अमृतसर | थाना अजनाला की पुलिस ने देसी पिस्तौल और रौंद के साथ एक को काबू किया हैं। डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान हरड़ कलां में शक के आधार पर बलविंदर सिंह उर्फ बब्बा निवासी बल्लड़वाल आबादी बाबा गम चक को रोक कर उसकी तलाशी की, तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक रौंद बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। एक अन्य केस में बार्डर से 540 ग्राम हेरोइन समेत दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह ने बताया कि थाना घरिंडा की पुलिस और बीएसएफ की ओर से अटारी के नजदीक बार्डर से दो नशा तस्करों को 540 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की हैं। आरोपियों का रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। वहीं आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी । अमृतसर | थाना अजनाला की पुलिस ने देसी पिस्तौल और रौंद के साथ एक को काबू किया हैं। डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान हरड़ कलां में शक के आधार पर बलविंदर सिंह उर्फ बब्बा निवासी बल्लड़वाल आबादी बाबा गम चक को रोक कर उसकी तलाशी की, तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक रौंद बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। एक अन्य केस में बार्डर से 540 ग्राम हेरोइन समेत दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह ने बताया कि थाना घरिंडा की पुलिस और बीएसएफ की ओर से अटारी के नजदीक बार्डर से दो नशा तस्करों को 540 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की हैं। आरोपियों का रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी। वहीं आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी । पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में आतंकवाद और नशा तस्करी पर DGP की मीटिंग:अधिकारियों से मिलकर नई स्ट्रेटजी बनाने पर चर्चा, पुलिस को अलर्ट रहने की हिदायत
पंजाब में आतंकवाद और नशा तस्करी पर DGP की मीटिंग:अधिकारियों से मिलकर नई स्ट्रेटजी बनाने पर चर्चा, पुलिस को अलर्ट रहने की हिदायत कठुआ में जम्मू पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव एक्शन में आ गए हैं। आज (शुक्रवार) उन्होंने पुलिस की विभिन्न विंगों के प्रमुखों और सभी जिलों के एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में एसटीएफ प्रमुख, स्पेशल डीजीपी आंतरिक सुरक्षा, स्पेशल डीजी कानून एवं सुरक्षा, सीपी, रेंज आईजी/डीआईजी और एसएसपी शामिल हुए। बैठक में संगठित अपराध, नशा तस्करी और आतंकवाद के खिलाफ रणनीति बनाई गई। उन्होंने अफसरों को साफ कर दिया है कि इन सब चीजों के खिलाफ पुलिस को अहम भूमिका निभानी होगी। साथ ही लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ उन्हें सतर्क भी रहना होगा। ताकि अपराधियों पर आसानी से काबू पाया जा सके। नशा तस्करों व गैंगस्टरों के बारे में दी रिपोर्ट राज्य सरकार नशा तस्करों व गैंगस्टरों के खिलाफ काफी सख्त है। CM भगवंत मान के साफ आदेश हैं कि नशा तस्करी करने वालों को पकड़कर तुरंत उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाए। ताकि नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा सकें। मीटिंग में सभी जिलों ने गत समय में अपनी कार्रवाईयों के बारे में जानकारी दी। साथ लोगों से जुड़ने के लिए चलाई जा रही मुहिमों के बारे में बताया। डीजीपी ने साफ किया है कि रोजाना 11 बजे से एक बजे तक एसएचओ से लेकर अधिकारी अपने आफिस में मौजूद रहेंगे। साथ ही लोगों को शिकायतों का पहल पहल के आधार पर निपटाया जाएगा।

‘लोहा कुट्ट’ में पुरूष-औरत के रिश्ते, पारिवारिक ताने-बाने, और प्यार-जुदाई का भावुक मंचन
‘लोहा कुट्ट’ में पुरूष-औरत के रिश्ते, पारिवारिक ताने-बाने, और प्यार-जुदाई का भावुक मंचन भास्कर न्यूज | अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ड्रामा क्लब और आवाज रंगमंच टोली की ओर से दशमेश ऑडिटोरियम में चल रहे 4 दिवसीय नाटक मेले के तीसरे दिन दर्शकों ने ‘लोहा कुट्ट’ नाटक का आनंद लिया। यह नाटक प्रसिद्ध लेखक बलवंत गर्गी की रचना है। मंच अमृतसर के कलाकारों ने इसे रंगमंच निर्देशक मंचप्रीत के निर्देशन में प्रस्तुत किया। नाटक में सामाजिक व्यवहारों को बेबाकी से दिखाया गया। कहानी एक लोहार काकू और उसकी पत्नी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। काकू लोहे को तोड़ना जानता है मगर पत्नी के मन की उलझनों को नहीं समझ पाता। पत्नी को यह बात जीवनभर खलती है। जब उसकी पहली मोहब्बत उसे बहकाने की कोशिश करती है, तो वह खुद से लड़ती है और बगावत के रास्ते पर चल पड़ती है। ‘लोहा कुट्ट’ में औरत-मर्द के रिश्ते, पारिवारिक ताने-बाने, जुदाई और प्रेम जैसे विषयों को खुलकर दिखाया गया। मंचप्रीत और उनकी टीम ने इस प्रस्तुति के जरिए नाटक के साथ पूरा इंसाफ किया और समाज को संदेश भी दिया। कार्यक्रम में बीएसएफ के डिप्टी कमांडर एस.बी. सागर मुख्य अतिथि रहे। कला प्रेमी सतवीर सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ. मनजिंदर सिंह ने कहा कि ‘लोहा कुट्ट’ बलवंत गर्गी की सबसे प्रसिद्ध रचना है। मंचप्रीत और उनकी टीम ने इसे शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। ड्रामा क्लब के कन्वीनर डॉ. सुनील कुमार ने आए हुए मेहमानों और दर्शकों का धन्यवाद किया। मंच अमृतसर की टीम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कनवल रंधेआ, मनप्रीत सिंह चड्ढा, डॉ. बलजीत कौर, डॉ. यूबी गिल, डॉ. गुरविंदर सिंह, करमजीत संधू, राजदीप कौर सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

अमृतपाल के साथी को बुलेटप्रूफ गाड़ी में लाई पुलिस, 4 दिन का रिमांड मिला
अमृतपाल के साथी को बुलेटप्रूफ गाड़ी में लाई पुलिस, 4 दिन का रिमांड मिला अमृतसर | असम की डिब्रूगढ़ जेल से सांसद अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत सिंह को लेकर अजनाला पुलिस वीरवार देर रात एयरपोर्ट पर पहुंची। आरोपी को पुलिस ने 15 फरवरी 2023 को थाना अजनाला पर हुए हमले के मामले में शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया है। हालांकि, अमृतपाल अभी डिब्रूगढ़ जेल में ही बंद है। पप्पलप्रीत को बुलेटप्रूफ गाड़ी में कोर्ट लाया गया था।