करनाल नेशनल हाईवे पर दो गाड़ियों की भिड़त:नशे में धूत डिजायर चालक ने टाटा क्रव को मारी टक्कर, जन्मदीन मनाने जा रहा था परिवार हरियाणा के करनाल में रविवार देर रात को नेशनल हाइवे-44 पर दिल्ली नंबर की एक डिजायर गाड़ी ने टाटा क्रव को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। क्रव में सवार परिवार जन्मदिन मनाने के लिए जा रहा था। आरोप है कि डिजायर गाड़ी में सवार ड्राइवर नशे की हालत में था। आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसको मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली, और तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हाइवे से हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद टाटा क्रव लोहे की रेलिंग में फंसी हादसा इतना गंभीर था कि टाटा क्रव गाड़ी लोहे की रेलिंग से टकराकर उसमें फंस गई। गाड़ी के सभी एयरबैग्स खुल गए, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कार में डा. रजत, उसकी पत्नी, तीन साल की बेटी और भाई सुमित सवार था। कार में रजत और बेटी को चोटे आई है। सुमित ने बताया कि वे सीएचडी सिटी से ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रहे थे। यह खास दिन था, क्योंकि उनकी भाभी का जन्मदिन था। इसी दौरान आरोपी ड्राइवर ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी और फिर भागने की कोशिश की, लेकिन टक्कर मारते हुए फिर से दुर्घटना का शिकार हो गया। घायल बच्चे का चाचा बोला- आरोपी ड्राइवर नशे में था सुमित ने बताया कि इस हादसे में उनकी तीन साल की बेटी को चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा लिया गया है। बच्ची के चाचा ने आरोप लगाया कि आरोपी गाड़ी में शराब की बोतल भी मिली थी, जो यह साबित करती है कि ड्राइवर नशे में था। आरोपी ड्राइवर पुलिस हिरासत में है। पुलिस जांच अधिकारी ने किया हादसे का खुलासा मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी एसआई कर्मबीर ने जानकारी दी कि यह हादसा दादुपुर फ्लाईओवर के पास हुआ। हादसे में टाटा क्रव के ड्राइवर और बच्चे को चोटें आई हैं। एसआई ने बताया कि डिजायर गाड़ी के ड्राइवर पर नशे में ड्राइव करने का आरोप है, और पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है। मेडिकल जांच के बाद उससे पूछताछ की जाएगी और शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।