नूंह में तस्करों ने 5 किमी दौड़ाया पंचर कैंटर:रिम से टायर निकला, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा; 8 मृत, 16 जिंदा गोवंश बरामद

नूंह में तस्करों ने 5 किमी दौड़ाया पंचर कैंटर:रिम से टायर निकला, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा; 8 मृत, 16 जिंदा गोवंश बरामद

हरियाणा के नूंह में पुलिस से बचने के लिए गौ तस्करों ने करीब 5 किलाेमीटर तक पंचर कैंटर दौड़ाया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो तस्करों को पकड़ लिया। कैंटर में ठूंस-ठूंस कर गोवंश को भरा गया था। जिसमें 8 मृत और 16 जिंदा गोवंश बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका सीआईए पुलिस टीम रात में गश्त के दौरान दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर गांव घाटा शमशाबाद के समीप मौजूद थी, उसी समय पुलिस को सूचना मिली कि गांव सालाहेड़ी का तारीफ और गांव पीपरोली का जफरू दोनों मिलकर गोकशी का धंधा करते हैं। आरोपी कैंटर गाड़ी में कुछ गोवंश को गोकशी के लिए दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे से होते हुए हरियाणा से राजस्थान लेकर जा रहें है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर नाकाबंदी कर आरोपियों का इंतजार किया । पुलिस को देख कैंटर की स्पीड बढ़ाई पुलिस के मुताबिक करीब 15 मिनट बाद तस्करों की कैंटर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो आरोपियों ने कैंटर की स्पीड बढ़ा दी और नाकेबंदी को तोड़ते हुए आगे निकल गए। इसके बाद पुलिस ने कैंटर की पीछे अपनी गाड़ी लगा दी और पीछा किया। कैंटर का आगे का टायर हुआ पंचर जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि जब पुलिस की टीम गौ तस्करों के कैंटर का पीछा कर रही थी, उसी दौरान कैंटर का अगला टायर किसी नुकीली चीज से पंचर हो गया। बावजूद उसके ड्राइवर तेज रफ्तार से लेकर भागता रहा। गाड़ी तेज भागने से टायर फट गया और रिम से अलग हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने कैंटर का टायर अलग होने के बाद केवल रिम पर करीब 5 किलोमीटर तक गाड़ी को दौड़ाया। लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और उनका पीछा करते रहे। घिरता देख कैंटर छोड़कर भागने लगे तस्कर जांच अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस की टीम आरोपियों का पीछा कर रही थी उसी दौरान आरोपियों ने अपने आप को घिरा हुआ महसूस किया। कई किलोमीटर गाड़ी भगाने ने बाद तस्करों ने गाड़ी को दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर गांव भाकडोजी के समीप ग्रीन बेल्ट में उतार दिया। इस दौरान दोनों तस्कर गाड़ी से कूदकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान तारीफ और जफरू के नाम से हुई। कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 24 गोवंश ​​​​​​​ जांच अधिकारी ने राम कुमार ने बताया कि जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें गोवंश जख्मी हालत में बेरहमी से ऊपर नीचे भरे हुए थे। जिन्हें टीम ने गाड़ी से बाहर निकाला । पुलिस के मुताबिक गाड़ी से कुल 24 गोवंश बरामद हुए। जिनमें से 8 गोवंश की मौत हो चुकी थी, जबकि 16 गोवंश जिंदा मिले। जिन्हें गौशाला भेत दिया गया है। फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने अज्ञात गाड़ी मालिक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पकड़े गए दोनों तस्करों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। हरियाणा के नूंह में पुलिस से बचने के लिए गौ तस्करों ने करीब 5 किलाेमीटर तक पंचर कैंटर दौड़ाया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो तस्करों को पकड़ लिया। कैंटर में ठूंस-ठूंस कर गोवंश को भरा गया था। जिसमें 8 मृत और 16 जिंदा गोवंश बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका सीआईए पुलिस टीम रात में गश्त के दौरान दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर गांव घाटा शमशाबाद के समीप मौजूद थी, उसी समय पुलिस को सूचना मिली कि गांव सालाहेड़ी का तारीफ और गांव पीपरोली का जफरू दोनों मिलकर गोकशी का धंधा करते हैं। आरोपी कैंटर गाड़ी में कुछ गोवंश को गोकशी के लिए दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे से होते हुए हरियाणा से राजस्थान लेकर जा रहें है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर नाकाबंदी कर आरोपियों का इंतजार किया । पुलिस को देख कैंटर की स्पीड बढ़ाई पुलिस के मुताबिक करीब 15 मिनट बाद तस्करों की कैंटर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो आरोपियों ने कैंटर की स्पीड बढ़ा दी और नाकेबंदी को तोड़ते हुए आगे निकल गए। इसके बाद पुलिस ने कैंटर की पीछे अपनी गाड़ी लगा दी और पीछा किया। कैंटर का आगे का टायर हुआ पंचर जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि जब पुलिस की टीम गौ तस्करों के कैंटर का पीछा कर रही थी, उसी दौरान कैंटर का अगला टायर किसी नुकीली चीज से पंचर हो गया। बावजूद उसके ड्राइवर तेज रफ्तार से लेकर भागता रहा। गाड़ी तेज भागने से टायर फट गया और रिम से अलग हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने कैंटर का टायर अलग होने के बाद केवल रिम पर करीब 5 किलोमीटर तक गाड़ी को दौड़ाया। लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और उनका पीछा करते रहे। घिरता देख कैंटर छोड़कर भागने लगे तस्कर जांच अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस की टीम आरोपियों का पीछा कर रही थी उसी दौरान आरोपियों ने अपने आप को घिरा हुआ महसूस किया। कई किलोमीटर गाड़ी भगाने ने बाद तस्करों ने गाड़ी को दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर गांव भाकडोजी के समीप ग्रीन बेल्ट में उतार दिया। इस दौरान दोनों तस्कर गाड़ी से कूदकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान तारीफ और जफरू के नाम से हुई। कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 24 गोवंश ​​​​​​​ जांच अधिकारी ने राम कुमार ने बताया कि जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें गोवंश जख्मी हालत में बेरहमी से ऊपर नीचे भरे हुए थे। जिन्हें टीम ने गाड़ी से बाहर निकाला । पुलिस के मुताबिक गाड़ी से कुल 24 गोवंश बरामद हुए। जिनमें से 8 गोवंश की मौत हो चुकी थी, जबकि 16 गोवंश जिंदा मिले। जिन्हें गौशाला भेत दिया गया है। फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने अज्ञात गाड़ी मालिक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पकड़े गए दोनों तस्करों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर