोट के निशान पाए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति दो-चार दिन पहले इलाके में भीख मांगता हुआ देखा गया था। पुलिस ने युवक को सोहना नागरिक अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है। हालांकि प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशानों के कारण हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुग्राम में सोहना-पलवल रोड पर गांव सिलानी के पास एक 37 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सोहना सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, मृतक के शरीर पर फटे हुए कपड़े थे और हाथ-पैरों पर चोट के निशान पाए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति दो-चार दिन पहले इलाके में भीख मांगता हुआ देखा गया था। पुलिस ने युवक को सोहना नागरिक अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है। हालांकि प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशानों के कारण हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर