लाहौल में पूर्व विधायक की पट्टिकाओं पर पोथी कालिख:कई इनोग्रेशन और फाउंडेशन स्टोन तोड़े; BJP ने DC-DSP को दी शिकायत, कार्रवाई की मांग

लाहौल में पूर्व विधायक की पट्टिकाओं पर पोथी कालिख:कई इनोग्रेशन और फाउंडेशन स्टोन तोड़े; BJP ने DC-DSP को दी शिकायत, कार्रवाई की मांग

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहोल स्पीति में कांग्रेस के पूर्व बागी विधायक रवि ठाकुर की उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ा जा रहा है। या फिर इन पट्टिकाओं पर कालिख पोथी जा रही है। इससे लाहौल स्पीति में सियासी माहौल गर्म हो गया है। भाजपा नेताओं ने DC लाहौल स्पीति और पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार, वीरवार रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने पूर्व कांग्रेस विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ा है। भाजपा जिलाध्यक्ष रिगजिन सेंफल हायरप्पा ने कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना से इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने कहा, त्रिलोकीनाथ बस अड्डे में कैफेटेरिया की शिलान्यास पट्टिका को भी तोड़ा गया है। DSP को दिए ज्ञापन में रवि की सुरक्षा की भी चिंता जताई भाजपा ने DSP केलांग राज कुमार को भी एक शिकायत पत्र सौंपा। इसमें पूर्व विधायक रवि ठाकुर की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई है। शिकायत में कहा गया कि उन पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। इस वजह से उन्हें केंद्र सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। ASP ने सभी थाना प्रभारी को दिए जांच के निर्देश ‌BJP की शिकायत के बाद ASP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को जांच के निर्देश दे दिए हैं। DSP केलांग ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहोल स्पीति में कांग्रेस के पूर्व बागी विधायक रवि ठाकुर की उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ा जा रहा है। या फिर इन पट्टिकाओं पर कालिख पोथी जा रही है। इससे लाहौल स्पीति में सियासी माहौल गर्म हो गया है। भाजपा नेताओं ने DC लाहौल स्पीति और पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार, वीरवार रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने पूर्व कांग्रेस विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ा है। भाजपा जिलाध्यक्ष रिगजिन सेंफल हायरप्पा ने कहा कि राजनीतिक द्वेष की भावना से इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने कहा, त्रिलोकीनाथ बस अड्डे में कैफेटेरिया की शिलान्यास पट्टिका को भी तोड़ा गया है। DSP को दिए ज्ञापन में रवि की सुरक्षा की भी चिंता जताई भाजपा ने DSP केलांग राज कुमार को भी एक शिकायत पत्र सौंपा। इसमें पूर्व विधायक रवि ठाकुर की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई है। शिकायत में कहा गया कि उन पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। इस वजह से उन्हें केंद्र सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। ASP ने सभी थाना प्रभारी को दिए जांच के निर्देश ‌BJP की शिकायत के बाद ASP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को जांच के निर्देश दे दिए हैं। DSP केलांग ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर