<p style=”text-align: justify;”><strong>Liquor ban in MP:</strong> मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य के 17 धार्मिश शहरों में शराबबंद का ऐलान कर दिया है. माहेश्वर में चल रही कैबिनेट में शराबबंदी के फैसले पर मुहर लगी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Liquor ban in MP:</strong> मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य के 17 धार्मिश शहरों में शराबबंद का ऐलान कर दिया है. माहेश्वर में चल रही कैबिनेट में शराबबंदी के फैसले पर मुहर लगी है.</p> मध्य प्रदेश Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- ‘दिल्ली के विकास में AAP बड़ी बाधा’
Related Posts
लखनऊ में मोहन बागान के कप्तान सुमित राठी बोले:फुटबाल शुरू किया तो रिस्क था; अब भारतीय टीम में खेलना है सपना
लखनऊ में मोहन बागान के कप्तान सुमित राठी बोले:फुटबाल शुरू किया तो रिस्क था; अब भारतीय टीम में खेलना है सपना यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार मोहन बागान और ईस्ट बंगाल टीम के बीच में CM कप का मैच खेला गया। मोहन बागान की तरफ से इस मैच में टीम की कमान मुजफ्फरनगर के सुमित राठी ने संभाली, जो कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों में यूपी के रहने वाले इकलौते प्लेयर हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब फुटबॉल खेलने का डिसीजन लिया, उस समय पर रिस्क था, लेकिन अब खुश हूं। लोग मुझे देखकर फुटबॉल खेलना शुरू कर रहे हैं। वह कहते हैं परिवार मेरी सबसे बड़ी मजबूती है। जीवन के हर बैड टाइम में परिवार साथ खड़ा रहा। पढ़ें सुमित राठी से बातचीत। सवाल: पहली बार आप यूपी में आकर मैच खेल रहे हैं। कैसा एक्सपीरियंस रहा है?
जवाब: 14 साल से प्रोफेशनल फुटबाल खेल रहा हूं। 6 साल से मोहन बागान के साथ में खेल रहा हूं। पहली बार यूपी और लखनऊ में मैच खेलने का मौका मिला है। काफी अच्छा लग रहा है। यह मेरे और परिवार के लिए काफी गर्व की बात है। मुख्यमंत्री से इस मैच का आयोजन किया है। यूपी के फुटबॉल खिलाड़ियों और यूथ के लिए यह स्पेशल प्लेटफार्म है। जहां से वह कैरियर स्टार्ट कर सकते हैं। सवाल: आप मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं? फुटबाल खेलने का ख्याल कैसे आया आपको?
जवाब: फुटबॉल स्टार्ट करने का कारण यह रहा कि जब मैं यहां पर रोल मॉडल के तौर पर आऊंगा तो सभी को खुशी होगी। अब काफी लोग मुझे देखकर यूपी में फुटबॉल स्टार्ट कर रहे हैं। वह खेलना चाहते हैं। जब मैंने स्टार्ट किया था। तब एक रिस्क था कि मैं सफल हो भी सकता हूं या नहीं? लेकिन अब मैं खुश हूं, कि मैंने अपने और परिवार के लिए एक अच्छा निर्णय लिया था। सभी खुश हैं। सवाल: फुटबॉल खेलने की प्रेरणा कहां से मिली है?
जवाब: मेरी मजबूती मेरा परिवार है। जब मैंने परिवार में फुटबॉल खेलने की बात की थी, तो परिवार के सभी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया था। परिवार ने मुझे हर दिन पॉजिटिव फील कराया। इसके चलते मैंने कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझा है। जीत-हार के भी आती थी, लेकिन परिवार हर बार साथ रहा है। जीवन में अप्स एंड डाउन भी आया है, लेकिन कहने का मतलब यह है कि अगर परिवार साथ है, तो आप कोई भी खेल-खेल सकते हैं। सवाल: अपने करियर की जर्नी के बारे में बताइए?
जवाब: 2010 से डीएवी पब्लिक स्कूल से खेलना शुरू किया था। इसके बाद चंडीगढ़ फुटबॉल एकेडमी में खेला हूं। इसके साथ भारतीय टीम के अंडर-14 और 16 की टीम भी खेला हूं। सभी यूथ एकेडमी में खेला हूं। अभी जल्द में एशियन गेम्स में भी खेला हूं। सवाल: भविष्य में आप ने अपने लिए क्या चुनौती रखी है? बतौर खिलाड़ी क्या करना चाहते हैं?
जवाब: मैं किसान परिवार से आता हूं और जाट हूं। फुटबॉल खेलने का डिसीजन हार्ड डिसिजन होता है। लोग अब इंस्पायर हो रहे हैं। फुटबॉल देखना समझना शुरू कर रहे और मैच देख रहे हैं। अभी मैं हार्ड वर्क पर विश्वास कर रहा हूं। भविष्य में इंडिया टीम की तरफ से खेलना चाहता हूं। अभी इसी चुनौती पर काम रहा हूं। सवाल: क्या आप भारतीय टीम का हिस्सा रहें हैं?
जवाब: सितंबर 2023 में एशियन गेम्स में टीम इंडिया का हिस्सा रहा हूं। इसके साथ ही अंडर-23 में इंडिया टीम के साथ भी खेल चुका हूं। मोहन बागान में बतौर डिफेंडर खेलता हूं। मोहन बागान क्लब के साथ में जर्सी नंबर दो और अंडर 23 और एशियन गेम्स में जर्सी नंबर तीन के साथ में खेलता रहा हूं। इंडियन सुपर लीग 2019-2020 की चैंपियन टीम का वह हिस्सा रहा हूं। इसके साथ ही ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग’ भी चुना जा चुका हूं। पहला गोल दागने वाले सुहैल अहमद भट्ट बोले बच्चे होंगे मोटिवेट
मैच में पहला गोल दागने वाले सुहैल अहमद भट्ट ने कहा कि लखनऊ के खिलाड़ियों लिए यह बड़ा मौका था। लखनऊ के खिलाड़ी फुटबॉल को आगे लेकर जाएं। फैंस मोटिवेट होते रहें। हम थैंकफुल हैं, कि यह मैच यहां पर हुआ है। फैंस का क्रेज देखते बना। मैंने एक बच्चे को जर्सी दे दिया, ताकि वह मोटिवेट हो। खुद अपनी जर्सी किसी और को देने की सोचे। जर्सी देना बड़ी बात होती है। वहीं, मोहन बागान के असिस्टेंट कोच अभिषेक रोशन बोले फुटबॉल के विकास के लिए निश्चित तौर पर मोहन बागान की टीम यूपी को सहयोग देने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें मोहन बागान पेनाल्टी शूटआउट में जीता:मैच में दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर थीं; सीएम योगी ने बॉल को किक ऑफ किया लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच फुटबाल मैच खेला गया। मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया है। 90 मिनट के खेल में दोनों टीमें 1-1 गोल के बराबरी पर रहीं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच हार-जीत का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से किया गया। पढ़ें पूरी खबर…
वाराणसी में ओडिशा की महिला श्रद्धालु की मौत:होटल की लिफ्ट में गिरी मिली, नाक से आ रहा था खून
वाराणसी में ओडिशा की महिला श्रद्धालु की मौत:होटल की लिफ्ट में गिरी मिली, नाक से आ रहा था खून वाराणसी में दर्शन करने आयी ओडिशा की महिला श्रद्धालु की लिफ्ट में गिरने से मौत हो गई। दशाश्वमेध थाने की शीतला गली में स्थित गेस्ट हाउस गंगा दर्शनम में 14 अगस्त को वाराणसी पहुंची अहिल्या साहू (50) पूरे परिवार के साथ काशी पहुंची थीं और उन्हें सोमवार को वापस भुवनेश्वर निकलना था। परिजन महिला को घायल अवस्था में मंडलीय चिकित्सालय लेकर गए थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला घायल अवस्था में लिफ्ट में मिली थीं और उनके नाक से खून आ रहा था। 14 अगस्त को परिवार के 14 लोगों के साथ पहुंची थी काशी
मृत महिला अहिल्या साहू के बेटे साधीन साहू ने बताया- हर साल की तरह इस साल भी मां के साथ परिवार के सभी 14 सदस्य काशी और अयोध्या दर्शन के लिए 14 अगस्त को काशी पहुंचे थे। यहां सभी लोग गंगा दर्शनम गेस्ट हाउस में रुके थे। 16 अगस्त को सभी अयोध्या गए और 17 अगस्त को वहां से वापस आए। 19 अगस्त को जाना था भुवनेश्वर वापस
साधीन ने बताया- 19 अगस्त सोमवार को हमारी भुवनेश्वर के लिए ट्रेन थी। सभी लोग गेस्ट हाउस की थर्ड फ्लोर से नीचे आ गए थे। मां भी साथ थी। अचानक उनसे वाशरूम जाने की बात कही और फिर गेस्ट हाउस के अंदर चली गई। काफी देर तक वो नीचे नहीं आयी तो। हम सभी ने खोजबीन शुरू की लेकिन वो कहीं दिखी नहीं। लिफ्ट में पड़ी मिली, नाक से आ रहा था खून
इस दौरान लिफ्ट बंद थी और वह नीचे की ही तरफ थी। उसे खोलवाया गया। साधीन ने बताया – लिफ्ट में मां गिरी हुई मिली। उनकी नाक से खून आ रहा था और वो कह रही थीं की उन्हें अस्पताल ले चलो। इसपर उन्हें हम पहले गोदौलिया के एक अस्पताल ले गए। वहां गंभीर हाल देख उन्हें मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई।
Bihar News: ‘ …तो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे’, किशनगंज में पप्पू यादव का बड़ा बयान
Bihar News: ‘ …तो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे’, किशनगंज में पप्पू यादव का बड़ा बयान <p style=”text-align: justify;”>बिहार के किशनगंज पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो वो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटने वाली है. अगर बिहार के साथ भेदभाव खत्म नहीं हुआ तो हम लोग भी सीमांचल को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग आने वाले समय में कर सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में जलजमाव पर कही ये बात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बागडोगरा से पुर्णिया जाने के क्रम में लोकसभा सांसद पप्पू यादव शनिवार (29 जून) को किशनगंज पहुंचे, जहां बस स्टैंड के निकट कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली को बर्बाद करने मे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज दिल्ली में न तो पीने के लिए पानी मिल रहा है और हल्की बारिश में ही पूरी दिल्ली डूब जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’नीट के डायरेक्टर को बचाने की कोशिश'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पप्पू यादव ने बिहार में पुल गिरने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें बालू माफिया की भूमिका सबसे अधिक है, लेकिन इससे नीतीश बाबू को कोई मतलब नहीं है. वहीं नीट परीक्षा को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि सरकार पेपर लीक को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि नीट के डायरेक्टर को बचाने के लिए सीबीआई जांच शुरू की गई है, क्योंकि डायरेक्टर पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसद सांभवी चौधरी को दी ये सलाह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज की दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बार मजबूत विपक्ष है, जो इनकी तानाशाही के आगे नहीं झुकेगा. वही जेडीयू सांसद सांभवी चौधरी द्वारा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने पर कहा कि वो किसी की बेटी हैं, पहली बार सदन में आई हैं. इसीलिए उन्हें अभी पढ़ना लिखना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-leader-neeraj-kumar-on-leadership-of-2025-bihar-assembly-elections-before-jdu-national-executive-meeting-2726103″>Bihar Politics: ‘राजनीति नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है, स्वाभाविक है..’, नीरज कुमार ने बता दिया 2025 का चुनाव किसके नेतृत्व में होगा</a></strong></p>