प्रयागराज महाकुंभ में मौनी स्नान से ठीक पहले मची भगदड़ में मौतों से शंकराचार्य, अखाड़े के साधु-संत दुखी हैं। दैनिक भास्कर ने उनसे बात की। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ को दुष्टों की नजर लग गई। श्री गोवर्धनपीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि व्यवस्था में विफलता तो थी। केवल घोषणा के बल पर आदमी नियंत्रित हो जाएगा, ऐसा सोचा गया। वीडियो में देखिए बड़े संत-महात्माओं ने भगदड़ को लेकर क्या कहा… प्रयागराज महाकुंभ में मौनी स्नान से ठीक पहले मची भगदड़ में मौतों से शंकराचार्य, अखाड़े के साधु-संत दुखी हैं। दैनिक भास्कर ने उनसे बात की। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ को दुष्टों की नजर लग गई। श्री गोवर्धनपीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि व्यवस्था में विफलता तो थी। केवल घोषणा के बल पर आदमी नियंत्रित हो जाएगा, ऐसा सोचा गया। वीडियो में देखिए बड़े संत-महात्माओं ने भगदड़ को लेकर क्या कहा… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कड़ाके की ठंड में आधी रात को तैयार होती है सर्दियों की यह खास मिठाई, खरीदने के लिए लगती है लाइन
कड़ाके की ठंड में आधी रात को तैयार होती है सर्दियों की यह खास मिठाई, खरीदने के लिए लगती है लाइन <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर अपने महल हवेलियों व किले की भव्यता और अपने स्वाद को लेकर देश दुनिया में अलग ही पहचान रखता है. जोधपुर के बारे में कहा जाता है. यहां की एक कहावत “खंडे और खावण खंडे” बहुत मशहूर है. खंडो का तात्पर्य पत्थरों की नगरी से है क्योंकि यहां पर सभी मकान पत्थरों के बने हुए हैं और खावण खंडों का तात्पर्य यहां के लोगों के जायके से है. आज आपको जोधपुर की एक खास मिठाई फीणी के बारे में बताने जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह मिठाई सिर्फ सर्दियों में आधी रात को ही बनती है और इसे सर्दियों में ही खाया जाता है. इसकी शुरुआत जोधपुर के एक मशहूर हलवाई पदम जी स्वीट वालों ने आज से 64 साल पहले की थी. हलवाई मोती सिंह राजपूरोहित ने बताया कि हमारे यहां पर फीणी बनाई जाती है. <br /><br /><strong>कई फ्लेवर में तैयार की जाती है फीणी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जोधपुर में फीणी बनाने का काम हमारे पूर्वजों ने शुरू किया था. जो लगातार चल रहा है. हम क्वालिटी में किसी भी तरह का कंप्रोमाइज नहीं करते हैं. यह मिठाई कड़ाके की सर्दी जब पड़ती है तब आधी रात को बनाए जाती है. इस मिठाई को कड़ाके की ठंड में मैदे और शुद्ध देसी घी से बनाई जाता है. यह इतनी स्वादिष्ट होती है. इसे दूध में मिलाकर या ऐसे ही खाया जा सकता है. हमारे यहां फीकी फीणी, मीठी फीणी, मावा फीणी, केसर फीणी, और भी कई फ्लेवर में तैयार की जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जोधपुर शहर की संकड़ी गलियों गुजर कर पदम जी हलवाई के फीणी के कारखाने में पहुंचते है जहां पर इस फीणी को बनाया जाता है. इस फीणी को कड़ाके की ठंड पड़ने के दौरान ही तैयार किया जाता है. इसका स्वाद ऐसा है कि जिसने भी एक बार इसका स्वाद चखा भले देश-विदेश में कहीं पर भी है. वो यह स्वाद भूल नहीं पता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की लगती है लाइन</strong><br /><br />दुकान पर फीणी की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की लाइन लगती है. फीणी खरीदने वालों से हमने पूछा कि आप लोग यहां से ही यह फीणी क्यों खरीदते हैं. वैसे तो शहर में सब जगह मिल रही हैं. ग्राहकों का कहना है कि इस दुकान के जैसा स्वाद कहीं पर भी नहीं है. यह पुराने हलवाई है इन्हक पूर्वजों ने ही फीणी का निर्माण किया था. जिसके चलते यह दुकान इतनी मशहूर है कि हमारे रिश्तेदार देश-विदेश में रहते हैं. वह भी हमसे फीणी की डिमांड करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान: 450 स्कूल बंद किए जाने पर सियासी बवाल! कांग्रेस का आरोप- ‘BJP शिक्षा को निजी हाथों में…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-450-schools-to-close-congress-claims-privatization-is-bjp-government-policy-2865317″ target=”_self”>राजस्थान: 450 स्कूल बंद किए जाने पर सियासी बवाल! कांग्रेस का आरोप- ‘BJP शिक्षा को निजी हाथों में…'</a></strong></p>
‘…पीठ में घोंपा लाल खंजर,’ AAP विधायक दिलीप पांडेय के चुनाव न लड़ने पर बीजेपी का कटाक्ष
‘…पीठ में घोंपा लाल खंजर,’ AAP विधायक दिलीप पांडेय के चुनाव न लड़ने पर बीजेपी का कटाक्ष <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News</strong>: दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय के चुनाव न लड़ने के ऐलान को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिलीप पांडेय की पीठ में लाल खंजर घोंपा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह लाल खंजर कोई और नहीं बल्कि सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के तौर पर दिलीप पांडेय की पीठ में घोंपा गया है, यही वजह है कि दिलीप पांडेय ने एक नपे तुले अंदाज में सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के आप में शामिल होने से एक घंटे पहले ही उन्होंने बड़े संतुलित शब्दों में आम आदमी पार्टी को बाय बाय कह दिया. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>.<a href=”https://twitter.com/dilipkpandey?ref_src=twsrc%5Etfw”>@dilipkpandey</a> भाई आपके जज्बे को सलाम — 12 साल आपने जिस आदमी का रात दिन साथ दिया जैसे ही आपको पता लगा की वही आदमी <a href=”https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ArvindKejriwal</a> आपकी पीठ में “लाल खंजर” (सुरेन्द्र पाल बिट्टू) घोंपने वाला है तो आपने एक घंटा पहले ही नपे तुले शब्दों में <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AamAadmiParty</a> की राजनीति को by bye कह… <a href=”https://t.co/smgrebeJOk”>https://t.co/smgrebeJOk</a> <a href=”https://t.co/mU8UkL6kJy”>pic.twitter.com/mU8UkL6kJy</a></p>
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) <a href=”https://twitter.com/praveenskapoor/status/1864960386253963616?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 6, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल दिलीप पांडेय ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी राय रखी तो अंत में उन्होंने अपनी आने वाली खिताब ‘गुलाबी’ खंजर के लोकार्पण का भी जिक्र किया जिसको लेकर अब बीजेपी लाल खंजर की बात कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि दिलीप पांडेय ने अभी पार्टी छोड़ने जैसी कोई बात नहीं की है बल्कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर काम करने की बात कही और उन्होंने केजरीवाल सरकार के द्वारा ग़रीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किए गए काम की सराहना भी की लेकिन बीजेपी लगातार मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने को मुद्दा बनाकर केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौजूदा जनप्रतिनिधियों के टिकट काटे जाने का सिलसिला तेजी के साथ भाजपा ने ही शुरू किया दिल्ली में चाहे वो नगर निगम में पार्षद का चुनाव हो या विधानसभा में विधायक का या फिर लोकसभा में सांसद का बीजेपी ने पिछले कई सालों से एंटी इन कम्वेंसी को ध्यान में रखकर मौजूदा जनप्रतिनिधियों के टिकट काटे हैं, जिसका लाभ भी बीजेपी को मिला है और अब इसी राह पर आप भी चलती हुई नजर आ रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली HC ने उमर खालिद की जमानत से जुड़ी दलीले सुनीं, 12 दिसंबर को फिर सुनवाई” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-sought-time-from-high-court-to-respond-to-submissions-in-umar-khalid-case-2837559″ target=”_self”>दिल्ली HC ने उमर खालिद की जमानत से जुड़ी दलीले सुनीं, 12 दिसंबर को फिर सुनवाई</a></strong></p>
सीएम धामी ने जूनियर अभियंताओं को दिए नियुक्ति पत्र, नवाचार और विकास का दिया निर्देश
सीएम धामी ने जूनियर अभियंताओं को दिए नियुक्ति पत्र, नवाचार और विकास का दिया निर्देश <p style=”text-align: justify;”><strong>Dehradun News:</strong> उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून में आयोजित एक विशेष नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2023 के तहत चयनित 1094 अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई और पंचायती राज विभाग के चयनित अभियंताओं को सम्मानित किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने कहा कि, “आप सभी नए युग के अभियंता हैं, और आपकी कार्यशैली में नवाचार अवश्य दिखना चाहिए.” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इन अभियंताओं का उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त अभियंताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं और उन्हें उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में उनकी सरकार ने 17,000 से अधिक सरकारी नौकरियों को पारदर्शी तरीके से देने का काम किया है. इसके साथ ही, सख्त नकलरोधी कानून लागू होने के बाद से परीक्षाएँ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से आयोजित की जा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”उत्तराखंड के विकास में अभियंताओं की भूमिका”</strong><br />मुख्यमंत्री ने नवाचार और आधुनिक तकनीक को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि “जहां भी आप जाएं, वहां आपकी कार्यशैली में नवाचार दिखना चाहिए.” उन्होंने कहा कि इन अभियंताओं की भूमिका उत्तराखंड को एक समृद्ध, सशक्त और विकसित राज्य बनाने में अत्यधिक महत्वपूर्ण होगी. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोक निर्माण, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई और पंचायती राज विभाग से चयनित अभियंताओं को शामिल किया गया. ये अभियंता राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने विभागों में कार्य करेंगे, और राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी अभियंताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि “आप लोग उत्तराखंड के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. आपके प्रयासों से राज्य में नए बुनियादी ढांचे का विकास होगा और प्रदेश की प्रगति में तेजी आएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerut-stf-arrested-the-person-who-provided-army-job-and-started-investigation-ann-2787845″><strong>मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ बना फर्जी हवलदार, 5 लाख रुपये में थमाता था नकली ज्वाइनिंग लेटर</strong></a></p>