<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> पंजाब में कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के पास ऐसा मंत्रालय था जो असल में था ही नहीं. पंजाब सरकार ने 21 फरवरी को अधिसूचना जारी की कि डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म अब नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री की सिफारिश पर अब जो मंत्रियों में विभागों का बंटवारा है उसमे बदलाव किया गया है और अब धालीवाल के पास एनआरआई मामलों का मंत्रालय ही है. मई 2023 में कैबिनेट पुनर्गठन में धालीवाल को डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स विभाग दिया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस पूरे मामले पर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. पंजाब में विपक्षी पार्टियां सरकार के काम काज पर सवाल उठा रही है कि जिस सरकार में मंत्री के पास ऐसा विभाग हो जो असल में है ही नहीं तो सरकार कैसे काम कर रही है ये हम समझ सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP ने दी क्या सफाई?</strong><br />हालांकि मुख्यमंत्री <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने इस मामले में पिछली सरकारों को दोषी ठहराया है. सीएम मान ने आज कहा कि ये पिछली सरकारों की गलतियां हैं क्योंकि ये ऐसा विभाग था जिसमें कभी कोई कर्मचारी लगाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा कि साथ ही मंत्री अमन अरोड़ा के पास जो विभाग है अब उसमें ही ये विभाग रखा गया है क्योंकि अमन अरोड़ा के विभाग और इस विभाग का काम लगभग एक जैसा ही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने बोला हमला</strong><br />वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस पर कहा, “जिस सरकार को यही पता नहीं है कि मंत्री के पास जो विभाग है वो असल में है ही नहीं तो हम सरकार के काम का अंदाजा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में सब कुछ भगवान भरोसे ही है. हालांकि इससे जनता सीधे तौर पर प्रभावित नहीं हो रही पर सरकार के काम पर तो सवाल उठते ही हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली बीजेपी?</strong><br />केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “वैसे तो आम आदमी पार्टी कई तरह के झूठ लोगों से बोलती है पर इस बार तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए गए हैं. मंत्री के पास ऐसा विभाग मुख्यमंत्री ने दे रखा था जो असले था ही नहीं तो इस सरकार से क्या अपेक्षा कर सकते हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>SAD ने क्या कहा?</strong><br />वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “मंत्री कुलदीप धालीवाल के पास जो विभाग था वो असल में था ही नहीं. क्या मंत्री को दो साल से पता नहीं चला कि ऐसा कोई विभाग नहीं है. उन्हें क्या पता नहीं चला कि इस विभाग की दो साल से कोई मीटिंग ही नहीं हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/Wn06YXw1O6I?si=2oBwYOcjzwUEXTgG” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पंजाब में सीएम मान बहाल करेगी 3381 ईटीटी टीचर्स, जल्द बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-cm-bhagwant-mann-directs-officials-to-recruit-3381-new-ett-reachers-in-state-2890078″ target=”_blank” rel=”noopener”>पंजाब में सीएम मान बहाल करेगी 3381 ईटीटी टीचर्स, जल्द बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> पंजाब में कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के पास ऐसा मंत्रालय था जो असल में था ही नहीं. पंजाब सरकार ने 21 फरवरी को अधिसूचना जारी की कि डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म अब नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री की सिफारिश पर अब जो मंत्रियों में विभागों का बंटवारा है उसमे बदलाव किया गया है और अब धालीवाल के पास एनआरआई मामलों का मंत्रालय ही है. मई 2023 में कैबिनेट पुनर्गठन में धालीवाल को डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स विभाग दिया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस पूरे मामले पर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. पंजाब में विपक्षी पार्टियां सरकार के काम काज पर सवाल उठा रही है कि जिस सरकार में मंत्री के पास ऐसा विभाग हो जो असल में है ही नहीं तो सरकार कैसे काम कर रही है ये हम समझ सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP ने दी क्या सफाई?</strong><br />हालांकि मुख्यमंत्री <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने इस मामले में पिछली सरकारों को दोषी ठहराया है. सीएम मान ने आज कहा कि ये पिछली सरकारों की गलतियां हैं क्योंकि ये ऐसा विभाग था जिसमें कभी कोई कर्मचारी लगाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा कि साथ ही मंत्री अमन अरोड़ा के पास जो विभाग है अब उसमें ही ये विभाग रखा गया है क्योंकि अमन अरोड़ा के विभाग और इस विभाग का काम लगभग एक जैसा ही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने बोला हमला</strong><br />वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस पर कहा, “जिस सरकार को यही पता नहीं है कि मंत्री के पास जो विभाग है वो असल में है ही नहीं तो हम सरकार के काम का अंदाजा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में सब कुछ भगवान भरोसे ही है. हालांकि इससे जनता सीधे तौर पर प्रभावित नहीं हो रही पर सरकार के काम पर तो सवाल उठते ही हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली बीजेपी?</strong><br />केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “वैसे तो आम आदमी पार्टी कई तरह के झूठ लोगों से बोलती है पर इस बार तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए गए हैं. मंत्री के पास ऐसा विभाग मुख्यमंत्री ने दे रखा था जो असले था ही नहीं तो इस सरकार से क्या अपेक्षा कर सकते हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>SAD ने क्या कहा?</strong><br />वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “मंत्री कुलदीप धालीवाल के पास जो विभाग था वो असल में था ही नहीं. क्या मंत्री को दो साल से पता नहीं चला कि ऐसा कोई विभाग नहीं है. उन्हें क्या पता नहीं चला कि इस विभाग की दो साल से कोई मीटिंग ही नहीं हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/Wn06YXw1O6I?si=2oBwYOcjzwUEXTgG” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पंजाब में सीएम मान बहाल करेगी 3381 ईटीटी टीचर्स, जल्द बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-cm-bhagwant-mann-directs-officials-to-recruit-3381-new-ett-reachers-in-state-2890078″ target=”_blank” rel=”noopener”>पंजाब में सीएम मान बहाल करेगी 3381 ईटीटी टीचर्स, जल्द बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र</a></strong></p> पंजाब Supaul News: कैसे होगा बिहार में शराबबंदी सफल? उत्पाद विभाग का क्लर्क नशे में गिरफ्तार, महिलाकर्मी से किया दुर्व्यवहार
पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ‘मंत्रालय’ पर हुआ सियासी बखेड़ा, जानें किस पार्टी ने क्या कहा?
