<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को केंद्रीय गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> को क़ानून व्यवस्था समझाने की बात कही जिस पर यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान सामने आया है. संजय निषाद ने कहा कि व्यवस्था और सुरक्षा में दोनों अलग-अलग हैं. अगर व्यवस्था विफल है तो सरकार भी फेल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निषाद ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दुनिया को मालूम हैं व्यवस्था सरकार के हाथ में होती है और सुरक्षा दो तरह की है एक राज्य की एक केंद्र की. अगर व्यवस्था विफल है तो सरकार विफल है. जनता ये मानकर वोट देती है कि ये सरकार हमारी सुरक्षा करेगी. दिल्ली में पर्यावरण इतना दूषित हैं हम वहां चार महीने से अधिवेशन नहीं कर पा रहे हैं, यमुना कितनी गंदी है ये किसका काम है? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली से जनता कर देगी इन्हें साफ</strong><br />कैबिनेट मंत्री ने कहा जनता वोट इन्हें देगी और सफाई कौन गृहमंत्री करेंगे? अब जनता इनको साफ करेगी. इन्हें सत्ता से साफ करो अपने आप यमुना साफ हो जाएगी. अपराधी खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने क्या वादा किया था कि हम गरीबों के नेता है. हम घर नहीं बनाएंगे बड़ी गाड़ी नहीं लेंगे और बताओ कैसा टॉयलेट मिल रहा उनके घर में. क्या किया करोड़ों का घर बनाया. कथनी और करनी में अंतर हैं. आज जनता को सब पता है. जनता के पास पॉवर है, जनता पांच साल बाद उसका जवाब देती है. इस बार एनडीए ही दिल्ली में आएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी की बात वो पार्टी थी तब आम आदमी की बात होती थी अब तो केजरीवाल की बात है अब तक भ्रष्टाचार की बात हो गई कोई कितना मूर्ख बनाएगा लोगों को पांच साल दस साल उसके बाद तो जनता को भी समझ आ जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल दिल्ली में चुनाव प्रचार करने आए सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ की थी. उनके इस बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सीएम योगी से कहूंगा कि वो अमति शाह के साथ बेठकर उन्हें समझाएं कि क़ानून व्यवस्था कैसे काम करती है. उन्हें भी गाइड करें क्योंकि दिल्ली का कानून व्यवस्था खराब हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-maha-kumbh-5-year-old-bal-ram-is-giving-darshan-to-devotees-by-dressing-up-as-lord-ram-ann-2869542″><strong>महाकुंभ में आए बाल राम, 5 साल की उम्र में करते हैं बड़ी-बड़ी बातें, बुजुर्ग भी पैर छूकर लेते हैं आशीर्वाद</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को केंद्रीय गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> को क़ानून व्यवस्था समझाने की बात कही जिस पर यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान सामने आया है. संजय निषाद ने कहा कि व्यवस्था और सुरक्षा में दोनों अलग-अलग हैं. अगर व्यवस्था विफल है तो सरकार भी फेल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निषाद ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दुनिया को मालूम हैं व्यवस्था सरकार के हाथ में होती है और सुरक्षा दो तरह की है एक राज्य की एक केंद्र की. अगर व्यवस्था विफल है तो सरकार विफल है. जनता ये मानकर वोट देती है कि ये सरकार हमारी सुरक्षा करेगी. दिल्ली में पर्यावरण इतना दूषित हैं हम वहां चार महीने से अधिवेशन नहीं कर पा रहे हैं, यमुना कितनी गंदी है ये किसका काम है? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली से जनता कर देगी इन्हें साफ</strong><br />कैबिनेट मंत्री ने कहा जनता वोट इन्हें देगी और सफाई कौन गृहमंत्री करेंगे? अब जनता इनको साफ करेगी. इन्हें सत्ता से साफ करो अपने आप यमुना साफ हो जाएगी. अपराधी खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने क्या वादा किया था कि हम गरीबों के नेता है. हम घर नहीं बनाएंगे बड़ी गाड़ी नहीं लेंगे और बताओ कैसा टॉयलेट मिल रहा उनके घर में. क्या किया करोड़ों का घर बनाया. कथनी और करनी में अंतर हैं. आज जनता को सब पता है. जनता के पास पॉवर है, जनता पांच साल बाद उसका जवाब देती है. इस बार एनडीए ही दिल्ली में आएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी की बात वो पार्टी थी तब आम आदमी की बात होती थी अब तो केजरीवाल की बात है अब तक भ्रष्टाचार की बात हो गई कोई कितना मूर्ख बनाएगा लोगों को पांच साल दस साल उसके बाद तो जनता को भी समझ आ जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल दिल्ली में चुनाव प्रचार करने आए सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ की थी. उनके इस बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सीएम योगी से कहूंगा कि वो अमति शाह के साथ बेठकर उन्हें समझाएं कि क़ानून व्यवस्था कैसे काम करती है. उन्हें भी गाइड करें क्योंकि दिल्ली का कानून व्यवस्था खराब हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-maha-kumbh-5-year-old-bal-ram-is-giving-darshan-to-devotees-by-dressing-up-as-lord-ram-ann-2869542″><strong>महाकुंभ में आए बाल राम, 5 साल की उम्र में करते हैं बड़ी-बड़ी बातें, बुजुर्ग भी पैर छूकर लेते हैं आशीर्वाद</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर निशाना, BJP को बताया ‘संविधान विरोधी’
सीएम योगी पर अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद संजय निषाद का पलटवार, जानें- क्या कहा?
