Bank Holidays February: फरवरी में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, प्लान बनाने से पहले जान लें हॉलिडे लिस्ट 

Bank Holidays February: फरवरी में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, प्लान बनाने से पहले जान लें हॉलिडे लिस्ट 

<p style=”text-align: justify;”><strong>February 2025 Bank Holidays:</strong> साल का दूसरा महीना फरवरी आज से शुरू हो गया. इस महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दी है. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है, जिनमें राज्य स्तरीय छुट्टियां भी शामिल हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बात करें दिल्ली में इस महीने में बैंक छुट्टियों की तो RBI की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार फरवरी 2025 में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुटियों के अलावा एकमात्र त्योहारी छुट्टी है. वहीं, 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा की गई है. इस तरह से इस महीने दिल्ली में 8 दिन बैंक रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो बैंक छुट्टियों को ध्यान में रख कर ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करें, नहीं तो समय की बर्बादी के साथ आपको मायूस होना पड़ सकता है. आइए, आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6 रेगुलर और 2 त्योहारी छुट्टी</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>2 फरवरी 2025 &nbsp;रविवार होने के कारण दिल्ली समेत देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.</li>
<li>5 फरवरी 2025 &nbsp;विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश.</li>
<li>8 फरवरी 2025 &nbsp;महीने के दूसरे शनिवार के कारण दिल्ली समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.</li>
<li>9 फरवरी 2025 &nbsp;रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.</li>
<li>16 फरवरी 2025 &nbsp;रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.</li>
<li>22 फरवरी 2025 &nbsp;महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंकों में अवकाश रहेगा.</li>
<li>23 फरवरी 2025 &nbsp;रविवार के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.</li>
<li>26 फरवरी 2025 &nbsp;<a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> त्योहार को लेकर बैंक में अवकाश रहेगा.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छुट्टियों के दिन ऐसे करें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस तरह से दिल्ली में इस महीने कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं. हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Election 2025: सुल्तानपुर माजरा सीट पर अब तक नहीं खिल सका कमल, क्या है यहां का सियासी समीकरण? ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-bjp-kamal-not-bloomed-in-sultanpur-mazra-seat-political-equation-ann-2875212″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Election 2025: सुल्तानपुर माजरा सीट पर अब तक नहीं खिल सका कमल, क्या है यहां का सियासी समीकरण?</a>&nbsp;</strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>February 2025 Bank Holidays:</strong> साल का दूसरा महीना फरवरी आज से शुरू हो गया. इस महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दी है. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है, जिनमें राज्य स्तरीय छुट्टियां भी शामिल हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बात करें दिल्ली में इस महीने में बैंक छुट्टियों की तो RBI की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार फरवरी 2025 में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुटियों के अलावा एकमात्र त्योहारी छुट्टी है. वहीं, 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा की गई है. इस तरह से इस महीने दिल्ली में 8 दिन बैंक रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो बैंक छुट्टियों को ध्यान में रख कर ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करें, नहीं तो समय की बर्बादी के साथ आपको मायूस होना पड़ सकता है. आइए, आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6 रेगुलर और 2 त्योहारी छुट्टी</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>2 फरवरी 2025 &nbsp;रविवार होने के कारण दिल्ली समेत देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.</li>
<li>5 फरवरी 2025 &nbsp;विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश.</li>
<li>8 फरवरी 2025 &nbsp;महीने के दूसरे शनिवार के कारण दिल्ली समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.</li>
<li>9 फरवरी 2025 &nbsp;रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.</li>
<li>16 फरवरी 2025 &nbsp;रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.</li>
<li>22 फरवरी 2025 &nbsp;महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंकों में अवकाश रहेगा.</li>
<li>23 फरवरी 2025 &nbsp;रविवार के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.</li>
<li>26 फरवरी 2025 &nbsp;<a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> त्योहार को लेकर बैंक में अवकाश रहेगा.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छुट्टियों के दिन ऐसे करें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस तरह से दिल्ली में इस महीने कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं. हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Election 2025: सुल्तानपुर माजरा सीट पर अब तक नहीं खिल सका कमल, क्या है यहां का सियासी समीकरण? ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-bjp-kamal-not-bloomed-in-sultanpur-mazra-seat-political-equation-ann-2875212″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Election 2025: सुल्तानपुर माजरा सीट पर अब तक नहीं खिल सका कमल, क्या है यहां का सियासी समीकरण?</a>&nbsp;</strong></p>  दिल्ली NCR दिल्ली चुनाव: AAP के कितने विधायक अब तक हुए बागी? पार्टी ने 23 का काटा था टिकट