लखनऊ में सड़क पर उतरी तोप:हेलीकॉप्टर ने बरसाए फूल; महिला कमांडो ने दिखाया शौर्य, 26 जनवरी परेड का फाइनल रिहर्सल

लखनऊ में सड़क पर उतरी तोप:हेलीकॉप्टर ने बरसाए फूल; महिला कमांडो ने दिखाया शौर्य, 26 जनवरी परेड का फाइनल रिहर्सल

लखनऊ की सड़कों पर हथियारों से लैस ATS के जवान, उनके आगे चल रही सेना की तोप, देशभक्ति गीतों पर नाचते-गाते स्टूडेंट और आसमान से फूलों की बारिश करता हेलीकॉप्टर। यह नजारा है 26 जनवरी की परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का। यह परेड चारबाग से शुरू होकर बर्लिंगटन चौराहा, विधानसभा होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाएगी। परेड में भारतीय सेना के शौर्य को प्रदर्शित किया जा रहा है। ATS के जवानों ने विधानसभा के सामने सलामी दी। परेड में सीनियर अधिकारी, सेना के जवान, पुलिस के जवान, स्कूल और कॉलेज के छात्र पूरे जोश के साथ शामिल हुए। ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की वजह से चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बाल विद्या मंदिर के आस-पास वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिंग्टन) की तरफ परेड अभ्यास के बाद ट्रैफिक खुला है। विधानसभा मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हजरतगंज चौराहे से निर्धारित समय के बाद ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष/ परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ खोला जाएगा। लखनऊ की सड़कों पर हथियारों से लैस ATS के जवान, उनके आगे चल रही सेना की तोप, देशभक्ति गीतों पर नाचते-गाते स्टूडेंट और आसमान से फूलों की बारिश करता हेलीकॉप्टर। यह नजारा है 26 जनवरी की परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का। यह परेड चारबाग से शुरू होकर बर्लिंगटन चौराहा, विधानसभा होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाएगी। परेड में भारतीय सेना के शौर्य को प्रदर्शित किया जा रहा है। ATS के जवानों ने विधानसभा के सामने सलामी दी। परेड में सीनियर अधिकारी, सेना के जवान, पुलिस के जवान, स्कूल और कॉलेज के छात्र पूरे जोश के साथ शामिल हुए। ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की वजह से चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बाल विद्या मंदिर के आस-पास वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिंग्टन) की तरफ परेड अभ्यास के बाद ट्रैफिक खुला है। विधानसभा मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हजरतगंज चौराहे से निर्धारित समय के बाद ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष/ परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ खोला जाएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर