‘आप लोगों से पिछली बार एक गलती हो गई थी’, अरविंद केजरीवाल ने लोगों के सामने हाथ जोड़कर क्या अपील की? ‘आप लोगों से पिछली बार एक गलती हो गई थी’, अरविंद केजरीवाल ने लोगों के सामने हाथ जोड़कर क्या अपील की? दिल्ली NCR ‘प्रियंका गांधी को खून की जरूरत होगी तो…’ वायनाड सांसद पर नगीना MP चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान
Related Posts
बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अरेस्ट:लेटर पैड पर शादी के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए, सौंपी थी अहम जिम्मेदारी
बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अरेस्ट:लेटर पैड पर शादी के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए, सौंपी थी अहम जिम्मेदारी बठिंडा के गांव कोटशमीर स्थित गुरुद्वारा साहिब के पूर्व ग्रंथी द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड पर फर्जी सार्टिफिकेट जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ग्रंथी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर हरप्रीत सिंह निवासी गांव कोटशमीर ने बताया कि आरोपित प्रगट सिंह निवासी गांव बदिआला जिला फतेहाबाद हरियाणा 13 जुलाई 2024 तक गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा में बतौर ग्रंथी तैनात था। जिसे गुरुद्वारा साहिब की लेटर पैड,मोहर और अन्य सामान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बठिंडा में करने लगा सेवा आरोपी ग्रंथी प्रगट सिंह बीती 17 जुलाई 2024 को गुरुद्वारा साहिब से अपनी ड्यूटी छोड़कर चला गया और अपने साथ गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड व मोहर अपने साथ लेकर चला गया। जिसके बाद आरोपी प्रगट सिंह बठिंडा के हंस नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने लगा। जहां पर वह गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा के लेटर पैड पर मोहर लगाकर शादी के सार्टिफिकेट बनाकर देने लगा। जिसका पता उन्हें चला और मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रगट सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुूरू कर दी है।
मुक्तसर में महिला की सोने की चूड़ियां गायब:अंधविश्वास के चक्कर में आरोपियों को दी; लालच के लिए पहले 100 रुपए दिए
मुक्तसर में महिला की सोने की चूड़ियां गायब:अंधविश्वास के चक्कर में आरोपियों को दी; लालच के लिए पहले 100 रुपए दिए मुक्तसर में आज दिन दहाडे 4 लोग ने एक बुजुर्ग महिला की सोने की चूड़ियां गायब कर वहां फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। 4 आरोपियों में एक महिला भी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी देखकर जांच शुरू कर दी। पीड़ित कृष्णा कुमारी ने बताया कि वह मंदिर से घर की ओर जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो अजनबी उनके पास आए और शीतला मंदिर के बारे में पूछने लगे। महिला ने उन्हें जवाब दिया कि वहां शीतला मंदिर नहीं, बल्कि महादेव मंदिर है। इसी बीच, एक अन्य बाइक पर सवार महिला और पुरुष वहां पहुंचे। उन दोनों ने बातचीत शुरू की और कहा कि जो लोग पहले मिले थे, वे महात्मा हैं और उनका मिलना एक शुभ संकेत है। यह सुनकर कृष्णा कुमारी भावुक हो गईं और उनकी बातों में उलझ गईं। इसके बाद चारों लोगों ने उसे झोली आगे करने को कहा। उन्होंने उसकी झोली में 100 रुपए और एक पत्थर जैसी वस्तु रख दी। उन्होंने कहा कि अगर वह सोना पहनती है तो उसे उतरवा कर दे दे। पहले तो महिला ने सोना उतारने से मना किया, लेकिन उनकी चालाकी बातों में फंसकर उसने अपनी सोने की चूड़ियां उतार दीं, जिनका वजन करीब ढाई तोले था और कीमत करीब 2 लाख रुपए है। चारों ठगों ने चूड़ियां एक रूमाल में बांधकर महिला को दी और कहा कि इसे घर जाकर ही खोलना। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि रास्ते में किसी से बात मत करना। कृष्णा कुमारी जब घर पहुंची और रूमाल खोला, तो उसमें से उसकी चूड़ियां नहीं थीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक रोड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
चुनाव नतीजों के बाद RRS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान, किसे दी नसीहत?
चुनाव नतीजों के बाद RRS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान, किसे दी नसीहत? <p style=”text-align: justify;”>लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि विरोधी की जगह प्रतिपक्ष कहना चाहिए. चुनाव सहमति बनाने की प्रक्रिया है. चुनाव के आवेश से मुक्त होकर देश के सामने उपस्थित समस्याओं पर विचार करना होगा. उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए नसीहत दी है.</p>