रेवाड़ी को मिली 5 इलेक्ट्रिक नई बसें:26 जनवरी को CM नायब सैनी करेंगे रवाना, किराया 10 रुपए से शुरू

रेवाड़ी को मिली 5 इलेक्ट्रिक नई बसें:26 जनवरी को CM नायब सैनी करेंगे रवाना, किराया 10 रुपए से शुरू

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सार्वजनिक परिवहन को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत पांच इलेक्ट्रिक बसें रेवाड़ी पहुंच गई हैं, जिन्हें 26 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेवाड़ी से एम्स तक का संचालन करेंगी ये 45 सीटर वातानुकूलित बसें मुख्य रूप से रेवाड़ी से धारूहेड़ा और भालखी माजरा स्थित निर्माणाधीन एम्स तक का संचालन करेंगी। साथ ही सर्कुलर रोड पर भी इनकी सेवाएं उपलब्ध होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए हर घंटे बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। किराया व्यवस्था के तहत 1 से 5 किलोमीटर तक का किराया 10 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसमें हर 3 किलोमीटर पर 5 रुपए की वृद्धि होगी। विशेष चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की रोडवेज महाप्रबंधक देवदत्त शर्मा के अनुसार बसों के सुचारु संचालन के लिए बस स्टैंड पर विशेष चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की गई है। यह पहला चरण है, क्योंकि जिले को कुल 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी हैं। शेष 45 बसों के आने के बाद पूरे जिले में विस्तृत रूट नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। यह पहल न केवल यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सार्वजनिक परिवहन को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत पांच इलेक्ट्रिक बसें रेवाड़ी पहुंच गई हैं, जिन्हें 26 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेवाड़ी से एम्स तक का संचालन करेंगी ये 45 सीटर वातानुकूलित बसें मुख्य रूप से रेवाड़ी से धारूहेड़ा और भालखी माजरा स्थित निर्माणाधीन एम्स तक का संचालन करेंगी। साथ ही सर्कुलर रोड पर भी इनकी सेवाएं उपलब्ध होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए हर घंटे बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। किराया व्यवस्था के तहत 1 से 5 किलोमीटर तक का किराया 10 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसमें हर 3 किलोमीटर पर 5 रुपए की वृद्धि होगी। विशेष चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की रोडवेज महाप्रबंधक देवदत्त शर्मा के अनुसार बसों के सुचारु संचालन के लिए बस स्टैंड पर विशेष चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की गई है। यह पहला चरण है, क्योंकि जिले को कुल 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी हैं। शेष 45 बसों के आने के बाद पूरे जिले में विस्तृत रूट नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। यह पहल न केवल यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर