गुरुग्राम में सोहना-पलवल रोड पर गांव सिलानी के पास एक 37 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सोहना सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, मृतक के शरीर पर फटे हुए कपड़े थे और हाथ-पैरों पर चोट के निशान पाए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति दो-चार दिन पहले इलाके में भीख मांगता हुआ देखा गया था। पुलिस ने युवक को सोहना नागरिक अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है। हालांकि प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशानों के कारण हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुग्राम में सोहना-पलवल रोड पर गांव सिलानी के पास एक 37 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सोहना सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, मृतक के शरीर पर फटे हुए कपड़े थे और हाथ-पैरों पर चोट के निशान पाए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति दो-चार दिन पहले इलाके में भीख मांगता हुआ देखा गया था। पुलिस ने युवक को सोहना नागरिक अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है। हालांकि प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशानों के कारण हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोनीपत में चिनाई मिस्त्री को घोंपा चाकू:गाली देने से रोकने पर भड़का पड़ोसी; परिजनों को कहा-आओ मजा चखाते हैं
सोनीपत में चिनाई मिस्त्री को घोंपा चाकू:गाली देने से रोकने पर भड़का पड़ोसी; परिजनों को कहा-आओ मजा चखाते हैं हरियाणा के सोनीपत में एक चिनाई मिस्त्री की पड़ोसियों ने बुरी तरह से पिटाई की। गाली गलौज देने से टोकने पर उस पर लाठी से वार किए ही गए, साथ में सिर व पेट में चाकू भी घोंप दिया। उसके गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन जारी है। गांव निजामपुर के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। शाम को साढ़े 8 बजे अपने ताऊ ओमप्रकास के लड़के अनिल के पास उसके घऱ पर गया हुआ था। अनिल का पडोसी गली में अपने मकान के सामने खड़ा होकर शराब के नशे में हमारे परिवार को गालियां दे रहा था। बाद में जब वह अनिल के घर से अपने घर जा रहा था ओर कुलदीप के मकान के सामने पहुंचा तो कुलदीप ने उसे गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। एक ने घोंपा चाकू,दूसरे ने डंडे से पीटा संदीप ने बताया कि जब उसने कुलदीप से गालियां देने का कारण पूछा तो उसने अपने परिवार को आवाज लगाई कि आज संदीप व उसके परिवार को मजा चखाते हैं। इतने में रवीन्द्र (बीन्द्र) अपने हाथ में लाठी लेकर, पवन व अमन वहां पर आ गए। इन सभी ने उसका रास्ता रोक कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान कुलदीप ने उस पर चाकु से वार किया। चाकू उसके सिर व पेट में घोंप दिया। रविन्द्र (बीन्द्र) ने लाठी से चोटें मारी। पवन व अमन ने उसे लात और मुक्के मारे। परिवार के लोगों को देख हुए फरार उसने बताया कि उसने बचाव बचाव की आवाज लगाई तो भाई अनिल व हमारे परिवार के लोग वहां आने लगे। इसके कुलदीप व उसके परिवार के लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर हथियारों समेत वहां से चले गए। इसके बाद उसे परिजनों ने गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। डाक्टर ने उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस थाना बरौदा के एसआई राजकुमार ने बताया कि रात को सवा 10 बजे अस्पताल से सूचना मिली थी कि संदीप निवासी निजामपुर लड़ाई झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। गैर समय होने के कारण वह रात को मौके पर नहीं जा सके। इसके बाद सुबह अस्पताल में पहुंचे तो पता चला कि संदीप को BPS खानपुर कलां रेफर किया गया है। पुलिस ने वहां संदीप के बयान दर्ज किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),126(2),118(1),351(2),110,3(5) में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।
पहले हो चुके CET से ही भरे जाएंगे खाली पद:5000 और ग्रुप C-D की निकलेंगी भर्तियां; अभी 60 हजार पदों को भरने की चल रही प्रक्रिया
पहले हो चुके CET से ही भरे जाएंगे खाली पद:5000 और ग्रुप C-D की निकलेंगी भर्तियां; अभी 60 हजार पदों को भरने की चल रही प्रक्रिया हरियाणा में लोकसभा चुनाव भाजपा को 5 सीटों के नुकसान के बाद सरकार ने विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार की ओर से विभागों में ग्रुप C और D में 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर दी है। इसके लिए सरकार की ओर से सभी विभागों, बोडों, निगमों को पत्र भेजकर ग्रुप सी और डी के खाली पदों का आग्रह पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास भेजने को कहा है। हालांकि अभी इन दोनों ग्रुपों में 60 हजार खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। कुछ तकनीकी कारणों से पेंच फंसा हुआ है, लेकिन जल्द ही इस पर सरकार काम शुरू करने जा रही है। पहले CET कर चुके युवाओं को राहत हरियाणा सरकार जिन नए और पदों पर भर्ती करने जा रही है उसमें युवाओं को बड़ी राहत देगी। इन नए पदों पर भर्ती पहले हो चुके CET के अनुसार ही होगी। अभी तक ग्रुप सी के लिए एक और ग्रुप डी के लिए एक सीईटी हो चुका है, जब तक दूसरा सीईटी नहीं हो जाता तब तक खाली पदों पर भर्ती इसी सीईटी अनुसार ही होगी। क्वालीफाई हो सीईटी हरियाणा के उन युवा बेरोजगारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर आग्रह किया कि सीईटी को क्वालीफाई किया जाए। यह मांग लगातार सरकार से पहले भी की गई थी मगर अभी तक सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। युवाओं का कहना है कि सरकार जब भी सीईटी पॉलिसी में संशोधन करे तो इसे क्वालीफाई नेचर का बनाया जाना चाहिए। अभी तक सीईटी स्कोर के अनुसार कुल पदों का चार गुना को शॉर्टलिस्ट कर नॉलेज टेस्ट लेने का प्रावधान है। मांग भेज चुके विभागों के लिए ये निर्देश हरियाणा सीएस ऑफिस द्वारा जारी लेटर में यह स्पष्ट किया गया है कि ग्रुप-सी के वे पद, जिनके लिए मांग पहले ही HSSC को भेजी जा चुकी है, उनके लिए मांग भेजने की आवश्यकता नहीं है। सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को ऐसे पदों, जो वर्तमान में भर्ती के अधीन हैं, को रिक्त नहीं मानना चाहिए और उन्हें अपलोड की जाने वाली नई मांग में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। प्रत्येक विभाग, बोर्ड या निगम के मुखिया द्वारा यह मांग तैयार करके इसे हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस उद्देश्य के लिए बनाए गए पोर्टल http://hsscor.hkcl.in:8080/HSSCList/using पर अपलोड किया जाएगा, जिसमें विभागों, बोर्डों और निगमों को पहले दिए गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग किया जाएगा।
हरियाणा CM के OSD ने नौकरी छोड़ी:खट्टर के PA रहे, मुख्यमंत्री सैनी ने इस्तीफा मंजूर किया; विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं
हरियाणा CM के OSD ने नौकरी छोड़ी:खट्टर के PA रहे, मुख्यमंत्री सैनी ने इस्तीफा मंजूर किया; विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं हरियाणा CM नायब सैनी के OSD अभिमन्यु सिंह ने नौकरी छोड़ दी है। सीएम सैनी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। अभिमन्यु पहले CM रहते मनोहर लाल खट्टर के PA थे। हालांकि खट्टर के सीएम कुर्सी से हटाए जाने के बाद अभिमन्यु ने भी इस्तीफा दे दिया। इसी बीच लोकसभा चुनाव आ गए, जिसकी वजह से वह मंजूर नहीं हो सका। जब नायब सैनी सीएम बने तो अभिमन्यु को सरकार ने प्रमोट कर PA से OSD बना दिया। इसके बावजूद वह नौकरी में नहीं रुके। झज्जर के रहने वाले अभिमन्यु, कोसली सीट से चुनाव लड़ेंगे
अभिमन्यु सिंह झज्जर जिले के रहने वाले हैं। वहीं चर्चा है कि वह कोसली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लोकसभा चुनाव में भी वह कोसली व उसके आसपास के इलाकों में BJP उम्मीदवार के लिए प्रचार करते रहे। रेवाड़ी की कोसली सीट झज्जर के साथ लगती है। जहां अभिमन्यु पिछले 2 साल से एक्टिव हैं। राव इंद्रजीत की पैतृक सीट
जिस कोसली सीट से चुनाव लड़ने के लिए अभिमन्यु ने नौकरी छोड़ी, वह गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह की पैतृक सीट है। 2008 में नए परसीमन के बाद कोसली विधानसभा सीट अस्तित्व में आई। इससे पहले सालाबास और जाटोसाना दो हलके हुआ करते थे, इन्हें तोड़कर एक विधानसभा कोसली बनाया गया। जाटोसाना सीट से राव इंद्रजीत चार बार विधायक रह चुके हैं। सीट पर राव इंद्रजीत का दबदबा
आज भी इस सीट पर राव इंद्रजीत के परिवार का दबदबा है। 2014 में उनके समर्थित विक्रम ठेकेदार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। 2019 में बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह यादव की राव इंद्रजीत सिंह की सिफारिश पर टिकट मिली और उन्होंने चुनाव भी जीता। इससे पहले इस सीट राव इंद्रजीत सिंह के छोटे भाई राव यदुविंदर सिंह चुनाव जीतते रहे हैं। खट्टर के करीबी रहे, रियल एस्टेट कारोबारी
अभिमन्यु खट्टर के साथ लंबे समय से काम कर रहे थे। नायब सैनी की तरह ही वह भी खट्टर के सहयोगी रहे। अभिमन्यु ने खट्टर के साथ लंबे समय तक संगठन में काम किया। खट्टर से जुड़ने से पहले वह गुरुग्राम और रेवाड़ी क्षेत्र में रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े रहे हैं।