भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक और कनाडा से पंजाबी रेडियो स्टेशन चलाने वाले मशहूर पत्रकार जोगिंदर बासी के घर पर सोमवार को खालिस्तानी बदमाशों ने हमला किया। जोगिंदर बासी ने खुद इस घटना की जानकारी साझा की है। हमले को लेकर जोगिंदर बासी ने कहा- मेरे घर पर भारतीय समय के मुताबिक सोमवार 20 जनवरी को हमला हुआ। शुक्र है कि मैं और मेरा परिवार इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने कहा- मैं आज भारत लौट रहा हूं। यह हमला मेरे भारत लौटने से पहले किया गया था। उन्होंने आगे कहा- यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी बदमाशों ने किया है। मैंने इस संबंध में कनाडा की टोरंटो पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि जोगिंदर बासी को पहले भी खालिस्तानियों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। भारत में उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाती है। हर वक्त उनके साथ सुरक्षा घेरा चलता है। पंजाब में सुने जाने वाले चर्चित रेडियो के संपादक हैं बासी कनाडा के टोरंटो में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय बासी शो के संपादक जोगिंदर बासी को पंजाब में कई लोग सुनते हैं। वह अपने पॉडकास्ट और हास्य शैली के लिए चर्चा में रहते हैं। करीब तीन महीने पहले दुबई के नंबर से एक युवक ने उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी थी। इस संबंध में जोगिंदर बासी की टीम ने कनाडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कनाडा के टोरंटो से चलने वाला बासी का शो पंजाब और कनाडा में पत्रकारिता के हास्य शैली के लिए मशहूर है। आरोपी ने बासी को मैसेज किया था कि तुम्हारा अंत निकट है। अपने देवताओं का ध्यान करो। अंत में आरोपी ने बासी को भारतीय जासूस कहकर संबोधित किया। खालिस्तानियों ने तिरंगे के अपमान पर बनाया वीडियो प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कनाडा में कुछ खालिस्तानियों ने भारतीय ध्वज का अपमान किया था और तिरंगे को फाड़ दिया था। इसके साथ ही आरोपियों ने उक्त तिरंगे पर पैर रखकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। इस पूरे मामले को लेकर जोगिंदर बासी ने एक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था। जिसके बाद उन्हें उक्त धमकी मिली है। रेडियो शो के दौरान बासी ने भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो लोग भारत से आकर कनाडा में बसे हैं, उनकी मातृभूमि भारत है और तिरंगे का अपमान करना अपनी मातृभूमि का अपमान करने के बराबर है। तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। जोगिंदर बासी ने हाल ही में अपने रेडियो पर खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह द्वारा कनाडा में फिरौती मांगने की खबर प्रसारित की थी। कनाडा में बासी के घर पर पहले भी हो चुका है हमला बता दें कि कनाडा में जोगिंदर बासी के घर पर पहले भी हमला हो चुका है। यह हमला सितंबर 2021 के महीने में हुआ था। आरोपियों ने बासी के घर के बाहर कई गोलियां चलाई थीं। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और ज़्यादातर अपने काम के लिए कनाडा में ही रहते हैं। वहीं बासी का पूरा परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है। भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक और कनाडा से पंजाबी रेडियो स्टेशन चलाने वाले मशहूर पत्रकार जोगिंदर बासी के घर पर सोमवार को खालिस्तानी बदमाशों ने हमला किया। जोगिंदर बासी ने खुद इस घटना की जानकारी साझा की है। हमले को लेकर जोगिंदर बासी ने कहा- मेरे घर पर भारतीय समय के मुताबिक सोमवार 20 जनवरी को हमला हुआ। शुक्र है कि मैं और मेरा परिवार इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने कहा- मैं आज भारत लौट रहा हूं। यह हमला मेरे भारत लौटने से पहले किया गया था। उन्होंने आगे कहा- यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी बदमाशों ने किया है। मैंने इस संबंध में कनाडा की टोरंटो पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि जोगिंदर बासी को पहले भी खालिस्तानियों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। भारत में उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाती है। हर वक्त उनके साथ सुरक्षा घेरा चलता है। पंजाब में सुने जाने वाले चर्चित रेडियो के संपादक हैं बासी कनाडा के टोरंटो में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय बासी शो के संपादक जोगिंदर बासी को पंजाब में कई लोग सुनते हैं। वह अपने पॉडकास्ट और हास्य शैली के लिए चर्चा में रहते हैं। करीब तीन महीने पहले दुबई के नंबर से एक युवक ने उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी थी। इस संबंध में जोगिंदर बासी की टीम ने कनाडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कनाडा के टोरंटो से चलने वाला बासी का शो पंजाब और कनाडा में पत्रकारिता के हास्य शैली के लिए मशहूर है। आरोपी ने बासी को मैसेज किया था कि तुम्हारा अंत निकट है। अपने देवताओं का ध्यान करो। अंत में आरोपी ने बासी को भारतीय जासूस कहकर संबोधित किया। खालिस्तानियों ने तिरंगे के अपमान पर बनाया वीडियो प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कनाडा में कुछ खालिस्तानियों ने भारतीय ध्वज का अपमान किया था और तिरंगे को फाड़ दिया था। इसके साथ ही आरोपियों ने उक्त तिरंगे पर पैर रखकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। इस पूरे मामले को लेकर जोगिंदर बासी ने एक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था। जिसके बाद उन्हें उक्त धमकी मिली है। रेडियो शो के दौरान बासी ने भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो लोग भारत से आकर कनाडा में बसे हैं, उनकी मातृभूमि भारत है और तिरंगे का अपमान करना अपनी मातृभूमि का अपमान करने के बराबर है। तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। जोगिंदर बासी ने हाल ही में अपने रेडियो पर खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह द्वारा कनाडा में फिरौती मांगने की खबर प्रसारित की थी। कनाडा में बासी के घर पर पहले भी हो चुका है हमला बता दें कि कनाडा में जोगिंदर बासी के घर पर पहले भी हमला हो चुका है। यह हमला सितंबर 2021 के महीने में हुआ था। आरोपियों ने बासी के घर के बाहर कई गोलियां चलाई थीं। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और ज़्यादातर अपने काम के लिए कनाडा में ही रहते हैं। वहीं बासी का पूरा परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
संगरूर में किसान से जहर खाया, मौत:परिवार बोला- डीएपी न मिलने से था परेशान, 5 लाख का लिया था कर्ज
संगरूर में किसान से जहर खाया, मौत:परिवार बोला- डीएपी न मिलने से था परेशान, 5 लाख का लिया था कर्ज संगरूर के नदामपुर गांव में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान जसविंदर सिंह (65) के रूप में हुई है। मृतक के बेटे जगतवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता ने कल शाम करीब 6 बजे उसके चाचा की मोटर पर जा कर कोई जहरीली दवा खा ली, जिससे वह वहीं पर गिर गए। जब उन्हें इलाज के लिए पटियाला ले जाया जा रहा था तो रास्ते में पिता जसविंदर सिंह की मौत हो गई। जगतवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता पर 5 लाख रुपए का कर्ज था और उनके पास केवल दो एकड़ जमीन है, जिससे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता था। उन्होंने बताया कि उनका धान दस दिनों से मंडियों में पड़ा है और उनके पिता पिछले कुछ दिनों से गेहूं की बुआई से संबंधित डीएपी न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। घर की तंगी के कारण उसके पिता ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार का सारा कर्ज माफ किया जाए और परिवार को अधिकतम मदद दी जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार का पालन-पोषण हो सके।
बहादुर के इंडस्ट्रियल एरिया और सदर्न बाईपास बनाने में तेजी लाने पर जोर
बहादुर के इंडस्ट्रियल एरिया और सदर्न बाईपास बनाने में तेजी लाने पर जोर भास्कर न्यूज|लुधियाना डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने कहा कि सिधवां नहर पर चार पुलों का काम 30 अप्रैल तक पूरा होगा। डीसी ने एनएचएआई को जालंधर-लुधियाना राजमार्ग पर तीन व्हीकल अंडरपास के लिए फिजिबिलिटी और अनुमान रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बुधवार को डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने एनएचएआई परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कामों की गति में तेजी लाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने भूमि के समय पर अधिग्रहण की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया, जिसके लिए भूमि मालिकों को मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है। बैठक में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, लुधियाना-रोपड़ हाईवे, लुधियाना-बठिंडा हाईवे, सिधवां नहर पर चार पुलों का निर्माण और जालंधर-लुधियाना हाईवे पर वाहन अंडरपास सहित विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई। एडीसी अमरजीत बैंस और एसडीएम सिमरदीप सिंह, करणदीप सिंह, डॉ. बीएस ढिल्लों, रजनीश शर्मा, जसलीन कौर, पूनमप्रीत कौर के साथ-साथ एनएचएआई के प्रतिनिधि प्रशांत महाजन और प्रियंका मीना ने जिले में प्रत्येक राजमार्ग परियोजना की प्रगति का आकलन किया। भास्कर न्यूज|लुधियाना राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने एनएचएआई के चेयरमैन से मुलाकात कर बहादुर के इंडस्ट्रियल एरिया, लुधियाना में वीयूपी, सदर्न बाईपास और कई एजेंडे के बारे में चर्चा की। सांसद अरोड़ा ने पंजाब में एनएचएआई परियोजनाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन संतोष कुमार यादव के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सांसद अरोड़ा ने लुधियाना-रूपनगर राजमार्ग को बहादुर के रोड से दाना मंडी तक जोड़ने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह 5 किलोमीटर का हिस्सा बहादुर के रोड के औद्योगिक क्षेत्र को एक नई जीवनरेखा प्रदान करेगा। चेयरमैन ने इस मुद्दे पर तत्काल फिजिबिलिटी और तकनीकी रिपोर्ट देने का दावा किया है। सांसद अरोड़ा ने चेयरमैन से कैलाश नगर, जस्सियां रोड और जालंधर बाईपास पर व्हीकल अंडरपास (वीयूपी) के निर्माण में तेजी लाने की बात कही। चेयरमैन ने तुरंत आरओ पंजाब विपनेश शर्मा से संपर्क किया और उन्हें प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। सांसद अरोड़ा ने लुधियाना में एनएच 44 को पार करते हुए ढंडारी रेलवे स्टेशन से वीयूपी के निर्माण का अनुरोध किया। इस पहल का उद्देश्य पास के औद्योगिक क्षेत्र से माल यातायात की भारी मात्रा का प्रबंधन करना और पैदल यात्रियों और अन्य यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाना है। चेयरमैन ने आरओ पंजाब के साथ इस मामले पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए। सांसद अरोड़ा ने एनएचएआई के सदर्न बाईपास के लिए अधिग्रहण के तहत 2.2 किलोमीटर के हिस्से (9.96 हेक्टेयर) का मुद्दा भी उठाया, जिसके लिए कब्जे का मामला लंबित है। चेयरमैन ने इस मामले में समाधान का आश्वासन दिया। चेयरमैन ने डीसी लुधियाना के साथ इस मामले पर चर्चा की और उन्हें आरओ एनएचएआई, पंजाब के साथ तौर-तरीकों पर काम करने के लिए कहा। उन्होंने समय पर भूमि कब्जे के महत्व पर जोर दिया। विशेष रूप से लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग में संबंधित अधिकारियों द्वारा मुआवजा वितरित किया गया है और संबंधित अधिकारियों को निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर पूरा करने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इन आवश्यक परियोजनाओं के सुचारू निष्पादन को सुविधाजनक बनाने के लिए भूमि संबंधी कुछ मुद्दों के तत्काल समाधान का आह्वान किया। डीसी जोरवाल ने सिधवां नहर पर चार पुलों के लिए जिम्मेदार निर्माण फर्म को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि परियोजना 30 अप्रैल तक पूरी हो जाए। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को जालंधर-लुधियाना बाइपास पर तीन प्रस्तावित वाहन अंडरपास (वीयूपी) के लिए फिजिबिलिटी और अनुमान रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस वीयूपी परियोजना का लक्ष्य यातायात को उल्लेखनीय रूप से कम करना है और भीड़भाड़ और सड़क सुरक्षा बढ़ाना है। डीसी ने दोहराया कि जिला प्रशासन चुनौतियों से निपटने और बुनियादी ढांचे के विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है।
पंजाब पुलिस में लोकसभा चुनाव के बाद बड़ा फेरबदल:28 अधिकारियों के तबादले, सड़क सुरक्षा फोर्स समेत 14 जिलों के SSP बदले
पंजाब पुलिस में लोकसभा चुनाव के बाद बड़ा फेरबदल:28 अधिकारियों के तबादले, सड़क सुरक्षा फोर्स समेत 14 जिलों के SSP बदले पंजाब सरकार ने लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 24 आईपीएस अधिकारियों और 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस दौरान सड़क सुरक्षा फाेर्स समेत 14 जिलों के SSP भी बदले गए हैं । कुछ रेंज अधिकारी भी बदले गए हैं। इन जिलों के एसएसपी बदले पंजाब सरकार ने उनमें मोहाली, पटियाला, बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, मोगा, मालेकोटला, पठानकोट, मुक्तसर, फरीदकोट, तरनतारन, बटाला, अमृतसर रूरल और जालंधर रूरल और सड़क सुरक्षा के SSP बदले हैं। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संदीप कुमार गर्ग को AIG इंटेलिजेंस पंजाब लगाया गया। अमनीत कौंडल SSP बठिंडा, वरुण शर्मा को AIG प्रोविजनिंग पंजाब के साथ ही सड़क सुरक्षा फाेर्स के SSP जिम्मेदारी दी गई है।, दीपक पारिख SSP मोहाली, भागीरथ SSP मानसा, गौरव तूरा SSP तरनतारन, अंकुर गुप्ता SSP मोगा, सोहेल कासिम SSP बठिंडा, प्रज्ञा जैन SSP फरीदकोट, तुषार गुप्ता SSP मुक्तसर साहिब।PPS अधिकारी गगन अजीत सिंह को SSP मालेरकोटला, दलजिंदर सिंह को SSP पकानकोट, हरकंवलप्रीत SSP जालंधर रूरल, वरिंदर पाल सिंह SSP फाजिल्का, नानक सिंह SSP पटियाला, दर्पण आहुल वालिया स्टाफ अफसर डीजीपी पंजाब, सिमरत कौर AIG सीआईआई पटियाला, अश्वनी गोडियाल AIG एचआरडी पंजाब लगाया गया। गुरमीत सिंह AIG एजीटीएफ तैनात सरकार ने गुरमीत सिंह भुल्लर को IG प्रोविजनिंग, राकेश कौशल DIG क्राइम पंजाब, नवीन सिंगला DIG जालंधर रेंज, हरजीत सिंह DIG विजिलेंस ब्यूरो, सतिंदर सिंह DIG बॉर्डर रेंज, हरमन वीर सिंह ज्वाइंट डायरेक्टर एमआएस पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लौर, अश्वनी कपूर DIG फरीदकोट, विवेकशील सोनी AIG पर्सोनल, , गुरमीत चौहान एआईजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगाया गया है। आदेश की कॉपी