Delhi Election 2025: ‘आपने मेरे जैसे छोटे से आदमी को…’, दिल्ली चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

Delhi Election 2025: ‘आपने मेरे जैसे छोटे से आदमी को…’, दिल्ली चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

<p><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: </strong>दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें सुनने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा.</p>
<p>इस दैरान समर्थकों ने &lsquo;फिर लाएंगे केजरीवाल&rsquo; के जमकर नारे लगाए. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर झाड़ू का बटन दबाएं और अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा जारी रखें. अगर गलत बटन दब गया तो यह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी.<br /><br />आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई सरकार में महिलाओं को 2100 रुपये और पुजारियों को 1800 रुपए महीना मिलेगा. सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, छात्रों को फ्री बस यात्रा, युवाओं को रोजगार और साफ पानी भी मिलेगा.<br /><br /><strong>झुग्गी वाले बीजेपी से सावधान हो जाएं- अरविंद केजरीवाल</strong></p>
<p>दिल्ली में आधी सरकार बीजेपी की है. पिछले दस साल में बीजेपी ने एक भी काम किया हो तो बताए. ये लोग बस मुझे गाली दे रहे हैं. झुग्गी वाले बीजेपी से सावधान हो जाएं. गलती से गलत बटन दब गया तो बीजेपी झुग्गी की जमीनें उद्योगपतियों और बिल्डरों को दे देगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने मेरे जैसे छोटे से आदमी को 10 साल पहले दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी.<br /><br />उन्होंने कहा कि आपने पता नहीं मुझमें क्या देखा और दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया. हमने 10 साल से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर बहुत बड़े-बड़े काम किए हैं. इससे पहले पहले मंगलवार को कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए महावीर बसोया के लिए भी अरविंदर केजरीवाल खुश हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली चुनाव के बीच समर्थकों के साथ AAP में शामिल हुए समाजसेवी महावीर बसोया, क्या इस सीट पर मिलेगा फायद?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-social-worker-mahavir-basoya-joins-aap-with-supporters-in-presence-of-cm-atishi-mp-sanjay-singh-2867310″ target=”_self”>दिल्ली चुनाव के बीच समर्थकों के साथ AAP में शामिल हुए समाजसेवी महावीर बसोया, क्या इस सीट पर मिलेगा फायद?</a></strong></p> <p><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: </strong>दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें सुनने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा.</p>
<p>इस दैरान समर्थकों ने &lsquo;फिर लाएंगे केजरीवाल&rsquo; के जमकर नारे लगाए. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर झाड़ू का बटन दबाएं और अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा जारी रखें. अगर गलत बटन दब गया तो यह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी.<br /><br />आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई सरकार में महिलाओं को 2100 रुपये और पुजारियों को 1800 रुपए महीना मिलेगा. सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, छात्रों को फ्री बस यात्रा, युवाओं को रोजगार और साफ पानी भी मिलेगा.<br /><br /><strong>झुग्गी वाले बीजेपी से सावधान हो जाएं- अरविंद केजरीवाल</strong></p>
<p>दिल्ली में आधी सरकार बीजेपी की है. पिछले दस साल में बीजेपी ने एक भी काम किया हो तो बताए. ये लोग बस मुझे गाली दे रहे हैं. झुग्गी वाले बीजेपी से सावधान हो जाएं. गलती से गलत बटन दब गया तो बीजेपी झुग्गी की जमीनें उद्योगपतियों और बिल्डरों को दे देगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने मेरे जैसे छोटे से आदमी को 10 साल पहले दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी.<br /><br />उन्होंने कहा कि आपने पता नहीं मुझमें क्या देखा और दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया. हमने 10 साल से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर बहुत बड़े-बड़े काम किए हैं. इससे पहले पहले मंगलवार को कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए महावीर बसोया के लिए भी अरविंदर केजरीवाल खुश हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली चुनाव के बीच समर्थकों के साथ AAP में शामिल हुए समाजसेवी महावीर बसोया, क्या इस सीट पर मिलेगा फायद?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-social-worker-mahavir-basoya-joins-aap-with-supporters-in-presence-of-cm-atishi-mp-sanjay-singh-2867310″ target=”_self”>दिल्ली चुनाव के बीच समर्थकों के साथ AAP में शामिल हुए समाजसेवी महावीर बसोया, क्या इस सीट पर मिलेगा फायद?</a></strong></p>  दिल्ली NCR ‘प्रियंका गांधी को खून की जरूरत होगी तो…’ वायनाड सांसद पर नगीना MP चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान