लुधियाना में कार लूटने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो निहंगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने महज 2 दिनों में 2 कार लूटने सहित 5 झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया था। लुधियाना पुलिस ने तीन कार, चार मोटरसाइकिल, एक कैंटर ट्रक, एक पिकअप ऑटो के अलावा धारदार हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों पर पहले से ही गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने, अवैध हथियार रखने और हत्या जैसे आरोप हैं, जिसके बाद पुलिस आरोपियों से उनके मकसद को जानने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव कमालपुरा निवासी 36 वर्षीय सिमरजीत सिंह और गांव अब्बूवाल निवासी 27 वर्षीय मनजिंदर सिंह उर्फ मनी के रूप में हुई है। उनका सहयोगी मोगा के भिंडर कलां निवासी 24 वर्षीय सुखवीर सिंह है, जिसे अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस आतंकी संगठनों से उनके संबंधों की भी जांच कर रही है। 14 जनवरी को लूटी थी गांव संगोवाल से कार DCP देहात जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि 14 जनवरी को आरोपियों ने गांव संगोवाल निवासी से ऑल्टो कार लूटी थी। इसी दिन आरोपियों ने जोधां के गांव बल्लोवाल चमिंडा में वेरका मिल्क बूथ के मालिक से नकदी लूटी थी, हालांकि बूथ के मालिक ने डर के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी थी। इसके कुछ ही मिनट बाद आरोपियों ने उसी गांव में शराब के ठेके से नकदी लूटी थी। DCP तेजा ने बताया कि अगले दिन आरोपियों ने बठिंडा के गांव दयालपुर में एक व्यक्ति से हुंडई आई-20 कार लूटी थी। इसके बाद उन्होंने उसी दिन श्री मुक्तसर साहिब में एक बाइक लूटी थी, जो अभी तक बरामद नहीं हुई है। DCP तेजा ने बताया कि सिमरजीत सिंह पर पहले से ही अवैध हथियार रखने और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप में 21 मई 2017 को अमृतसर ग्रामीण के पुलिस स्टेशन रामदास में मुकदमा दर्ज है। बरनाला में हुआ था हत्या का मामला दर्ज मनजिंदर बरनाला के पुलिस स्टेशन रोडेके कलां में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस को वांछित है। सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कार चोरी के मामले में मनजिंदर सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की सूचना पर पुलिस ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव कमालपुरा में छापेमारी की। पुलिस टीम ने सिमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सिमरजीत सिंह ने अपने साथियों को बुलाया, जिसमें सरपंच मंदीप सिंह उर्फ गोगू बाबा, पंचायत सदस्य पम्मा शामिल थे। आरोपियों ने सिमरजीत सिंह को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सब-इंस्पेक्टर तरसेम ने आरोप लगाया कि सिमरजीत सिंह ने अपने कपड़ों के नीचे छिपाए धारदार हथियार भी दिखाए और उन पर हमला कर दिया। आरोपी के खिलाफ हठूर थाने में अलग से FIR दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। लुधियाना में कार लूटने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो निहंगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने महज 2 दिनों में 2 कार लूटने सहित 5 झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया था। लुधियाना पुलिस ने तीन कार, चार मोटरसाइकिल, एक कैंटर ट्रक, एक पिकअप ऑटो के अलावा धारदार हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों पर पहले से ही गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने, अवैध हथियार रखने और हत्या जैसे आरोप हैं, जिसके बाद पुलिस आरोपियों से उनके मकसद को जानने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव कमालपुरा निवासी 36 वर्षीय सिमरजीत सिंह और गांव अब्बूवाल निवासी 27 वर्षीय मनजिंदर सिंह उर्फ मनी के रूप में हुई है। उनका सहयोगी मोगा के भिंडर कलां निवासी 24 वर्षीय सुखवीर सिंह है, जिसे अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस आतंकी संगठनों से उनके संबंधों की भी जांच कर रही है। 14 जनवरी को लूटी थी गांव संगोवाल से कार DCP देहात जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि 14 जनवरी को आरोपियों ने गांव संगोवाल निवासी से ऑल्टो कार लूटी थी। इसी दिन आरोपियों ने जोधां के गांव बल्लोवाल चमिंडा में वेरका मिल्क बूथ के मालिक से नकदी लूटी थी, हालांकि बूथ के मालिक ने डर के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी थी। इसके कुछ ही मिनट बाद आरोपियों ने उसी गांव में शराब के ठेके से नकदी लूटी थी। DCP तेजा ने बताया कि अगले दिन आरोपियों ने बठिंडा के गांव दयालपुर में एक व्यक्ति से हुंडई आई-20 कार लूटी थी। इसके बाद उन्होंने उसी दिन श्री मुक्तसर साहिब में एक बाइक लूटी थी, जो अभी तक बरामद नहीं हुई है। DCP तेजा ने बताया कि सिमरजीत सिंह पर पहले से ही अवैध हथियार रखने और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप में 21 मई 2017 को अमृतसर ग्रामीण के पुलिस स्टेशन रामदास में मुकदमा दर्ज है। बरनाला में हुआ था हत्या का मामला दर्ज मनजिंदर बरनाला के पुलिस स्टेशन रोडेके कलां में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस को वांछित है। सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कार चोरी के मामले में मनजिंदर सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की सूचना पर पुलिस ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव कमालपुरा में छापेमारी की। पुलिस टीम ने सिमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सिमरजीत सिंह ने अपने साथियों को बुलाया, जिसमें सरपंच मंदीप सिंह उर्फ गोगू बाबा, पंचायत सदस्य पम्मा शामिल थे। आरोपियों ने सिमरजीत सिंह को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सब-इंस्पेक्टर तरसेम ने आरोप लगाया कि सिमरजीत सिंह ने अपने कपड़ों के नीचे छिपाए धारदार हथियार भी दिखाए और उन पर हमला कर दिया। आरोपी के खिलाफ हठूर थाने में अलग से FIR दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में दिखाई दिए तीन संदिग्ध:शरीर पर केवल अंडरवियर, कंधे पर बैग- नहीं पहने चप्पल-जूते, पुलिस कर रही जांच
गुरदासपुर में दिखाई दिए तीन संदिग्ध:शरीर पर केवल अंडरवियर, कंधे पर बैग- नहीं पहने चप्पल-जूते, पुलिस कर रही जांच गुरदासपुर के कस्बा दीनानगर के तारागढ़ रोड पर स्थित शंकर कालोनी में शुक्रवार की रात तीन अज्ञात संदिग्ध लोगों की मूवमेंट सामने आई है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी मूवमेंट की फुटेज रिकार्ड हुई है। खास बात ये है कि तीनों ने कोई पेंट या निक्कर नहीं पहनी थी और अंडरवियर में नजर आए। उनके पैरों में कोई चप्पल भी नहीं थी। जानकारी के अनुसार, शंकर कालोनी में दिखाई दिए तीनों संदिग्धों ने अपने मुंह कपड़े से ढके थे। अपनी पीठ और कंधों पर बैग लटकाए हुए थे। तीनों रात करीब डेढ बजे गली में एक तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और 20 मिनट बाद वापस लौटते दिखे हैं। इनका कद छह फीट के आसपास दिखाई दे रहा है और बड़े इत्मीनान से गली में घूमते दिख रहे हैं। हालांकि रात के समय कालोनी में किसी प्रकार की चोरी की वारदात को करने की कोई कोशिश नहीं की गई है। जिस कारण इन संदिग्धों की मूवमेंट को लेकर कई प्रकार के सवाल पैदा हो रहे हैं। शंकर कालोनी में रहने वाले राहुल ठाकुर ने बताया कि सुबह उसे अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने का फोन पर नोटिफिकेशन आया। जिसके बाद जब रात की रिकार्डिग को चेक किया तो उसमें तीन संदिग्धों की मूवमेंट नोटिस की गई। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले विशाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक करने पर उसमें भी इनकी मूवमेंट दिखाई दी। उन्होंने बताया कि उनके घर के आगे से निकलने के 20 मिंट बाद तीनों संदिग्ध वापस लौटते दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि आरंभिक रूप में सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीनों संदिग्ध चोर प्रतीत हो रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस मामले की सभी एंगल से पूरी तहकीकात करवाएगी।
कीर्तन दरबार की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की
कीर्तन दरबार की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की भास्कर न्यूज | जालंधर श्री गुरु रामदास सेवक जत्था की ओर से श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित 17वां अलौकिक कीर्तन दरबार श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है। आयोजन 24 अक्टूबर को शाम 5 से रात 11:30 तक छोटी बारादरी, पिम्स मेडिकल कॉलेज की ग्राउंड में होगा। इस संबंध में वीरवार रात को मनजीत सिंह जॉली के निवास पर समीक्षा बैठक हुई। इससे पहले श्री सहज पाठ के भोग डाले गए, उसके बाद सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई शुभदीप सिंह ने गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को आनंद विभोर किया। मंच संचालन रछपाल सिंह ने किया। जॉली ने बताया कि 24 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप नगर कीर्तन के रूप में छोटी बारादरी से कीर्तन दरबार स्थल तक लाए जाएंगे। सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी जत्थे भाई मनिंदर सिंह, भाई हरजिंदर सिंह श्रीनगर वाले, भाई जगजीत सिंह बबीहा, भाई सरबजीत सिंह यूएसए वाले और श्री गुरु रामदास सेवक जत्थे के समूह सदस्य कीर्तन से हाजिरी लगाएंगे। सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी बलजीत सिंह, और अरदासिए भाई गुरचरण सिंह विशेष तौर पर शामिल होंगे। इस बैठक में जोगिंदर सिंह गुंबर, गुरमुख सिंह, रिपुदमन सिंह जॉली, जगमोहन सिंह, गुरदीप सिंह बावा, गगनदीप सिंह गुंबर, परमिंदर सिंह जॉली, जेपीएस अरोड़ा, महिंदर सिंह बेदी, मनजीत सिंह अरोड़ा, बजिंदर सिंह बिंदरा आदि मौजूद रहे।
कपूरथला की 78 मंडियों में धान की खरीद शुरू:7.60 लाख MT धान खरीद का लक्ष्य, सुबह 6-10 के बीच कंबाइन से कटाई पर रोक
कपूरथला की 78 मंडियों में धान की खरीद शुरू:7.60 लाख MT धान खरीद का लक्ष्य, सुबह 6-10 के बीच कंबाइन से कटाई पर रोक कपूरथला जिले की मंडियों में आज से धान की खरीद सुचारु रूप से शुरू हो गई है। जिसमें धान की सरकारी खरीद के तहत जिले में किसानों को अब तक खरीदी गई फसल का 36 लाख रुपए का भुगतान निर्धारित समय के अंदर किया जा चुका है। DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए 7 लाख 60 हजार MT धान की सरकारी खरीद लक्ष्य के तहत जिले की 78 मंडियों में 1124 मीट्रिक टन (MT) धान की आवक हो चुकी है, और 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूर्ण हो चुकी है। पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में मंडियों में धान की आमद तेज हो जाएगी। खरीदे गए 866 मीट्रिक टन धान में से पनग्रेन से 150 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 336 मीट्रिक टन, पनसप से 341 मीट्रिक टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन से 39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं सप्लाई विभाग को किसानों को खरीदे गये धान का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से रात में फसल नहीं काटने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सूखा धान ही मंडी में लेकर आएं ताकि उनकी फसल अविलंब खरीदी जा सके। कंबाइन से धान की कटाई पर रोक गौरतलब है कि शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइन से धान की कटाई पर रोक लगा दी गई है। DC ने कहा कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों को तिरपाल आदि की पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि किसी भी संभावित खराब मौसम को देखते हुए धान को नुकसान से बचाया जा सके। इसके अलावा किसानों और श्रमिकों के लिए पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था की गई है।