ट्रैफिक टीएसआई ने बच्चे को मारा तमाचा:टीएसआई की तरफ देखकर चिल्लाया बच्चा- भाइया मारा बहुत तेज है हमको

ट्रैफिक टीएसआई ने बच्चे को मारा तमाचा:टीएसआई की तरफ देखकर चिल्लाया बच्चा- भाइया मारा बहुत तेज है हमको

कानपुर की गुरुदेव टॉकीज चौराहा के पास एक ट्रैफिक टीएसआई की चाय की दुकान चलाने वाले से विवाद होने के तीन वीडियो सामने आए हैं। दो वीडियो में टीएसआई चाय की दुकान वाले को अपशब्द कह रहा है। वहीं तीसरे वीडियो में सात साल का मासूम कैमरे पर चिल्ला रहा है कि टीएसआई ने बहुत जोर से मारा है। डीसीपी ट्रैफिक ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। पहला वीडियो 1.50 मिनट का है जिसमें टीएसआई चाय वाले से कह रहा है कौन कहता है चौराहा लेते हैं देते हैं। प्रेम से बोलते हैं तो दिमाग खराब है। यहां मोटरसाइकिल खड़ी होती है। सड़क पर टीआई आता है देखता है। प्रतिदिन मुझे टोकता है। तुम लोगों के बात समझ नहीं आती है। तमाशा बनाकर रखा है। दूसरा वीडियो 23 सेकेंड का है। जिसमें चाय की दुकान चलाने वाला टीएसआई पर आरोप लगा रहा है कि बच्चे को उसने मार दिया। साथ ही धमकी दे रहा है कि दुकान बंद करा देंगे। चाय की दुकान चलाने वाला कहता है कि ठीक है बंद करवा दो दुकान खत्म करो तीसरा वीडियो 27 सेकेंड का है जिसमें सात साल का मासूम बच्चा रोते हुए कह रहा है भाइया देखो कितने जोर से मार दिया। इसने हमको गाल पर मारा है। मैं बैठा हुआ था कुछ नहीं कहा फिर भी मुझे मार दिया। एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने मामले में कहा कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक टीएसआई पर अभद्रता का आरोप लगा है। इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक जांच बैठा दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कानपुर की गुरुदेव टॉकीज चौराहा के पास एक ट्रैफिक टीएसआई की चाय की दुकान चलाने वाले से विवाद होने के तीन वीडियो सामने आए हैं। दो वीडियो में टीएसआई चाय की दुकान वाले को अपशब्द कह रहा है। वहीं तीसरे वीडियो में सात साल का मासूम कैमरे पर चिल्ला रहा है कि टीएसआई ने बहुत जोर से मारा है। डीसीपी ट्रैफिक ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। पहला वीडियो 1.50 मिनट का है जिसमें टीएसआई चाय वाले से कह रहा है कौन कहता है चौराहा लेते हैं देते हैं। प्रेम से बोलते हैं तो दिमाग खराब है। यहां मोटरसाइकिल खड़ी होती है। सड़क पर टीआई आता है देखता है। प्रतिदिन मुझे टोकता है। तुम लोगों के बात समझ नहीं आती है। तमाशा बनाकर रखा है। दूसरा वीडियो 23 सेकेंड का है। जिसमें चाय की दुकान चलाने वाला टीएसआई पर आरोप लगा रहा है कि बच्चे को उसने मार दिया। साथ ही धमकी दे रहा है कि दुकान बंद करा देंगे। चाय की दुकान चलाने वाला कहता है कि ठीक है बंद करवा दो दुकान खत्म करो तीसरा वीडियो 27 सेकेंड का है जिसमें सात साल का मासूम बच्चा रोते हुए कह रहा है भाइया देखो कितने जोर से मार दिया। इसने हमको गाल पर मारा है। मैं बैठा हुआ था कुछ नहीं कहा फिर भी मुझे मार दिया। एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने मामले में कहा कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक टीएसआई पर अभद्रता का आरोप लगा है। इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक जांच बैठा दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर