भोपाल में खेलते-खेलते खौलते तेल में गिरा दो साल का मासूम, इलाज के दौरान मौत

भोपाल में खेलते-खेलते खौलते तेल में गिरा दो साल का मासूम, इलाज के दौरान मौत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bhopal Child Death:</strong> भोपाल में बड़ा हादसा हो गया. एक समारोह में आए दो साल के मासूम की खौलते तेल में गिरने से मौत हो गई.मासूम अपने चाचा की सगाई समारोह में गया था. &nbsp;खेलते&ndash;खेलते वह गर्म तेल की कढ़ाई के पास पहुंच गया. बच्चे को बचाने के लिए पिता पहुंचते उससे पहले ही मासूम कढ़ाई में गिर गया. उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. यह मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है. मृतक बच्चे का नाम अक्षांश साहू (2) था.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhopal Child Death:</strong> भोपाल में बड़ा हादसा हो गया. एक समारोह में आए दो साल के मासूम की खौलते तेल में गिरने से मौत हो गई.मासूम अपने चाचा की सगाई समारोह में गया था. &nbsp;खेलते&ndash;खेलते वह गर्म तेल की कढ़ाई के पास पहुंच गया. बच्चे को बचाने के लिए पिता पहुंचते उससे पहले ही मासूम कढ़ाई में गिर गया. उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. यह मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है. मृतक बच्चे का नाम अक्षांश साहू (2) था.</p>  मध्य प्रदेश जामिया यूनिवर्सिटी की UPSC कोचिंग को लेकर याचिका पर दिल्ली HC की अहम टिप्पणी, सुनवाई के दौरान क्या कुछ हुआ?