झज्जर HSGMC चुनाव में गगनदीप कौर जीतीं:रेवाड़ी के हरप्रीत सिंह को 3 वोट से हराया; 310 में 131 वोटरों ने किया मतदान

झज्जर HSGMC चुनाव में गगनदीप कौर जीतीं:रेवाड़ी के हरप्रीत सिंह को 3 वोट से हराया; 310 में 131 वोटरों ने किया मतदान

हरियाणा के झज्जर जिले में HSGMC के चुनाव में गगनदीप कौर 54 वोट से जीत गए हैं। उन्होंने धारेडू रेवाड़ी के हरप्रीत सिंह को हराया है, जिसे 51 वोट मिले हैं। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई, जिसके बाद ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। झज्जर और बहादुरगढ़ में कुल वोट 310 हैं, जिनमें से मात्र 131 वोट डाले गए हैं। झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले स्थित सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है। चुनाव में तीन उम्मीदवार गगनदीप कौर, हरप्रीत सिंह और तजिन्दर पाल सिंह मैदान में थे। जो अलग अलग पार्टियों से संबंध रखते हैं। उम्मीदवार गगनदीप कौर गुरुग्राम की रहने वाली हैं और दूसरे उम्मीदवार तजिन्दर पाल सिंह नारनौल से हैं। केवल केशधारी सिख ही कर सकते थे वोटिंग एचएसजीएमसी के चुनाव में केवल वही सिख वोटिंग कर सकता हैं, जो केशधारी होगा और कमेटी का मेंबर भी केशधारी ही बन सकता है। झज्जर के कार्यवाहक प्रधान रोशन सिंह ने बताया कि झज्जर में कुल 310 वोट हैं। जिनके लिए वोटिंग सेंटर झज्जर ही बनाया गया था। 11 साल बाद हो रहा हुए चुनाव झज्जर के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक प्रधान ने बताया कि कमेटी के मेंबर के चुनाव के लिए काफी लंबा समय बीत गया और अब चुनाव 11 साल के बाद कराया जा रहा है। इस चुनाव एक मेंबर चुना जाएगा और मैदान में तीन ही उम्मीदवार हैं। गुरुग्राम की गगनदीप कौर दादूवाल की पार्टी जनका चुनाव निशान समुद्री जहाज और तजिन्दर पाल सिंह जगदीश सिंह की पार्टी से है जिसका चुनाव चिन्ह ताला चाबी और तीसरे उम्मीदवार हरप्रीत सिंह धारेडू रेवाड़ी गुरूद्वार से हैं। हरियाणा के झज्जर जिले में HSGMC के चुनाव में गगनदीप कौर 54 वोट से जीत गए हैं। उन्होंने धारेडू रेवाड़ी के हरप्रीत सिंह को हराया है, जिसे 51 वोट मिले हैं। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई, जिसके बाद ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। झज्जर और बहादुरगढ़ में कुल वोट 310 हैं, जिनमें से मात्र 131 वोट डाले गए हैं। झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले स्थित सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है। चुनाव में तीन उम्मीदवार गगनदीप कौर, हरप्रीत सिंह और तजिन्दर पाल सिंह मैदान में थे। जो अलग अलग पार्टियों से संबंध रखते हैं। उम्मीदवार गगनदीप कौर गुरुग्राम की रहने वाली हैं और दूसरे उम्मीदवार तजिन्दर पाल सिंह नारनौल से हैं। केवल केशधारी सिख ही कर सकते थे वोटिंग एचएसजीएमसी के चुनाव में केवल वही सिख वोटिंग कर सकता हैं, जो केशधारी होगा और कमेटी का मेंबर भी केशधारी ही बन सकता है। झज्जर के कार्यवाहक प्रधान रोशन सिंह ने बताया कि झज्जर में कुल 310 वोट हैं। जिनके लिए वोटिंग सेंटर झज्जर ही बनाया गया था। 11 साल बाद हो रहा हुए चुनाव झज्जर के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक प्रधान ने बताया कि कमेटी के मेंबर के चुनाव के लिए काफी लंबा समय बीत गया और अब चुनाव 11 साल के बाद कराया जा रहा है। इस चुनाव एक मेंबर चुना जाएगा और मैदान में तीन ही उम्मीदवार हैं। गुरुग्राम की गगनदीप कौर दादूवाल की पार्टी जनका चुनाव निशान समुद्री जहाज और तजिन्दर पाल सिंह जगदीश सिंह की पार्टी से है जिसका चुनाव चिन्ह ताला चाबी और तीसरे उम्मीदवार हरप्रीत सिंह धारेडू रेवाड़ी गुरूद्वार से हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर